शेयर मार्किट क्या है इन हिंदी?

 शेयर मार्किट क्या है इन हिंदी?

आज के समय में काफ़ी लोगोँ को शेयर बाजार की अच्छी जानकारी नहीं है इस कारण से वे सही से निवेश करने से डरते है यदि आपके मन में ये इच्छा है कि मै शेयर मार्किट की जानकारी प्राप्त करू तो आप सही स्थान पर पहुंच चुके है|

 अगर देखे तो शेयर बाजार काफ़ी सम्भावनाओं से घिरा है जहा एक ओर लाभ अधिक देता है वही जोखिम का खतरा भी हर समय बना रहता है तो बिना जानकारी के शेयर मार्किट में निवेश करना आग मै हाथ डालने जैसा है|

शेयर मार्किट क्या है इन हिंदी

क्यूंकि कुछ मिनटो मै कम या अधूरी जानकारी के अभाव मै काफ़ी बड़ी पूंजी का लॉस हो जाता है टो आपको शेयर बाजार की सम्पूर्ण बेसिक जानकारी अवश्य होनी चाहिए टो आज के लेख इसका उत्तर आपका मिल जायेगा|

 यदि आप बिलकुल नाते हो आप सीखने के लिए उत्सुक है टो ये शेयर मार्किट beginner को भी काफ़ी अच्छी जानकारी देगा जिससे कोई भी नया व्यक्ति भी निवेश करते समय घबराएगा नहीं ओर कुछ इनकम पैदा करेगा तो बिना किसी देरी के जानते है शेयर मार्किट क्या है इन हिंदी तो पसंद आये तो शेयर करना|

शेयर मार्किट क्या है|share market kya hai|


ये शेयर बाजार एक मुख्य रूप से ऐसा बाजार है जहा पर NSE और BSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर कई लिस्टेड कंपनियों के शेयरो को ख़रीदा व बेचा जाता है वास्तव में शेयर मार्किट में एक आप आदमी भी निफ़्टी सेंसेक्स की टॉप मोस्ट कंपनियों में अपना निवेश करके शेयर होल्डर आसानी से बन सकता है इसी को शेयर कहते है|

यानि की बाजार का मतलब होता है एक ऐसा स्थान जहा पर किसी चीज को खरीद व बिक्री की प्रक्रिया संपन्न होती है ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार भी शेयरो की मार्किट है जहा काफ़ी सारी कंपनिया लिस्टेड होती है जो वे अपनी कंपनी के कुछ शेयर को बेचती है इच्छुक लोग इनके शेयर को खरीदने आते है जब शेयर बाजार तेज गति में होता है तो वह शेयर होल्डर उसको मुनाफे में बेच देता है लेकिन ये इतना सरल नहीं है जितना सुनने में लग रहा है जानकारी के बिना सब बेकार है|

दूसरे में यदि शेयर का प्राइस कम होता है तो उसको नुकसान का सामना भी करना पड़ता है वास्तव में शेयर की कीमतों में कम ज़्यादा होता रहता है ये नहीं की हर दिन कीमत एक रहेगी ये बाजार की कंडीशन पर निर्भर करता है क्या चल रहा है|

अगर देखे तो शेयर बाजार बाजार में लोग इसलिए ही आकर निवेश करते है ताकि फ्यूचर में उस शेयर का अच्छा रिटर्न मिल जाये और वे पैसा वाला हो जाये अगर देखे तो शेयर बाजार का समझना आसान काम नहीं है शेयर बाजार की बेसिक जानकारी को जानने के बाद ही और सेबी जो की इसको कण्ट्रोल करता है उसके कार्य के बारे में भी पता होना चाहिए कहने का मतलब है आपको शुरुआत में बेसिक जानकारियों की समझ होनी चाहिए|

नये लोग शेयर बाजार को समझना चाहते है तो ये example मदद करेगा वास्तव में शेयर बाजार को करने का पहला पहल क्या होनी चाहिए जिसको हम एक साधारण उदाहरण से जानते है|

उदाहरण के लिए --- आपने कोई कंपनी की शुरुआत या स्टार्टिंग की और ओर कुछ समय के पश्चात् कंपनी में काफ़ी तेजी से बढ़ोतरी हुई तो आप कंपनी को आगे ले जाना चाहते है उसके लिए 10 लाख रूपए की आवश्यकता है इतना पैसा उनके पास नहीं है कि ओर मित्र भी नहीं डे सकता है तो ऐसे स्थिति में आप क्या करोगे? अगर आपका सोचना लोन लेना सही रहेगा तो आप गलत है क्यूंकि पैक से इतनी कीमत का लोन लेने पर ब्याज की राशि भी काफ़ी होती है फिर हमारे सामने कौन सा विकल्प बचता है|

अब आपके पास सबसे अच्छा एक विकल्प है आप कंपनी को शेयर मार्किट में एक लिस्टिंग करवा लीजिये ओर अपनी शेयर जारी करवा डे जिससे लोग कंपनी में हिस्सेदारी के रूप में शेयर को ख़रीदे|

शेयर क्या होता है?


जा कोई व्यक्ति किसी कंपनी का शेयर खरीदता है तो वह उस कंपनी की हिस्सेदारी ले लेता है तो वह उस कंपनी की हिस्सेदारी ले लेता यानि लाभ होने पर उस व्यक्ति को लाभ मिलता है हानि होने पर उस व्यक्ति को हानि होती है|

आज के समय में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना आसान प्रक्रिया आप किसी भी ब्रोकर की सहायता से ऑनलाइन खरीद व बेच सकते है upstox ओर zerodha भी एक ब्रोकर ऐप होती है जहा पर आप अपना डिमेंट खाता खुलवा सकते है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- शेयर मार्किट में नुक्सान कैसे होता है?

उत्तर- कोई रिसर्च के बिना शेयर मार्किट में निवेश करता है आपका नुक्सान को कम करना है तो बाजार को सीखे, कंपनियों की फंडामेंटल ओर टेक्निकल रिसर्च करें ओर अंत में निवेश करें|

प्रश्न 2)- शेयर कब ख़रीदे व बेचे?

उत्तर- जब बाजार डरा हुआ हो ओर उस समय बेचना चाहिए जब बाजार में लालच पैदा हो|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि शेयर मार्किट क्या है इन हिंदी में आपको शेयर मार्किट क्या है,शेयर क्या है इसके बारे में जाना आदि|अगर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.