फ्रिज की सुरक्षा कैसे करेंगे|fridge ki suraksha kaise करेंगे?
फ्रिज की सुरक्षा कैसे करेंगे?
फ्रिज आज हमारे लिए सबसे ज़रूरी घरेलू उपकरण बन गया है इसके बिना रहना नामुमकिन है सा लगता है ये हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाता है अगर देखे तो फ्रिज की कार्यप्रणाली मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम दोनों का मिला जुला रूप होता है तो फ्रिज में समय समय पर काई सारी समस्याएं इसके कारण होती है|
फ्रिज में काई बार हमारे गलत रख रखाव के कारण भी फ्रिज ख़राब होते है फ्रिज में वैसे गैस लीकेज होना, कंप्रेसर ख़राब होना, रिले जल जाना ये समस्या आती है ये फेलियर को हम चाहे तो कुछ तरीको से कम कर सकते है कुछ उपाय जानकर फ्रिज की सुरक्षा कैसे करेंगे यदि आपको जानना है तो आज का लेख आपके लिए आवशयक है तो बिना देरी के चलिए जानते है|
1- फ्रिज को सही वोल्टेज पर चलाकर
2- फ्रिज की सही समय पर रखरखाव करके
3- फ्रिज की मरम्मत सही जगह से करवाकर
4- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करके
5- फ्रिज में अच्छी क्वालिटी का कंप्रेसर लगाकर
6- फ्रिज को गर्म स्थान से बचाकर
7- फ्रिज में रिले और ओवरलोड ओरिजनल लगाकर
8- फ्रिज में सही मात्रा में गैस चार्जिंग करके
9- फ्रिज को सही से शिफ्ट करके
10- फ्रिज को सर्दी में बंद ना करके
11- फ्रिज को बार बार खोलने से
12- फ्रिज को बार बार ऑन ऑफ करने से
13- गैस चार्जिंग से पूर्व वैक्यूम करके
14- कंप्रेसर गर्म होने पर
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- क्या फ्रिज को रात में बंद करना चाहिए?
उत्तर- फ्रिज को रात में बंद नहीं करना चाहिए क्यूंकि खाने का सामान ख़राब हो सकता है आप चाहे तो उसके तापमान को कम 0-1 नंबर पर सेट करके चला सकता है जिससे लाभ होगा आपका फ्रिज भी बंद नहीं होगा और सामान भी सुरक्षित रहेगा और साथ में बिजली बचत भी होंगी|
प्रश्न 2)- फ्रिज को कितने नंबर पर रखना चाहिए?
उत्तर- फ्रिज को तापमान के अनुसार ही चलाना चाहिए तो इस तरह से चलाये सर्दी 0-3 नंबर, बरसात 3-6 नंबर, गर्मी 6-9 नंबर पर ही चलाना चाहिए|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज की सुरक्षा कैसे करेंगे तो आपको कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए फ्रिज को सही वोल्टेज 220 पर ही चलाये, मरम्मत कार्य अच्छे मैकेनिक से करवाये, गैस चार्जिंग से पूर्व वैक्यूम करें, गर्म स्थान से फ्रिज दूर रखे आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment