घर बैठे लिखने का काम?
घर बैठे लिखने का काम?
जब से चीज़े डिजिटल होती जा रही है सारे करें यहां तक पैसे कमाने के काम भी ऑफलाइन से हटकर ऑनलाइन प्लेटफार्म की तरफ आने लगे है आज के समय में काफ़ी तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के वे भी घर बैठे लिखने काम इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
जिनमे से आर्टिकल राइटिंग एक अच्छा क्षेत्र हो सकता है अगर आपको लिखने का शौक है तो वह व्यक्ति आर्टिकल राइटिंग करके भी पैसा कमा सकता है यहां आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे लिखकर पैसे कमा सकते है दूसरों के ब्लॉग पोस्ट को लिखकर यानि कंटेंट राइटिंग से पैसा कमा सकते है तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है लिखने के कौन कौन से तरीके|
आर्टिकल राइटिंग क्या है?
ये आर्टिकल राइटिंग ऐसी स्कील होती है जिसके द्वारा आप अपने शब्दों को लिखने के माध्यम से जानकारी को देते है आप अपनी पसंद व टॉपिक के अनुसार किसी भी विषय पर अपनी जानकारी के आर्टिकल से लिखकर पब्लिश करते है ये आर्टिकल कंटेंट का एक प्रकार text form की होती है तो इस text को लिखना भी एक आर्टिकल राइटिंग कहलाता है साधारण शब्दों आर्टिकल राइटिंग हो ही कंटेंट राइटिंग कहते है|
1- ब्लॉग बनाये और आर्टिकल लिखकर कमाए?
आज के समय में ब्लॉॉगिंग से पैसा ऑनलाइन कमाना काफ़ी अच्छा तरीका है अगर आपको लिखने का शौक है चाहे स्टूडेंट हो या जॉब करने वाले या घरेलू महिला क्यों ना हो वे अपने दिन में कुछ समय निकालकर पैसा कमा सकते है|आप अपने ब्लॉग को ब्लोगर पर या वर्डप्रेस पर भी ब्लॉग को क्रिएट कर सकते है|
2- दूसरे लोगो के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखकर कमाए?
आप चाहे तो अपने लिखने व शौक किसी भी जानकारी को दूसरे के ब्लॉग पोस्ट लिखने के रूप में दे सकते है काफ़ी सारे स्टूडेंट आज के समय में दूसरे लोगो के कंटेंट राइटिंग के कार्य कर रहे है और घर बैठे पैसा कमा रहे है|
3- फ्रीलांस वर्क करके कमाए?
आज के समय में ऑनलाइन से पैसा कमा काफ़ी सरल हो गया है अगर आपके पास कोई भी स्कील है तो आप फ्रीलांस जैसे प्लेटफार्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके काम करके क्लाइंट के पैसे कमा सकते है आपको fiveer, अपवर्क, फ्रीलांस जैसी जगहों से काम ले सकते है|
4- ई बुक्स बनाकर कमाए?
आज के समय में कोई भी बुक को नहीं पढ़ना चाहता है आज का दौर डिजिटल मोबाइल का हो चुका है ऐसे में आपके मोबाइल में ई बुक डाउनलोड करके आप कही भी पढ़ सकते है आप ई बुक लिखकर भी पैसे कमा सकते है|
5- न्यूज़ के लिए आर्टिकल लिखकर कमाए?
आप न्यूज़ आर्टिकल लिखकर भी पैसा कमा सकते है अगर आप चाहे तो छोटे छोटे आर्टिकल दिन के 10 लिख सकते है क्यूंकि न्यूज़ में अधिक आर्टिकल लिखने होते है|
FAQ-
प्रश्न 1)- क्या कंटेंट राइटिंग में कोई भविष्य है?
उत्तर- हाँ भविष्य है स्टूडेंट हो या जॉब करने वाला हो सभी के लिए भविष्य है क्यूंकि आजकल हर कोई ब्लॉग पढ़कर अपनी समस्या का हल कर सकता है|
प्रश्न 2)- कंटेंट लिखकर पैसे कैसे कमाए?
उत्तर- आप किसी भी न्यूज़ से जुड़कर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाए इसका सबसे बड़ा लाभ होता है ये आर्टिकल छोटे होते है और आप दिन के आसानी से 10 आर्टिकल भी पब्लिश कर सकते है|
प्रश्न 3)- एक सफल कंटेंट राइटर कैसे बने?
उत्तर- यूजर को वैल्यू दे, कांसिस्टेंसी के साथ काम करें, पूरी जानकारी देने का प्रयास करें|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया गया है कि घर बैठे लिखने का काम इसमें आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है ब्लॉग बनाकर, फ्रीलांस वर्क कर सकते घर बैठे पैसा कमा सकते है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment