ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि?

 ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि?

आज के समय में ऑफलाइन स्टडी का प्रचलन कम होता होता जा रहा है अगर बात करें तो जब से करोना महामारी आई है लोगो को घर से जाना कम था तो उस समय घर पर ही बैठकर शिक्षा देना एक मात्र विकल्प हो गया था तभी से ऑनलाइन शिक्षा की प्रगति हुई तो आज काफ़ी बड़े स्तर पर पहुंच गई है|

आज के समय में चाहे स्कूल हो कॉलेज हो या अन्य पढ़ाई सभी में ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया को अपनाकर इसे अधिक उपयोग कर रहे है अगर बात करें तो ऑनलाइन शिक्षा जहा लाभ देती है वही कुछ हानि भी देती है तो आपको आज ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि की संपूर्ण जानकारी देने वाले तो आपको लेख को अंत एक पढ़ना जिससे आप सीखकर अपने जीवन में बदलाव पर पाए तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है|

लाभ-


ऑनलाइन पढ़ाई करने के कई सारे लाभ भी होते है जिससे हमारी पढ़ाई अच्छी होती है|


1- सुविधाजनक


ये काफ़ी सुविधाजनक होती है क्यूंकि आपको अपने घर पर ही शिक्षा प्राप्त हो जाती है कही जाना नहीं पड़ता है  जिससे समय व ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी नहीं होता है यहां पर आप एक क्लासरूम की तरह से ही बातचीत कर सकते  साथ में सवाल जवाब कर सकते है|


2- सस्ता


 ये ऑनलाइन तरीका ऑफलाइन तरीके से काफ़ी सस्ता होता है अगर बात करें ऑफलाइन की तो इसमें एक क्लासरूम की ज़रूरत होती है बेंच और कुर्सीयो की आवशयकता पडती है इसके आलावा लाइट और अन्य खर्चे होते है ये सब ऑनलाइन मै नहीं होता है केवल एक डिजिटल बोर्ड की आवशयकता होती है स्टूडेंट घर बैठे पढ़ाई कर सकता है तो इस कारण से ऑनलाइन काफ़ी सस्ता माध्यम है|


3- सुरक्षित


 अगर बात करें तो काफ़ी हद तक ऑनलाइन तरीका सुरक्षा भी प्रदान करता है क्यूंकि ऑफलाइन में आने जाने में यातायात के साधनों का प्रयोग करने के कारण कभी कभी दुर्घटना भी हो जाती है या अन्य तरह की लेट होने की सम्भावना जिससे बच्चो के माता पिता उनको ऑनलाइन पढ़ाने में ज़्यादा फोकस करते है|

4- लचीलापन


ऑनलाइन में समय की कोई पाबंदीं नहीं होती है स्टूडेंट जब चाहे अपनी पढ़ाई कर सकता है जिस समय भी चाहे साथ में टीचर भी स्वतंत्र रूप से बच्चों को पढ़ाने में योगदान करता है|कुछ स्टूडेंट जो ऑनलाइन कोर्स करते है तो जॉब के साथ ऑफलाइन कोर्स करना संभव नहीं है वही ऑनलाइन कोर्स स्टूडेंट को पढ़ाई में काफ़ी लचीलापन देता है जो काफ़ी स्कील को पैदा करने में सहायता करता है|
स्टूडेंट 

5- कम पेपर का प्रयोग


 जैसा की हम लोग सब जानते है ऑफलाइन तरीके में काफ़ी अधिक पेपर का इस्तेमाल किया जाता था चाहे वे स्टूडेंट की अटेंडेंस को नोट करना हो, या फिर अन्य कार्य जबकि ऑनलाइन में आप एक्सेल शीट के माध्यम से कंप्यूटर में इन सभी जानकारी को ऐड कर सकते है स्टूडेंट के नोट्स और सिलेबस आदि|पेपर कम इस्तेमाल होने से सीधे तौर पर हमारे पर्यावरण को लाभ हो रहा है जिसमे ऑनलाइन तरीका कभी लाभ पंहुचा रहा है|


6- आत्मविश्वास में बढ़ोतरी


 जब आप ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से आते है तो आपका संकोच डर निकलने लगता है आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है पढ़ाई में तो सहायता तो मिलती है साथ ही आप कैमरा की झिझक खुलने से आप यूट्यूब या अन्य माध्यम से जुड़कर भी वीडियो बनाकर लोगो की मदद सकते है|

7- ऑनलाइन टुयटर की उत्पत्ति


 जब से ऑनलाइन का जमाना आया है शिक्षा में टीचर ऑनलाइन tutor हो रहे है जिसमे वे अपनी क्षमता व योग्यता के अनुसार किसी भी विषय का चयन करके स्टूडेंट को पढ़ाते है आज इसका काफ़ी क्षेत्र काफ़ी विकसित हो रहा है यूट्यूब पर चैनल बनाकर भी लोग पढ़ाई करवा रहे है|

हानि -


• स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या


मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजट का अधिक प्रयोग सेहत को नुक्सान पंहुचाता है आँखों में रौशनी कम होना, सर दर्द की समस्या होना ये सब लगातार इनके साथ रहने से हो सकते है|

• मन भटकना


 मोबाइल को का इस्तेमाल हम काफ़ी पढ़ाई के लिए ऑनलाइन में करते है लेकिन कभी कभी हमारा मन अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम को देखने का होता है जिससे हमारा मन हटता है जो पढ़ाई को अवरुद्ध करती है|

• गर्दन में दर्द


 लगातार पढ़ाई करने से एक ध्यान लगाने के कारण हमारी गर्दन केवल पढ़ाई पर होती है जिससे कभी इसमें दर्द भी होने लगता है ये ऑनलाइन में नहीं होता है|

• तनाव व चिडचिड़ापन होना -ऑनलाइन पर अगर लगातार पढ़ाई करते है तो तनाव भी उत्पन्न होने लगता है साथ ही लगातार डिजिटल को देखना उस पर से लिखने से भी चिडचिड़ापन होता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- ऑनलाइन शिक्षा से क्या लाभ है?

उत्तर- ऑनलाइन तरीका आज के समय में वरदान है जो काफ़ी कार्यों में लाभदायक होता है ये समय बचाता है ये संसाधनो को कम करता है छात्रों का मनोबल व पढ़ने की इच्छा जगाता है| ये कंप्यूटर व टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ने में भी सहायता करता है जिससे बच्चे चाहे मज़बूरी में कंप्यूटर ना चाहते हुए भी सीख जाते है|

प्रश्न 2)- ऑनलाइन शिक्षा की हानि क्या है?

उत्तर- बच्चे मोबाइल को पढ़ाई में इस्तेमाल करते है परन्तु सोशल मीडिया या वीडियो गेम देखने का मन करता है तो ध्यान भटकने लगता है|

प्रश्न 3)- ऑनलाइन शिक्षा बेहतर क्यों है?

उत्तर- ये दूर बैठे दुनिया के किसी कोने में भी संभव है जिसमे आपको इंटरनेट की ही आवशयकता पडती है ये सस्ता और लचीला तरीका है जो शिक्षा का प्रसार बड़ा रहा है|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि क्या है अगर लाभ कि बात करें तो ये समय, बचाती है, सस्ता और सुविधा जनक है, ये पेपर के इस्तेमाल को कम करती है इसके आलावा इसकी हानि लगातार ऑनलाइन मोबाइल को चलाने से आँखों में जलन हो सकती है,सर दर्द कि समस्या होने लगती है, आदि अगर आपको लेख पसंद आये तो शेयर करना और प्रश्न हो तो कमेंट करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.