स्प्लिट एसी के क्या फायदे है?
आज के समय में एसी के बिना गर्मियों में रह पाना नामुमकिन सा लगता है अगर घरेलू एसी की बात करें तो पहले के समय में केवल विंडो एसी ही आते थे जो खिड़की पर लगते थे धीरे धीरे समय बदले टेक्नोलॉजी व ज़रूरत ने एक स्प्लिट एसी को जन्म दिया जिसे आज के समय में विंडो एसी का सुधरा हुआ रूप भी कहते है अगर बात करें तो स्प्लिट एसी काफ़ी शांत ऑपरेशन एसी होता है|
इसमें दो भाग होते है इंडोर जो कमरे में लगता है उसको इंडोर यूनिट कहते है जो बाहर लगता है उसे आउटडोर यूनिट कहते है स्प्लिट एसी के वैसे कई फायदे होते है जिस कारण से लोग इसको अधिक पसंद कर रहे है जिसके कारण आज ये प्रचलन में विंडो एसी से ज़्यादा है स्प्लिट एसी घर की सुंदरता को बढ़ाता है, इसको शिफ्ट करना सरल है, कूलिंग अच्छी करता है,तो आपको आज के इस लेख स्प्लिट एसी के क्या फायदे है जानकारी मिलने वाली है तो बिना किसी देरी के चलते है|
Table of Contents
-------------------------------
1- ये शोर कम करता है
2- ये कम स्थान में इंस्टाल हो सकता है
3-इसमें गैस रिस्टोर हो सकती है
4- इसमें पढ़ाई अच्छी होती है
5- इसमें कूलिंग अधिक होती है
6- ये रूम को सुन्दर लुक देता है
7-इसको सर्विस आसान है
8-स्प्लिट एसी के क्या नुक्सान होते है
FAQ
CONCLUSION
1- ये शोर कम करता है
विंडो एसी की अपेक्षा स्प्लिट एसी काफ़ी कम शोर करता है क्यूंकि स्प्लिट एसी में आउटडोर यूनिट बाहरी छत पर लगाई जाती है जिसमे कंप्रेसर होता है वही शोर करता है इंडोर में केवल ब्लोवर मोटर होता है और कूलिंग कॉइल इस कारण से कम शोर करता है|
आज के समय में कम शोर करने के कारण इस एसी का अधिक प्रयोग हो रहा है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कितने साल तक चलता है
2- ये कम स्थान में इंस्टाल हो सकता है?
अगर किसी स्थान पर एसी लगाने का स्पेस नहीं है खिड़की नहीं है तो ऐसे में स्प्लिट एसी अच्छा विकल्प होता है|
3- इसमें गैस रिस्टोर हो सकती है?
स्प्लिट एसी का एक महत्वपूर्ण गुण होता है गैस को आउटडोर यूनिट में स्टोर स्टोर किया जा सकता है अगर एसी को आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना है तो आप आपकी गैस का नुक्सान नहीं होता है|
4- इसमें पढ़ाई अच्छी होती है?
स्प्लिट एसी में किसी प्रकार का शोर नहीं होता है इस कारण से जब एसी चलता है तो डिस्टर्ब ना होने के कारण बच्चे लम्बे समय तक पढ़ाई कर सकते है|
5- इसमें कूलिंग अधिक होती है?
विंडो एसी की अपेक्षा स्प्लिट एसी में कूलिंग अधिक होती है ये कुछ समय लेता है और काफ़ी लम्बे समय तक रूम को ठंडा रखता है|
6- ये रूम को सुन्दर लुक देता है?
अगर आपके घर में कोई विंडो नहीं है तो विंडो एसी ठीक नहीं रहता है क्यूंकि दीवार को फोड़कर एसी लगाना पड़ता है जिससे घर की सुंदरता कम होने लगती है जबकि स्प्लिट एसी इंडोर को कमरे में किसी भी स्थान पर लगा सकते है अगर आप बैडरूम में बिलकुल दीवार के सेंटर में लगाते है तो इससे घर में शोभा बढ़ती है|
7- इसको सर्विस आसान है?
स्प्लिट एसी को अगर सही स्थान पर इंस्टाल किया है जहा पर पहुंचना आसान है तो आप अकेले ही सर्विस कार्य कर सकते है आपको अधिक ऊचाई जगह पर नहीं लगना चाहिए|
8- स्प्लिट एसी के क्या नुक्सान होते है?
जहा एक ओर स्प्लिट एसी के कई सारे फायदे होते है वही नुक्सान भी होते है जो इस प्रकार से है ---
• ये विंडो एसी से मेहगा आता है
• स्प्लिट एसी में गैस लीकेज की समस्या अधिक होती है
• स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन चार्जेज अधिक होते है विंडो एसी की तुलना में|
• स्प्लिट एसी में वाटर लीकेज काफ़ी होती है
• स्प्लिट एसी में सर्विस इंडोर की आवशयक है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- स्प्लिट एसी लोग पसंद क्यों करता है?
उत्तर- स्प्लिट एसी कम शोर करता है, कही भी इंस्टाल हो सकता है, ये घर की सुंदरता बढ़ाता है|
प्रश्न 2)- स्प्लिट एसी कूलिंग प्रॉब्लम?
उत्तर- स्प्लिट एसी में कई सारी समस्याएं होती है अधिकतर लीकेज होती है क्यूंकि गलत इंस्टालेशन के कारण, कूलिंग कम होना क्यूंकि पाइपलाइन की दूरी अधिक करने से कूलिंग कम होती है|
प्रश्न 3)- स्प्लिट एसी कौन सी कंपनी का अच्छा है?
उत्तर-वैसे तो कई सारे कंपनी के स्प्लिट एसी आते है डाईकिन और हिताची आदि कुछ अच्छे ब्रांड है|
प्रश्न 4)- स्प्लिट एसी के फायदे?
उत्तर- स्प्लिट एसी शांत ऑपरेशन होता है|
प्रश्न 5)- स्प्लिट एसी की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर- स्प्लिट एसी की लाइफ रखरखाव लाइफ को बढ़ाता है|
ऐसी कोई समय सीमा नहीं है 15 साल भी कोई एसी चल रहे और 30 साल से भी|
प्रश्न 6)- स्प्लिट एसी पानी क्यों फेकता है?
उत्तर- स्प्लिट एसी पानी फेकने के कारण कारण होते है इंस्टालेशन ठीक ना होना, ड्रेन चॉक होना, सर्विस ना होना|
प्रश्न 7)- क्या स्प्लिट एसी को गैस चाहिए?
उत्तर- स्प्लिट एसी के आउटडोर में गैस रहती है जब नया एसी आता है अगर लीकेज होती है तो गैस की आवश्यकता पडती है|
प्रश्न 8)- स्प्लिट एसी की कूलिंग कैसे बढ़ाये?
उत्तर- स्प्लिट एसी की कूलिंग बढ़ाने में सर्विस सही समय पर करवाये, पाइपलाइन 5 मीटर रखे इससे अधिक होने पर कूलिंग की समस्या होती है|
प्रश्न 9)- एसी कितना चलाना चाहिए?
उत्तर- एसी आपको दिन में 8 घंटे से 15 घंटे चला सकते है लगातार चलाने से एसी में समस्या आ सकती है|
CONCLUSION
इस लेख आपको बताया कि स्प्लिट एसी के क्या फायदे है अगर बात करें तो ये शांत ऑपरेशन एसी होता है, घर में किसी भी तोड़फोड़ नहीं करना पड़ता है ये घर की सुंदरता बढ़ाता है अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment