क्या कंपनी से एसी लगाना ज़रूरी है?

क्या कंपनी से एसी लगाना ज़रूरी है?


आज एसी गर्मी के बढ़ने से घर घर होता जा रहा है जहा अधिक गर्मी होने पर पंखे कूलर फेल हो जाते है तो ऐसे मे एसी सुकून देता है जब हम एसी खरीद कर लेते है तो एसी लगाना सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य होता है अगर एसी सही से इंस्टाल हो जाता है काफ़ी चीज़े सॉल्व हो जाती है मैंने कई बार देखा है|


क्या कंपनी से एसी लगाना ज़रूरी है


लोग इधर उधर लोकल से एसी को लगवा लेते है जिसके कारण बाद मे उनको काफ़ी सारी परेशानी का सामना करना पड़ता जैसे कूलिंग कम होना, बिजली की खपत बढ़ना आदि|

 इसके आलावा एसी को कहा से लगवाएं अगर आप एसी लगवाने का सोच रहे है अपना नया एसी जिससे मरम्मत लागत के साथ कूलिंग अच्छी हो सही एसी लगाने मे हमारे सामने लोकल और कंपनी ही विकल्प होता है तो क्या कंपनी से एसी लगाना ज़रूरी है क्या उनसे काम से कम समस्याओ का सामना करना पड़ता है आज के इस लेख मे हम जानेगे तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

एसी लगाने का क्या अर्थ होता है?


एसी लगाने का अर्थ साधारण शब्दों मे इंस्टाल करवाना होता है जब आप एक नया एसी खरीदकर लाते है तो सबसे प्रथम कार्य उसको सही स्थान पर सही जगह से करवाना होता है आप चाहे तो लोकल एसी मैकेनिक से एसी लगवा सकते है या कंपनी के मैकेनिक से वैसे कंपनी के किये गए इंस्टालेशन कार्य काफ़ी अच्छे होते है लोकल मैकेनिक की तुलना मे नीचे कुछ बिन्दुओ पर ध्यान दे काफ़ी जानकारी दी जा रही है ---

कंपनी से एसी लगवाने से कई सारे लाभ है?


1- एसी मे मरम्मत कार्य घट जाते है?


कंपनी के कार्य काफ़ी अच्छे तरीके से किये जाते है कुशल मैकेनिक के द्वारा तो इस कारण से मरम्मत कार्य कम हो जाते है गैस लीकेज मे, कंप्रेसर सम्बन्धी समस्या आदि|

2- एसी मे गैस लीकेज का डर समाप्त हो जाता है?

लोकल मैकेनिक से कार्य करवाना जहा सस्ता होता वही कई प्रकार की समस्याओ को भी जन्म भी देता है गैस लीकेज उनमे से एक समस्या है गलत इंस्टाल करने ब्रेजिंग जोड़ मे कमजोरी के कारण फस लीकेज का डर अधिक रहता है जबकि कंपनी मे जो मैकेनिक कार्य करते है वे लीकेज की जांच करने के बाद है गैस चार्जिंग करते है ऐसा करने से लीकेज का डर सम्भावना ना के बराबर होती है मेन देखा है कंपनी के किये गए कार्य मे काफ़ी कम होती है गैस लीकेज का|

3- एसी मे सर्विस कार्य आसान हो जाते है?

जब हम लोकल मैकेनिक से इंस्टालेशन या लगाने के कार्य करवाते है है तो वे जल्दबाज़ी या कुछ ज्ञान कम के अभाव मे एसी को ऐसे स्थान पर लगा देते है जहा पर पहुंचना मुश्किल होता है ऐसे मे जब सर्विस कार्य की बारी आती है तो एसी तक पहुंचना व सर्विस ठीक से नहीं हो पाती है वही कंपनी के मैकेनिक पहले एसी लगाने का स्थान का निरिक्षण करते है कहा ठीक रहेगा वे स्थान हवादार है इसके बाद है इंस्टाल करते है एसी वह लगाते है जहा पानी का व्यवस्था हो और पहुंचना संभव|

4- एसी मे कूलिंग अच्छी हो जाती है?

जब हम कंपनी से एसी को लगवाते है तो वे एसी को ऐसे स्थान पर लगाते है जहा पर हवा एसी पर लगती हो वेंटीलेशन स्थान हो इससे एसी मे कूलिंग अच्छी होती है शाफ़्ट या बंद स्थान पर एसी की गर्मी वातावरण मे नहीं निकलने के कारण वे अधिक गर्मी मे ट्रिप करता है जिससे कूलिंग कम होती है समस्या भी आने का खतरा भी अधिक हो जाता है|

5- एसी की वारंटी बनी रहती है?

वैसे कंपनी कहते है अगर आप वारंटी सीमा मे अगर किसी थर्ड पर्सन से एसी को ठीक करवा रहे है तो हमारी वारंटी समाप्त हो सकती है एक बात बता दू जब एसी नया होता है वारंटी के अंदर तो कंपनी की जिम्मेदारी है होती है वे है इसकी मरम्मत करें आप कंपनी से काम करवाते है तो इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है वारंटी भी बनी रहती है लोकल से करवाने पर सर्विस वारंटी के अंदर समस्या हो सकती है|

6- कंपनी के मैकेनिक स्कील निपुण होते है?

आमतौर से हम जानते है कंपनी के मैकेनिक ट्रेनिंग का कुशल होते है समय समय पर कंपनी उनको अपने एसी प्रोडक्ट की जानकारी देती है इससे वे एसी मे अधिक निपुर्ण हो जाते है वही लोकल मे किसी भी ट्रेनिंग का अभाव होता है जिससे उनके कार्य मे सफलता की सम्भावना कम है रहती है|

FAQ -


प्रश्न 1)- मुझे अपना एसी कहा लगाना चाहिए?

उत्तर- आपको एसी को हमेशा छायादार और हवादार स्थान पर इंस्टाल करना चाहिए और वहा सीधी धूप हर समय नहीं आनी चाहिए इससे कूलिंग मे कमी आ सकती है|

प्रश्न 2)- घर मे एसी लगाने मे कितना खर्च आता है?

उत्तर- अगर आपको विंडो एसी है तो उसको इंस्टाल लगाने मे 600 रूपए का खर्च आता है ये 800 रूपए तक हो सकता है खर्च इसके आलावा स्प्लिट एसी मे लगाने का खर्च 1500/- रूपए आता है पाइपलाइन का खर्च अलग से होता है|


प्रश्न 3)- एसी की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर-एसी की लाइफ आपके अच्छे रखरखाव सर्विस के ऊपर निर्भर करती है इसके साथ आपका एसी अच्छे ब्रांड का है तो लम्बे समय तक चलता है लोकल है तो कॉइल जल्दी ख़राब हो सकती है आदि|फिर भी 15-20 साल तो लाइफ मान सकते है|

CONCLUSION- निष्कर्ष 


इस लेख मे आपको बताया गया है कि क्या कंपनी से एसी लगाना ज़रूरी है तो आपको बता दू कंपनी से एसी लगाना बेस्ट है वे स्कील निपुण होते है अच्छे टूल इस्तेमाल करते है जुगाड़ नहीं करते है जबकि लोकल मे ये सब चीज़ो का अभाव मिलता है आपको कंपनी के द्वारा है एसी लगाना ज़रूरी है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.