यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये|youtube subscriber kaise badhaye?

 यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये?


आज के समय में यूट्यूब पर ग्रो करना काफ़ी आसान और मुश्किल भी है अगर आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर है तो आप अपने चैनल को मोनीटाइज के साथ इनकम भी कर सकते है यदि आप भी कम सब्सक्राइबर के चलते परेशान है आपके चैनल पर नहीं बढ़ रहे है तो आपको चिंता करने कि ज़रूरत नहीं है यहां मै आपको सही से सब्सक्राइबर बढ़ाने के तरीके बताने जा रहा हूँ|

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये


 अगर बात करें तो अच्छे क्वालिटी कंटेंट वीडियोस से सब्सक्राइबर बढ़ते है, ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाये, रेगुलर पोस्ट करने से सब्सक्राइबर बढ़ते है यदि आप भी काफ़ी प्रयास के बाद ये सोच रहे है कि यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये तो आज का लेख इसी से संबधित है तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- ट्रेंडिंग टॉपिक पर हमेशा वीडियो बनाये?


जैसा की बासी खाना खाने से पेट ख़राब हो सकता है ठीक उसी प्रकार पुराना कंटेंट टॉपिक वाली वीडियोस को कोई भी नहीं पसंद करता है वे नये ट्रेंडिंग टॉपिक को पसंद व शेयर करते है इसलिए सदैव आपको ऐसे टॉपिक को बनाना चाहिए जो अभी चल रहे हो जो आपकी niche के हिसाब से हो अगर टेक्निकल चैनल है तो आपको नयी टेक्नोलॉजी के बारे मै मोबाइल या एसी सम्बंधित वीडियोस को बनाना चाहिए जिनसे लोगो को लाभ हो और वे अधिक चैनल को देखे जिससे सब्सक्राइबर भी बढ़े|

आप ट्रेंडिंग टॉपिक को खोजने के लिए गूगल ट्रेंड का प्रयोग कर सकते है ये मुफ्त है जहा आपको काफ़ी सारी केटेगरी मिल जाएगी आप अपनी केटेगरी के अनुसार टॉपिक ढूढ़ सकते है ये काफ़ी अच्छा तरीका है नये सब्सक्राइबर को बढ़ाने का आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए|



2- वीडियोस का thumbnail clickbait बनाये?


अक्सर अपने कई यूट्यूब वीडियो को देखा होगा उसमे बताया जाता है clickbait ना करें इससे व्यू कम आते है और सब्सक्राइबर भी कम हो जाते है लेकिन ये बात सही नहीं है|.

आपको बताना चाहुँगा कि clickbait मै जो चीज है वही कंटेंट आपकी वीडियो मै होना चाहिए ऐसा ना हो thumbnail कुछ और कह रहा है और वीडियो किसी एयर टॉपिक पर हो इससे यूजर एक बार आपके thumbnail को देख click करेगा|

परन्तु वीडियो मै जानकारी अलग होंगी तो वे दोबारा कभी नहीं आएगा आपके चैनल पर इस कारण से भी लोगो का भरोसा कम होता है वे सब्सक्राइबर कम होते है इसलिए सही thumbnail बनाये जिससे यूजर को वैल्यू मिले और वे आगे आपके चैनल पर विजिट करें|

3-एक समय निश्चिंट करें अपलोड का?


आपको वीडियो को अपलोड करना का एक निश्चित समय तय करना चाहिए किसी भी समय वीडियो अपलोड करना ठीक नहीं है आप अपनी सहूलियत के मुताबिक एक समय बना ले मॉर्निंग या इवनिंग का और रेगुलर पोस्ट करें इससे भी आपके सब्सक्राइबर बढ़ेगे क्यूंकि एक दिन आप चाहे कितनी भी अच्छी वीडियो अपलोड कर ले कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है आपको रोजाना एक कांसिस्टेंसी के साथ वीडियो को शेयर करना अत्यंत ज़रूरी है|

4- सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करे?


आज के समय मै लोगो का अधिकतर समय सोशल प्लेटफार्म पर बीतता है इसलिए आपको अपने वीडियो को यहां पर शेयर करना चाहिए अगर हो सके तो सोशल पेज बना ले इससे आपके पेज पर फॉलोवर तो बढ़ेगे ही साथ ही शेयर करने से व्यू भी आएंगे और लोग सोशल पेज पर आपके पोस्ट को देखकर भी सब्सक्राइबर आएंगे आज के समय मै लोग सोशल प्लेटफार्म को एक बिज़नेस के रूप मै देख रहे है अगर बात करें तो एक ब्रांड बनता है|

5- यूट्यूब शॉर्ट्स बनाये?


आज के समय मै यूट्यूब वीडियो का ट्रेंड चल रहा है खासकर यूट्यूब शॉर्ट का तो काफ़ी लोग शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अच्छे पैसे तो बना रहे है साथ ही इससे सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ाने मै भी सहायता कर रहा है|

आज के समय मै लोगो के पास जानकारी पाने का समय नहीं है वे शॉर्ट वीडियो से जानकारी को पाना चाहते है ऐसे मै अगर आप काफ़ी समय से यूट्यूब पर है और सब्सक्राइबर नहीं बढ़ा पा रहे है तो आपको आज से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाने पर फोकस करना चाहिए एक यूट्यूब शॉर्ट 1 मिनट का बनाये|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- यूट्यूब पर व्यूज और सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये?

उत्तर- आज के समय में अगर यूट्यूब पर पैसा कमाना है तो सब्सक्राइबर के साथ आपको व्यूज आने आवशयक है तो आपको कुछ को फॉलो करना चाहिए आपको अपनी चैनल के लिए अट्रैक्टिव इंट्रो को बनाये,हमेशा # का प्रयोग करें, निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें, और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाये, शॉर्ट वीडियोस पर फोकस करें ऐसा करने से आपके व्यूज व सब्सक्राइबर दोनों में बढ़ोतरी होती है|

प्रश्न 2)- यूट्यूब पर पैसा कमाना शुरू करने मै कितना समय लगता है?

उत्तर- आपको पैसा कमाने के लिए आपके पास सब्सक्राइबर के साथ डेली अच्छे व्यूज भी आने चाहिए एक बार मोनीटाइज होने के बाद आपको केवल व्यूज बढ़ाने पर काम करना चाहिए|

प्रश्न 3)- यूट्यूब व्यूज के लिए भुगतान कैसे करता है?

उत्तर- ये हर 100$ होने पर भुगतान करता है|

निष्कर्ष- 


इस लेख में आपको बताया कि यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये आपको शॉर्ट्स वीडियोस बनाना है, thumbnail अट्रैक्टिव कैसे बनाये, वीडियो को सोशल प्लेटफार्म पर शेयर, एक निश्चित समय पर पोस्ट करें, नये ट्रेंडिंग टॉपिक पर लिखें आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.