शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए |share market se paise kaise kamaye?

 शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए?


आज का समय डिजिटल दुनिया का हो चुका है पहले का जमाना नहीं हर कार्य लेन देन ऑफलाइन प्रक्रिया से हुआ करते थे कई सारे ऑनलाइन तरीके आ गए है पैसे कमाने के जो मुश्किल कह सकते है अगर नये है तो काफ़ी मोटा पैसा है|आज के समय में लोग अपनी इनकम का कुछ हिस्सा ऐसी जगह लगाना चाहते है जहा अधिक लाभ हो


शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए


 जी हाँ हम शेयर मार्किट कि बात कर रहे है आपने अक्सर सुना होगा शेयर कम अधिक हो रहे है इस कंपनी का शेयर डाउन हो गया है इसका बाद गया लोग करोड़पति बन रहे है तो अगर आप भी पैसा शेयर मार्किट से कमाने के बारे में जानना चाहते है और किसी ज्ञान के अभाव में कर नहीं पा रहे है तो आज का लेख आपके काफ़ी काम आएगा तो चलते है शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए पूरे विस्तार से लेख को अंत तक पढ़ना|

1- शेयर मार्किट क्या है|share market kya hai


वैसे शेयर मार्किट को हम दूसरे शब्दों में भी जानते है जिसे शेयर बाजार भी कहा जाता है ये वे स्थान होता है जहा पर बड़ी बड़ी कम्पनियों के शेयर बेचे व ख़रीदे जाते है यदि आप अपनी बुद्धि व धन से पैसे इन कंपनी में लगाते है|

कंपनी को जितना अधिक लाभ होगा उतना ही कंपनी का शेयर उछाल मारेगा लाभ होगा लेकिन उछाल के आलावा शेयर कीमत गिरती भी है|जिससे पैसा डूबता भी है लेकिन ये पैसा जानकारी कम होने या गलत कंपनी रिसर्च ना करने का परिणाम होता है तो तो आपको सोच समझकर इसमें कार्य शेयर खरीदना चाहिए|पहले अच्छे से समझ ले शेयर प्रणाली को फिर ही इसमें लेन देन कार्य करें|



शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाते है?


शेयर बाजार की बात करें तो तो तरह की कंपनी साधारणतया वर्क करती है जिसका णाम आपने कभी बिज़नेस न्यूज़ आ अख़बार में अवश्य सुना होगा पहला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज होती है और दूसरी कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज होती है अगर देखे तो दोनों अलग अलग शहरो में मौजूद है|

नेशनल का ऑफिस दिल्ली में है और बॉम्बे स्टॉक का ऑफिस मुंबई में है इन दोनों बाजार के खुलने का समय सुबह 9 बजे से है और शाम को बंद होने का 3:30 शाम को है ये हफ्ते के 5 दिन ओपन रहता है अगर आपको किसी कंपनी का शेयर खरीदना है तो आपको demat खाता खुलता है आप किसी भी ब्रोकर से इसको आसानी से खुलवा सकते है आज के समय में काफ़ी ऑनलाइन ऐप भी है जिसमे आप जाकर भी सीधे तौर पर अपना demat खाता खोल सकते है आप अपने अनुसार शेयर खरीद सकते है प्राइस जान सकते है|p

Demat खाते के फायदे?

आप demat खाता खोलने के बाद सीधे तौर पर आसानी से घर बैठे पैसे को लगा व निकाल सकते है बिना किसी समस्या के,आप इस बात को नजर भी रख सकते है किस कंपनी के शेयर प्राइस ऊपर जा रहे है किसके नहीं|

काफ़ी सारी ऑनलाइन ऐप जिसकी एड्स को देखते होंगे जो आपका demat खाता खुलवा देती है अगर आपकी इच्छा निवेश करने की है तो आप ऐसे में मन में चाहने पर जीरोधा पर अपना खाता खोल सकते है आप बड़ी सरलता से demat खाता को खोलकर शेयर खरीद सकते है|

मेरा विचार है कि आपका शेयर मार्किट में निवेश शेयर खरीदने से पूर्व मार्किट की अच्छी जानकारी को मालूम कर ले क्यूंकि कई तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की सम्भावना हो सकती है|

अधिकतर कई बार कई कंपनी फ्रॉड होती है जब आप इनके शेयर जाने अनजाने व जानकारी के अभाव में खरीद लेते है तो वे कंपनी भाग जाती है तो इससे आपका सारा पैसा डूब जाता है इसलिए कंपनी की जानकारी को अवश्य ले ले|

कंपनी की जांच कैसे करें 


• वे कंपनी शेयर मार्किट में 10 नंबर पर आती हो

• उसके शेयर आपके मित्र ने ख़रीदे हो

• उस कंपनी की पुरानी डिटेल को भी निकाल ले

ट्रेडिंग क्या होती है स्टॉक मार्किट में बताये?


अगर बात करें तो ट्रेडिंग का मतलब व्यापार होता है ये शेयर मार्किट का काफ़ी मशहूर शब्द है और अधिक बार आजकल प्रयोग भी हो रहा है लोग ट्रेडिंग कर रहे है|अगर साधारण भाषा में समझें तो ट्रेडिंग का अर्थ बम किसी वस्तु को केवल उस उद्देश्य से खरीदते है कि उसे आगे चलकर भविष्य में अच्छे लाभ में बेच देंगे|

ताकि उससे लाभ हो सके जो लोग पैसे को निवेशक करना की सोचते है और पैसा अधिक कमाना चाहते है तो उनका फोकस केवल ट्रेडिंग करने का होता है वैसे बिना जानकारी के ट्रेडिंग में हानि ही होगा तो ध्यान से करें जानकारी के बाद ही आगे बढ़े|


1- scaler trading

ये ऐसा ट्रेड होता है जिसमे कुछ घंटो में शेयर बेच दिए जाते है ये काफ़ी मुनाफे वाला होता है ये क्विक रीच स्कीम के अंतर्गत कार्य करता है इसकी समय सीमा बेचने की 5 से 10 मिनट ही होती है|अगर बात करें तो जिसमे जितना मनी इन्वेस्टमेंट होगा लाभ भी उतना ही होगा same चीज इस पर भी लागू होती है इसमें काफ़ी पैसा लगाया जाता है|

2- intraday trading 

आज के समय में intraday trading का प्रचलन खूब हो रहा है लोग जानकर वे एक दिन में 1 cr. तक कमा रहे है ये ट्रेडिंग केवल एक ही दिन के अंदर पूरी कर ली जाती है यानि intraday टtrading में स्टॉक को same day खरीदकर same day ही बेचा जाता है|

3- swing trading

ये swing trading ऊपर बताई दोनों से भिन्न है इसको बेचने की समय सीमा 1 दिन से लेकर हफ्ते और महीनों तक होती है निवेशक जो खरीद रहा है वे अपनी इच्छा से शेयर कीमत बढ़ने पर महीने के अंतराल पर बेच देता है इंतजार करता है उसको लाभ दिखने पर बेच देता है यही मार्किट कहती है|

अगर बात करें तो ये शेयर मार्किट अधिक लाभ देने वाला कार्य है जो लोग बिना जानकारी के अभाव में इसमें उतर जाते है और बिना सोचे समझें ट्रेडिंग करते है शेयर की वे उल्टे मुँह गिरते है इसलिए बिना जानकारी के मार्किट को समझकर ही ट्रेडिंग करें|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- शेयर मार्किट क्या है पूरी जानकारी हिंदी?

उत्तर- इसमें किसी कंपनी के शेयर को कोई खरीदता है लाभ के बदले समय आने पर लाभ दिखने पर बेचता है कई सारी कंपनी के शेयर होते है सबकी अपनी अपनी कीमत होती है मार्किट का उतार चढ़ाव समझने के बाद ही शेयर मार्किट को करना चाहिये|

प्रश्न 2)- शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?

उत्तर-आप ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से सीख सकते है और पेड कोर्स भी होते है, अपने जानकार मित्र से सीखे|

निष्कर्ष- CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए तो इसमें कमाने के लिए सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए कहा कब कौन सा शेयर खरीदना है बेचना है और अधिक लाभ के लालच में ना आये|आप पहले जानकारी ले समझें|अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.