पर्स में पैसे टिकने के उपाय?
पर्स में पैसे टिकने के उपाय?
आज के समय में मेहगाई काफ़ी अधिक होने के कारण लोगो के पर्स में पैसा नहीं टिकता है अगर बात करें तो इसके नहीं होने के कई कारण होते है जैसे बेवजह किसी भी वस्तु को देखकर खरीद लेना या फिर आकर्षण वाली वस्तुओ व दिखावटी वस्तु को मार्किट में जाने पर ना चाहने पर भी घर खरीद कर ले आना भी पर्स में पैसे नहीं रुकते है|
इसके आलावा पर्स में अधिक कैश होना या क्रेडिट कार्ड होना भी आपके पर्स में पैसे को रुकने नहीं देने में काफ़ी हद तक उत्तरदायी है यदि आप भी पर्स में पैसे ना रहने पर चिंतित रहते है तो आज का लेख पर्स में पैसे टिकने के उपाय बताऊंगा यदि आपने बताये टिप्स को अच्छे से फ़ॉलो कर लिया तो आप भी पर्स में पैसे टिका पाएंगे|
ये समस्या आमतौर पर काफ़ी लोगो के साथ आती है जब वे मार्किट या अन्य स्थान पर कोई आवशयक वस्तु को खरीदने हेतु पर्स निकालते है तो पर्स में उतनी राशि नहीं होती जिससे उस वस्तु को ख़रीदा जा सके तो चलिए जानते है पैसे पर्स में कैसे रोके बिना किसी देरी के अंत तक पढ़ना और पसंद आये तो शेयर करना है|
1- पर्स में अधिक धन कैश रखना?
अक्सर लोग अपने पर्स में काफ़ी कैश रखते है क्यूंकि आज के समय में डिजिटल युग आ गया है फिर भी लोग इनसे आज भी दूर है खासकर गावों मे ऐसे में अधिक धन कैश के रूप में रखने के कारण भी हम कुछ भी आकर्षण चीज़ो को देखते ही खरीद लेते है क्यूंकि कैश रहता है आपको आवश्यकता के अनुसार ही कैश रखना चाहिए ये भी कारण पर्स में पैसे नहीं टिकने का|
2- पर्स के अंदर क्रेडिट कार्ड रखना?
आज के समय में लोग डिजिटल होते जा रहे है अधिकांश लोग आज के समय में कैश पर्स में रखना खतरे का संकेत मानते है क्यूंकि अधिक धन पर्स में रखने से चोरी का खतरा बढ़ता है|
वही अगर क्रेडिट कार्ड रखते है तो हम उधार चीज़े क्रेडिट कार्ड से खरीद लेते है तो आपका इसके उपाय के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए इसमें जितने पैसे आप बजट के अनुसार ही खरीदेंगे वही क्रेडिट कार्ड उधारी है एक निश्चित समय के लिए फिर नहीं पेमेंट करने per भारी ब्याज लगने की उम्मीद रहती है|
इन्हे भी पढ़े- स्टूडेंट पैसे कैसे कमा सकते है
3- पर्स में खुल्ले रूपए रखना?
आपको पर्स में अधिक खुल्ले 50, 100 रूपए 10 के नोट्स को नहीं रखना चाहिए क्यूंकि इससे पर्स में पैसे ये अधिक खर्च होते है तो आपको 500 का नोट रखने चाहिए han कुछ खुल्ले नोट रख सकते हो|
4- पर्स में सारे पैसे सामने दिखना?
अक्सर लोग पर्स के अंदर काफ़ी सारे पैसे पर्स में सामने दिखते है तो आपको कुछ पर्स में गुप्त धन भी रखना चाहिए ये भी बचत हेतु बेहतर है|
इन्हे भी पढ़े- रोजाना पैसे कमाने के तरीके
5- मार्किट जाने पर ध्यान दे?
आपको मार्किट में ज़रूरत के समय ही जाना चाहिए क्यूंकि बिना उद्देश्य के जाने पर भी खर्च निश्चित तौर पर होते ही है|
6- आकर्षण वाली चीज़ो से लगाव होना?
अक्सर लोग बाजार या अन्य जगह मॉल के अंदर जाकर तुरंत आकर्षण वाली चीज़ो को खरीद लेते है जिससे उनके पास भी पर्स में पैसे खत्म हो जाते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज मे बिजली बचत कैसे करें
7-हर वस्तु ब्रांडेड लेना?
वैसे तो कहावत है अपने सुनी होंगी मेहगा रोये एक बार सस्ता रोये बार बार ये कथन बिलकुल सही है परन्तु हर जगह टिक हो संभव नहीं है आपको अधिक ब्रांडेड चीज़ो को खरीदने से बचना है अपने बजट की नार्मल कीमत की चीज़े खरीदना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े- शेयर खरीदने के नियम
8- माल में शॉपिंग करना?
अगर आपको अपने पर्स में पैसे टिकाने है तो शोपिंग मॉल से शॉपिंग नहीं करना है एक नार्मल बाजार से खरीद सकते है मॉल में रखी चीज़े बाहरी बाजार से 10 गुना मॅहगी होती है|
9- ऑनलाइन शॉपिंग से दूर रहे है?
आज के समय में जहा एक ओर ऑनलाइन शॉपिंग सुविधाजनक हो गयीं है हम घर बैठे किसी भी वस्तु को ऑनलाइन आर्डर करके मगा सकते है ये आसान है लेकिन इसके काफ़ी नुक्सान भी है हम ऑफर आदि के चककर में ऑनलाइन शॉपिंग करते है जिससे पर्स मे पैसे नहीं टिकते है आप नार्मल शॉपिंग करनी चाहिये |
10- अपने बजट के अनुसार चीज़ो को ख़रीदे?
वैसे हर इंसान को अपने बजट के अनुसार ही चीज़ो को लेना चाहिए यदि ज़रूरत घर मे सिंगल डोर की है आप डबल डोर को ना ख़रीदे ये भी पर्स टिकने की समस्या करती है|
इन्हे भी पढ़े- मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए
11- मार्किट में बच्चो को ले जाना?
बच्चे मार्किट मे चले तो जाते है परन्तु वहा पहुँचकर काफ़ी सारी चीज़ो को लेने की जिद करते है इससे भी खर्चे बढ़ते है|
12- मार्किट में कार ले जाना?
आपको मार्किट जाने के लिए अपने व्यक्तिगत वाहन कार को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए इससे पेट्रोल तो खर्च होता है इसके आलावा अन्य खर्चे होते है|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- हाथ में पैसा नहीं रुकता क्या करें?
उत्तर-हाथ में पैसा नहीं रुकता तो आपको अपनी आवशयक्ताओ को ध्यान में रखकर ज़रूरत की चीज़ो को लेना चाहिए और पर्स में अधिक पैसा रखने से हम बेवजह दिखावटी वस्तुओ को खरीद लेते है जिससे भी पैसा नहीं रुकता है|
प्रश्न 2)- घर में पैसे की तंगी हो तो क्या करना चाहिए?
उत्तर-आपको अगर पैसे की समस्या a रही है तो अपनी सैलरी से बचत कुछ करनी चाहिए, बजट के अनुसार वस्तुओ को ख़रीदे, आकर्षण वाली वस्तुओ व दिखावटी वस्तु खरीदने से दूर ही रहे आदि|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि पर्स में पैसे टिकने के उपाय की चर्चा की है इसमें आपको विषय ध्यान रखना है क्रेडिट कार्ड से बचना है, आकर्षण व दिखावटी वाली चीज़ो से दूर रहे आदि|अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment