व्यापार बढ़ाने के उपाय|vyapar badane ke upay?

 व्यापार बढ़ाने के उपाय|

आज के समय में लोग जॉब से ज़्यादा अपने व्यापार बढ़ाने वे उपाय को तलाश कर रहे जब से करोना का दौर समाप्त हुआ लोगो को अपने व्यापार पर अधिक भरोसा होने लगा है इनके आलावा अचानक से इंटरनेट क्रांति ने सभी को ऑनलाइन कमाने के तरीको को भी जगा दिया है|

व्यापार बढ़ाने के उपाय


 वैसे तो जॉब में लिमिटेशन होती है व्यापार में खुद मालिक होते है कितना भी कमा सकते है व्यापार में काफ़ी अनुशासन रखना होता है प्लानिंग करनी होती है साथ ही फाइनेंसियल प्लानिंग तो चलिए व्यापार बढ़ाने के उपाय को बताने जा रहे है लेख को अंत तक पढ़ना और पसंद आये तो शेयर करें|

1- मार्केटिंग प्लानिंग बनाये?


अगर आप कोई व्यापार शुरू कर रहे है तो आपको मार्केटिंग का प्लान करना चाहिए जिसमे आपको ऐसे स्थान को चुनना है जो ट्रांसपोर्ट व सेवा को अच्छे से बांधे रखे इसके आलावा मार्केटिंग में आपके बिज़नेस से सम्बंधित क्या नया चल रहा है क्या मांग में है तो इस प्लानिंग को करने से व्यापार बढ़ाने में सहायता मिलती है|


2- फाइनेंसियल प्लानिंग करें?

अगर आपके पास बिज़नेस प्लानिंग है तो दूसरा सबसे महत्वपूर्ण काम होता है उस व्यापार में लगने वाली पूंजी यानि की फाइनेंसियल प्लानिंग होनी चाहिए|आप कोई भी व्यापार शुरू करें तो 2 साल का बजट लेकर चले इससे आपको व्यापार को ज़माने में मदद मिलेगी|

 क्यूंकि कोई भी व्यापार में एक दाम से तरक्की नहीं होती है जमने में समय लगता है तो आवशयक है फाइनेंसियल रूप से आप मजबूत रहे जिससे आपको समस्या ना हो और परिवार भी पैसो की कमी से परेशान ना हो|

3- अपना लक्ष्य निर्धारित करें?

चाहे आप कोई भी कार्य शुरू करें तो अगर लक्ष्य निर्धारित नहीं है तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते है क्यूंकि लक्ष्य ही आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचाने का मार्ग दिखाता है कहा जाना है हाँ लक्ष्य में ये चीज आवशयक है जो व्यापाए कर रहे है आपकी उसमे रूचि है और जानकारी है तभी आप उस मन से कर पाएंगे और लक्ष्य तक पहुँचेगे|



जो व्यक्ति लक्ष्य के साथ नहीं चलता है वे व्यापार में कभी भी सफल नहीं होता है|

4- ह्यूमन रिसोॅर्सस?

व्यापार में आपको मैनेज करने के लिए एक सिस्टम चाहिए होता है जिसमे काफ़ी सारे कर्मचारी लेखा जोखा करने वाले लोग होते है जिसको साधारण रूप से ह्यूमन रिसोसेस भी कहते है ये एक महत्त्वपूर्ण कार्य होता है क्यूंकि व्यापार को करने व सफल बनाने में एक व्यक्ति भागीदारी नहीं निभाता है|

 बल्कि कई लोग मिलकर एक चैन सिस्टम के अनुसार अपनी जानकारी योग्यता के आधार पर रिजल्ट देते है जो एक व्यापार को प्रगति पर ले जाता है|


5-कॉम्पीटिटर्स को समझें?

जब भी को आप कोई व्यापार शुरुआत करते है तो सदैव अपने व्यापार से जुड़े सम्बंधित कॉम्पीटिरर्स को भी देखे वे क्या नया कर रहे है मार्किट में वे किन कमियों को कर रहे है|

 जो आप ना करें कई सारी गतिविधियों को ध्यान में रखना ही कॉम्पीटिटर्स का विश्लेण करना होता है अगर बात करू तो जो व्यक्ति व्यापार को बिना देखे समझें करता है|

 तो वे लम्बे समय तक व्यापार को चला नहीं पाता है इसलिए आपको सदैव अपने कॉम्पीटिटर्स को रिसर्च करते रहे और व्यापार को धीरे धीरे आगे लेकर जाये हर दिन नई चीज़ो को सीखे ऑनलाइन व न्यूज़ के माध्यम से जो व्यापार को बढ़ाने में काफ़ी मदद करती है|

6-- सोशल मीडिया में प्रचार करें?

आज के समय में सोशल मीडिया के केवल मनोरंजन का माध्यम ना रह ये पैसा  कमाने और बिज़नेस प्रमोशन को बढ़ाने में भी काफ़ी लोगो की सहायता कर रहा है अगर साधारण भाषा में समझें तो ऑफलाइन से काफ़ी चीज़े हट रही है|

 इसका परिवर्तन ऑनलाइन पर अधिक हो रहा है तो यदि आपका कोई बिज़नेस है तो आपको सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकदीन के माध्यम भी प्रचार कर सकते है ये काफ़ी तरह से पेड प्रमोशन के द्वारा होता है तो अगर आप भी व्यापार बढ़ाने के उपाय को देख रहे है तो ये काफ़ी असरदार तरीका है|

7- अपनी वेबसाइट बनाकर ग्रो करें?

आज के समय में हर किसी के पास अपनी वेबसाइट है चाहे वे व्यक्तिगत हो या ऑफिसियली तो ऐसे में ये व्यापार बढ़ाने में भी सहायता कर सकती है अगर आपकी कोई वेबसाइट है एक नई वेबसाइट को बनाने में काम खर्च आता है 2000 से 3000 में एक वेबसाइट तैयार हो जाती है|

आप अपने व्यापार से सम्बंधित कंटेंट पहले वेबसाइट पर डाले जब वेबसाइट बढ़ने लगे तो आप व्यापार व उससे सम्बंधित प्रोडक्ट को भी बेच सकते है और लोगो को भरोसा आपको पहले बनाना होगा ये भी काफ़ी अच्छा तरीका है|

 क्यूंकि आज के समय में ऑफकीने चीज़े काम हो रही है वही ऑनलाइन के माध्यम से आप वेबसाइट बनाकर काफ़ी लोगो तक पहुंच सकते है काम खर्च किये और घर बैठे  तो वेबसाइट अच्छा माध्यम है एक व्यापार को बढ़ाने के लिए|

8- यूट्यूब पर डेमो जानकारी दे

आज के समय में यूट्यूब से लोग काफ़ी पैसा कमा रहे है साथ में अपने व्यापार को बढ़ाने की कोशिश में है यदि आपका भी कोई व्यापार है और चाहते है जल्दी बढ़े तो यूट्यूब काफ़ी अच्छा आइडियाज है आपको एक चैनल बनाना होगा अपने व्यापार से जुडा वीडियो डालनी होंगी जैसे जैसे ग्रो होगा आप अपने व्यापार को प्रमोट कर सकते है जिससे लोग काफ़ी आएंगे|

9- समय का पालन करें?


किसी भी काम में सफलता पाने का मन्त्र होता है समय के हिसाब से चले बेकार में समय बर्बाद ना करें|

10- व्यवहार सही रखे?

आपका अच्छा आचरण ही आपके व्यापार को बढ़ाने में अधिक सहायता करता है यदि आपके पास ग्राहक आ रहे है आप उल्टा सीधे बात कर रहे हो ग्राहक को अच्छे से बात करें|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- दुकान में ग्राहक बढ़ाने के लिए क्या करें?

उत्तर-दुकान पर समय पर आये, साफ सफाई करें, अच्छे से बात चीत करें ग्राहक के साथ आदि|

प्रश्न 2)- दुकान ना चलने का क्या कारण?

उत्तर-किसी भी समय दुकान खोलना, काम सही ना करना, सर्विस पार्ट्स नहीं मिलना|

प्रश्न 3)- ग्राहक को आकर्षित कैसे करें?

उत्तर- दुकान में ग्राहक को आकर्षित करने के लिए कुछ सामान आकर्षक बाहर रखे जिससे ग्राहक दुकान के अंदर आये, ऑफर के बेनर को बनाये आदि|

निष्कर्ष-CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि व्यापार बढ़ाने के उपाय आपको समय का पालन करना चाहिए, फाइनेंसियल प्लान करें, लक्ष्य निर्धारित करें कितने सालो में बिज़नेस सफल करुगा आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.