यदि फ्रिज का डोर अगर रात में खुला रह जाये तो क्या होता है?
यदि फ्रिज का डोर अगऱ रात में खुला रह जाये तो क्या होता है?
आज फ्रिज कोई हम लोग घरों में खूब इस्तेमाल करते है ये खाने पीने की वस्तुओ कोई ख़राब होने से बचाता है ये बंद सिस्टम साइकिल के द्वारा ठंडक उत्पन्न करता है इसमें कंप्रेसर गैस को प्रेशर से पूरे भागो में पहुंचाकर ठंडक देना का कार्य करता है|
अगर फ्रिज में कूलिंग अच्छी चाहिए बर्फ समय पर जमे तो फ्रिज के दरवाहे को हमेशा बंद रखना चाहिए परन्तु घर में कभी कभी बच्चे खोलते बंद करते रहते है जिससे फ्रिज का तापमान तो बढ़ता ही है साथ ही इसमें रखे सामान भी देर से ठन्डे होने लगते है|
फ्रिज का डोर बार बार नहीं खोलना चाहिए वही कुछ लोग इसके खराब को जानने के साथ पूछते है क्या खराबी आ सकती है यदि फ्रिज का डोर अगर रात में खुला रह जाये तो क्या होता है तो इससे बिजली बिल बढ़ने लगता है इसके आलावा क्या क्या समस्याएं आने लगती है मरम्मत लागत बढ़ती है क्या इससे इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जायेगे तो बिना किसी देरी के चलते है और सीखते है|
1- फ्रिज का कंप्रेसर गर्म हो सकता है?
अगर आप रात में फ्रिज का डोर खुला छोड़ देते है तो कूलिंग कम होने के साथ साथ आपका कंप्रेसर भी गर्म होकर बंद हो सकता है इसके आलावा कई बार ऐसा देखा पाया गया है जिसमे अगर फ्रिज का डोर पूरी रात खुला छोड़ दिया था अगले दिन वे कंप्रेसर ख़राब हो गया है क्यूंकि अगर फ्रिज डोर खुला रहेगा तो फ्रिज का तापमान सही से नहीं बनेगा थरमोस्टेट कट नहीं करेगा साथ ही तापमान ना बनने से कंप्रेसर लगातार चलता रहेगा और ओवरहीट हो सकता है तो इस तरह डोर खोलना या गलती से खुल जाना कंप्रेसर को ख़राब करने के संकेत है|
कंप्रेसर वैसे ही मेहगा आता है तो आपको इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए ताकि मरम्मत लागत कम हो सके|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए
2- बिजली बिल में बढ़ोतरी हो सकती है?
फ्रिज का डोर खुला रहने पर तापमान प्राप्ति नहीं होती है जिसके कारण से फ्रिज लगातार चलता रहता है जिसके बिजली बिल बढ़ता है अगर आप चाहते है ये सब ठीक रहे तो डोर को बंद करें लॉक करें साथ में फ्रिज का कम तापमान 3 नंबर पर चलाये|
3- फ्रिज में बर्फ नहीं जमती है?
फ्रिज में बर्फ ज़माने में कंप्रेसर का जितना बड़ा योगदान होता है उतना ही बिजली आने का भी वही इसके आलावा भी एक कारण सामने निकलकर आया जो डोर खुला रहना होता है इससे भी बर्फ नहीं जमती है कारण जितनी कूलिंग फ्रिज में बनती है वे बाहर भी निकल जाती है आपको फ्रिज दरवाजे को चेक करके लॉक भी कर देना चाहिए|
4- फ्रिज में रखा खाना ख़राब हो सकता है?
फ्रिज में डोर अगर खुला रह जाता है तो इससे फ्रिज में रखा खाना जल्दी ख़राब हो सकता है ख़ासकर अगर फ्रिज में आइस क्रीम रखी हुई है तो ये जल्दी ही पिघल जाएगी तो आपको फ्रिज के डोर को चेक कर लेना है|
इन्हे भी पढ़े-फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है क्या करें
5- फ्रिज का डोर सही से बंद नहीं होता है?
फ्रिज पुराने हो जाने पर फ्रिज में जंग लगने जैसी समस्याएं आने लगती है जिसके परिणामस्वरुप फ्रिज का दरवाजा ठीक से नहीं लगता है जिस कारण से फ्रिज में बर्फ देरी से जमने की समस्या के साथ बिजली की यूनिटो में भी वृद्धि होती है|अगर अपने फ्रिज को बंद करा है अगर वे खुला रह गया है टो फ्रिज के डोर को चेक करवाये मरम्मत करवाये|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज की बर्फ कैसे हटाए
6- मेरे पुराने फ्रिज का डोर नहीं लग रहा है क्या करें?
आपको सर्वप्रथम डोर ना लगने के कारण को ढूढ़ना चाहिए किसी मैकेनिक को दिखाने से पहले कही इसको गैसकेट गन्दी टो नहीं हो गई है अक्सर हम लोग गैसकेट को समय पर साफ नहीं करते है जिसके कारण से गैसकेट में मिट्टी भर जाती है समय बढ़ने पर डोर अच्छे से बंद नहीं होता है|
इसके समाधान के लिए आपको फ्रिज को बंद करना है पावर से इसके बाद गैसकेट को निकालकर साफ करना है आजकल के फ्रिज में गैसकेट रिमूवेबल टाइप आ रही है आप बड़े आसानी से साफ करके फिट कर सकते है|
इसके बाद भी अगर गैसकेट सही से नहीं चिपक रही है टो समस्या आप खुद ना करें फ्रिज बंद करके किसी अच्छे फ्रिज मैकेनिक से चेक करवाये व ठीक करवाये अगर थोड़ी कमी होंगी टो वे सेटिंग कर देगा डोर की कम खर्चा आता है 400 से 80 रूपए मन लीजिये अगर ऐसी समस्या आती है डोर बंद नहीं हो रहा है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- फ्रिज का दरवाजा 2 घटे खुला रहने से क्या होता है?
उत्तर-फ्रिज का दरवाजा वैसे टो हमेशा बंद ही रहना चाहिए जिससे कूलिंग अच्छी हो बर्फ जल्दी जाम जाये यदि किसी कारण या कमी से फ्रिज का दरवाजा 2 घंटे खुला रहता है टो कूलिंग वा बर्फ देरी से जमेगी इसके आलावा कंप्रेसर ओवरहीट हो जायेगा काफ़ी अधिक इसके आलावा बिजली यूनिट मे भी बढ़ोतरी आ सकती है|
प्रश्न 2)-फ्रिज का दरवाजा रात भर खुला रहने पर क्या होता है?
उत्तर-फ्रिज का दरवाजा रात भर खुला रहने से कंप्रेसर गर्म अधिक होने लगता है ट्रिप करने लगता है ओवरलोड और रिले भी ख़राब हो सकती है साथ ही बिजली बिल मे भी बढ़ोतरी आ सकती है|
प्रश्न 3)- अगर मै फ्रीज़र का दरवाजा खुला छोड़ दू तो क्या होगा?
उत्तर-फ्रिज का दरवाजा खुला छोड़ने पर बर्फ देरी से जमती गे साथ ही तापमान फ्रिज मे नहीं आता है वे लगातार चलता है जिसके कारण कंप्रेसर गर्म हो सकता है|
प्रश्न 4)-क्या फ्रिज को खुला छोड़ने से वे टूट सकता है?
उत्तर-नहीं ये गलत धारणा है ऐसा कुछ नहीं होता है|लेकिन कंप्रेसर गर्म हो सकता है|
प्रश्न 5)- क्या आप फ्रिज का दरवाजा खुला छोड़कर अपने किचन को ठंडा कर सकते है?
उत्तर-फ्रिज बंद रहने पर ही ठंडक करता है वही अगर आप फ्रिज का दरवाजा खोल देते है तो तापमान प्राप्त ना होने के कारण वे बार बार बंद होगा तो कीचन मे ठंडक तो छोड़ो वे ख़राब हो जायेगा इस तरह के कार्य से बचे क्यूंकि एसी का कूलिंग सिस्टम अलग होता है|
प्रश्न 6)- फ्रिज का दरवाजा कैसे बंद रहता है?
उत्तर-फ्रिज का दरवाजा बंद करने मे गैसकेट मुख्य कार्य करती है वे चिपकाती है इस गैसकेट के अंदर एक मेग्नेट होती है जिससे फ्रिज का दरवाजा बंद होता है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख मे आपको बताया कि यदि फ्रिज का डोर अगर रात मे खुला रह जाये तो क्या होता है तो इसमें कई सारे समस्या आ सकती है कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप मारता है कभी कभी वे ख़राब भी हो सकता है, बिजली बिल बढ़ता है, बर्फ देर से जन्मे लगती है, कंप्रेसर मे आवाज आने लगती है लोड पड़ने के कारण आदि समस्याएं आती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment