शेयर मार्किट कैसे सीखे|share market kaise sikhe?

 शेयर मार्किट कैसे सीखे?


आज के समय में लोग जल्दी पैसा कमाना चाहते है वे कई सारे इनकम स्रोत को तलश करते है जिससे वे जल्दी अमीर हो जाये तो क्या कोई तरीके है तो जवान है शेयर मार्किट है लेकिन देखे तो शेयर मार्किट प्रारम्भ से ही काफ़ी रिस्क बिज़नेस रहा है|


शेयर मार्किट कैसे सीखे

जिसमे पैसा तो काफ़ी है उतना ही नुक्सान भी है तो ऐसे में सही ज्ञान से इसको करना लाभ के बजाय हानि पंहुचा सकता है तो अगर आपका शेयर बाजार से मोटा और अच्छा पैसा कमाना है तो प्रॉपर ज्ञान होना चाहिए तो सवाल उठता है शेयर मार्किट कैसे सीखे, कहा से सीखे, साथ ही शेयर मार्किट में निपुण बनने में कितना समय लगता है क्या स्टॉक मार्किट को सीखने व करने के लिए कोई विशेष प्रकार की योग्यता व डिग्री की आवश्यकता पडती है या वैसे ही अनुभव मार्किट को देखकर सीख सकते है क्या ये सही है|

 यदि आपके अंदर पैसा कमाने का जूनून है और शेयर मार्किट के ज्ञान को नहीं रूप से जानना चाहता है तो ये लेख स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन शेयर मार्किट की जानकारी आपको देगा यदि आप इस आर्टिकल में बताई बाते सही से जानकर फॉलो कर लेते है तो आप शेयर मार्किट में लाभ कमा पाएंगे हानि से दूर रहेंगे बाजार में रणनीति इनको सीखकर ही आगे चलती बिना देरी के शुरुआत करते है|

शेयर मार्किट का काम कैसे सीखे?


वास्तव में शेयर मार्किट में लम्बे समय तक प्रॉफिट लेना है तो और ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट शब्द से प्यार करके सीखना होगा अगर बात करें तो शेयर  बाजार में कई रूप के कार्यों को किया जाता है जिसमे किसी विशेष प्रकार की डिग्री की ज़रूरत हो तो जो सामान्यतया हमको NSE और BSE एक्सचेंज देता है जिसके आधार पर आ अच्छा ज्ञान पा लेते है|

अगर बात करें तो कोई निवेशक किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने की पहल करता है तो उसको सर्वप्रथम एक डिमेंट खाता खुलवाना एक प्रथम महत्त्वपूर्ण कार्य करता है आप किसी ब्रोकर की सहायता से भी upstox और zerodha ऐप के ज़रिये भी अपना खाता खोल सकते है इन पर भरोसा कर सकते है यदि आप निवेश करके लाभ कमाना  और हानि कम करना चाहते है तो शेयर बाजार का ज्ञान अच्छे तरीके से सीखे नहीं तो आपका लगाया गया पैसा बेवजह डूब सकता है|


1- शेयर बाजार के बेसिक को क्लियर करें?


ये शेयर बाजार का सबसे मुख्य बात है जिसको सदैव ही याद व फॉलो करना ही चाहिए वैसे किसी भी कार्य में सफलता और लाभ कमाना है तो उसके बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से क्लियर करना ज़रूरी होता है|

 ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार में निपुण व पैसा कमाने के लिए बेसिक का जानना अति आवशयक है यदि आप अच्छे से अपने बेसिक को क्लियर सीखेंगे तो एक अच्छे निवेशक बन जायेगे जो कभी हानि की स्थिति में नहीं पहुंचेगा वास्तव में नये लोग इनसे दूर होते है -

इन बातो को जानना बेसिक क्लियर करता है जो बताई है -

• शेयर को खरीदने से पहले क्या देखे

• बाजार में कंपनी कितनी पुरानी है जिसमे आप निवेश की प्रक्रिया को करने जा रहे है|

• BSE और NSE के वर्किंग कांसेप्ट

• शेयर बाजार में सेबी का रोल क्या होता है

• ब्रोकर कौन होते है

• किसी शेयर की कीमत कब घटती और बढ़ती है

• शेयर बाजार की कार्य प्रणाली

• शेयर को किस ब्रोकर से लेना चाहिए


आपको सर्वप्रथम ऊपर बताई गयीं बातो को जानना चाहिए इनकी जानकारी के बिना निवेश करना आग में हाथ डालने के समान है अच्छे निवेशक इन कांसेप्ट को मानते है तभी वे लाभ कमा पाते है ये टिप्स शेयर बाजार में हर एक निवेशक को मजबूत बनाता है जो समय रहते सीख जाता है|

अंत में एक बात कहना चाहता हू कुछ लोग शेयर मार्किट को चकाचोध दुनिया के रूप में पैसा कमाने के इच्छुक होते है जिसके कारण वे शॉर्ट कट तरीके को अपनाते है और फेल हो जाते है अनुभवी लोगोँ का विचार है जो लोग शेयर बाजार में अमीर बने है उन्होंने एक समय रहते इन नियमों का पालन किया था और अतः वे सफल हुए|


2- फंडमेंटेल एनालिसीस को सीखे?


अगर आप शेयर बाजार को सही से जानना चाहते हो तो आपको शेयर मार्किट में फंडामेन्टल एनालिसीस को सीखना पड़ता है यदि आप एक निवेशक और शेयर बाजार में किसी शेयर को खरीदने जा रहे है तो आपको एक महत्वपूर्ण बात फंडामेंटल एनालिसीस को सीखना ही चाहिए फंडामेंटल एनालिसीस को आपको उसी कंडीशन में सीखते चाहिए|

 जब आप ट्रेडिंग ना करें आपको वास्तव में ट्रेडिंग करने के लिए टेक्निकल एनालिसीस की सम्पूर्ण जानकारी होनी आवशयक है बाद में चर्चा करेंगे चलिए लेख की ओर --

फंडामेंटल इन बातो को सीखाता है --

• फंडामेंटल एनालिसीस बताता है किसी कंपनी के पास मौजूदा कैश कितना है

• कंपनी के पास जो पैसा आ रहा है उसकी इनकम स्रोत क्या है कहा से है (बिज़नेस मॉडल की जानकारी)

• कंपनी की आर्थिक कंडीशन कितनी अच्छी है

• वे अपनी शेयर होल्डर को डिवीडेंड के रूप में देती है

• वे कंपनी का P/E अनुपात कितना होता है

• उस कंपनी पर कोई लोन तो नहीं है वे भविष्य में चुकाने की स्थिति में है या नहीं|

• कंपनी के निजी प्रोडक्ट की मांग भविष्य में होने वाली है यह भी इसी के अंतर्गत अंदर आता है|


जो कंपनी बाजार में काफ़ी नामी है जैसे मारुती उसके शेयर व फंडामेन्टल एनालिसीस ओर गशेयर हिस्ट्री को आसानी से जाना जा सकता है वही नयी कंपनी के फंडामेन्टल क्लियर नहीं होते है वे लाभ में है अथवा नहीं|


3- शेयर बाजार किताबों से ज्ञान ले?

किताबें हमारी अच्छी मित्र होती है ज्ञान को बढ़ाने में इसका विषय योगदान रहता है ठीक शेयर बाजार को सीखने में किताबें भूमिका निभाती है आप एक किताब काफ़ी लाभ देगी दा इंटेलीजेंट इन्वेस्टर जो काफ़ी अच्छी किताब है|


4- ऑनलाइन के कोर्स करें?


आज के समय में काफ़ी चीज़ो की जानकारी सीखने में ऑनलाइन काफ़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तो ऐसे में आप यदि शेयर मार्किट को आ अच्छे से सीखना चाहते है तो कोर्स से बेहतर कुछ नहीं है|

आप चाहे तो यूट्यूब में मौजूद मेंटोर से शेयर बाजार का कोर्स कर सकते है जो काफ़ी प्रभावशाली तरीके से कम समय में आपके बेसिक को क्लियर करके आपको एक अच्छा शेयर निवेशक बना सकते है|

5- आत्मविश्वास से सीखे शेयर मार्किट?


आपको सदैव धैर्य रखना होता है जब शेयर शेयर मार्किट सीखते है इसके आलावा आत्मविश्वास इसको पूर्ण करता है अगर आपके अंदर ये चीज है की में सीख लुगा तो वे चीज सरल लगने लगती है तो हमेशा अपने ऊपर आत्मविश्वास अवश्य रखे|

इन्हे भी पढ़े- बचत करने के उपाय 

6- सफल इन्वेस्टर ओर निवेशक को फॉलो करें?


आपको कई सारे ऑनलाइन निवेशक ओर इन्वेटर मिल जायेगे जिनसे आप सीख सकते है जिसमे से पुष्कर राज ठाकुर ओर घनश्याम टेक का नाम काफ़ी पॉपुलर है वे अपने यूट्यूब चैनल पर इन सबकी बाते करते है जिनसे काफ़ी लोगोँ को लाभ हो रहा है मै ये नहीं कहता हू आप इन लोगोँ को फॉलो करो ओर अच्छे लोगो को फॉलो करोगो तो आप अच्छे भविष्य के निवेशक बन पाओगे|

7- शेयर बाजार के नुक्सान को पहचाने?


शेयर बाजार नुकसान होना तो ठीक है लेकिन उस नुक्सान से आपको सीखना चाहिए क्यूंकि जब तक कमियों को नहीं सुधरोगे तब तक आप इसमें सफल नहीं होंगे जो व्यक्ति गिरता है ओर गिरने का कारण नहीं जानता वे कभी भी किसी क्षेत्र मै सफल नहीं हो पाता है तो नुक्सान को पहचाने ओर आगे आगे बेहतर कार्य करें|

8- ब्लॉग ओर यूट्यूब से सीखे?

ऑनलाइन क्षेत्र काफ़ी तेजी से प्रगति कर रहा है इसमें पैसे कमाने मै मार्ग भी खुलते जा रहे है जहा ब्लॉगिंग ओर यूट्यूब काफ़ी लोग की इनकम का मुख्य स्रोत बनता जा रहा है वही आप शेयर मार्किट को सीखने के लिए ब्लॉग ओर यूट्यूब का सहारा ले सकते है आपको यहां पर काफ़ी जानकारी मिलेगी|

9- कंपनी की रिसर्च करें ध्यानपूर्वक?


किसी भी कंपनी में हम जब कोई शेयर खरीदते है तो अच्छे से रिसर्च वा जानकारी प्राप्त नहीं करते है इस कारण से हानि उठानी पडती है वे कंपनी कितनी पुरानी है उस पर किसी प्रकार का कोई लोन या अन्य आर्थिक संकट तो नहीं है ओर भविष्य में उस कंपनी के प्रोडक्ट लोगोँ को कितना लाभ पंहुचायेंगे आदि बाते रिसर्च के अंतर्गत आती है|

10- टेक्निकल एनालिसीस को सीखने का प्रयास करें?


अगर बात करें तो ये कांसेप्ट ट्रेडिंग में होता है यदि आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग को सीखने के इच्छुक है तो आपका फंडमेंटेल एनालिसीस के बजाय आपको टेक्निकल एनालिसीस इन कामों को सीखना चाहिए जानकारों की माने तो टेक्निकल एनालिसीस इन कामों में काम आती है|

 यदि आप फ्यूचर ट्रेडिंग को कर रहे हो, स्विंग ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग करते है अगर देखे तो इसके अंतर्गत आपको कैंडलस्टिक, पैटर्न चार्ट मूवमेंट, स्टॉप लॉस अलग अलग प्रकार के इंडिक्टर्स की रणनीति को जानने में मदद मिलती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- शेयर मार्किट की शुरुआत कैसे करें?

उत्तर- आपको शेयर मार्किट की शुरुआत करने के लिए आपको सही तय रणनीति से कार्य करना आवशयक है एक अच्छा ऑनलाइन ब्रोकर चुने जो डिमेंट खाता खुलवाये, कंपनी के स्टॉक पर अच्छे से शोध करें, ओर भविष्य में कंपनी को देखे क्या इससे आगे लाभ होगा|

प्रश्न 2)- शेयर मार्किट सीखने में कितना समय लगता है

उत्तर- अगर बात करें 6 महीने से 1 साल के बीच में सीख सकते है जानकारी के साथ आपको अपनी भावनाओं पर भी काबू करना चाहिए क्यूंकि इसके कारण भी हानि हो सकती है|

प्रश्न 3)- शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?

उत्तर- शेयर खरीदते समय आपको सही समय का इंतजार करना चाहिए जब शेयर की कीमत ऊचाई पर हो आपको निवेश तभी अधिक करना चाहिए जब एक्स्ट्रा पैसा हो आपको स्टॉप लॉस को भी एक्टिव रखना चाहिए|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि शेयर मार्किट कैसे सीखे तो आपको कुछ बातो को जानना ही चाहिए जब भी शेयर बाजार में प्रवेश करते है जैसे अपने बेसिक को क्लियर करें, फंडामेंटल एनालेसीस करें, टेक्निकल एनालिसीस करें, शेयर मार्किट को किताबें पढ़े, यूट्यूब ओर ब्लॉग से जानकारी प्राप्त करते रहे, अच्छे  सफल लोगोँ को फॉलो करें जो इसमें अच्छा कार्य कर रहे हो, रिसर्च करें शेयर की इसके आलावा आपको जल्दबाज़ी से बचना है अगर शेयर बाजार में लंबी समय तक रहकर लाभ कमाना है क्यूंकि जानकार कहते है ज्ञान के साथ अपनी भावनाओं पर भी नियंत्रण करना आवशयक है क्यूंकि कुछ शेयर कम होने पर मनोबल को देते है ओर जल्दबाज़ी घबराकी शेयर नीच देते है लेकिन थोड़े ही पल में लाभ होता है वे पछताते है ओर हानि उठाते है तो आपको इनसे बचना है आदि|अच्छा लगा हो तो शेयर करना|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.