Enterprise meaning in Hindi
Enterprise meaning in Hindi
जो भी बिज़नेस से जुड़े लोग है व सम्बन्ध रखते है व इन्वेस्ट करते है तो उन्होंने कभी ना कभी इस इंटरप्राइज शब्द को अवश्य ही सुना होगा क्यूंकि ये किसी दुकान व फर्म पर लिखा देखा होगा वैसे अमूमन इस शब्द का काफ़ी स्थानों पर उपयोग किया जाता है|
उदाहरण - किसी कंपनी के नाम के बाद enterprise शब्द लिखा रहता है जैसे आबिद इंटरप्राइज, बालाजी इंटरप्राइज, एयरटेल इंटरप्राइज आदि तो आखिर इस इंटरप्राइज का मतलब क्या होता है तो इंटरप्राइजेज किसको कहते है और इसके प्रकार क्या है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे कि इंटरप्राइज क्या होता है|
हम विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे तो आपको सरल भाषा में इसके बारे में पढ़ना है तो इस लेख के साथ बने रहना है ताकि पूरी जानकारी ठीक से आप तक पहुचे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
Enterprise Meaning in Hindi?
अगर इंटरप्राइज शब्द की बात करें तो कोई भी फाइनेंसियल फ्री कोई भी कंपनी संस्था, कंपनी बिज़नेस को इसके अंदर ही समाहित किया जाता है यानि की किसी संगठन, व्यापार, कारपोरेशन को हम इंटरप्राइज कहा जाता है|
> सरल शब्दों में आकार समझें तो ये इंटरप्राइज के अंतर्गत वह बिज़नेस व कंपनी शामिल है जो लाभ काफ़ी कमा रही हो उसको Enterprise कहते है|
इंटरप्राइज क्या होता है?
अगर बात करें तो इंटरप्राइज वह कंपनी होती है तो मुख्य रूप से अपनी सर्विस को बेचकर, कस्टमर, प्रोडक्ट को बेचकर इसके बदले में कुछ रिवेंन्यु कमाती है साधारणतया एक गवर्नमेंट कंपनी और एक प्राइवेट कंपनी भी इंटरप्राइज की केटेगरी में आती है|
साथ में एक Enterprise एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन हो सकती है या फिर पार्टनरशिप या फिर कोआपरेटिव वेंचर्स भी हो सकती है|
• आमतौर से किसी भी कंपनी के goals को पूरा करने के लिए रिसोर्सेज की आवशयकता होती है जैसे टेक्नोलॉजी, फिटनेस, मैन पावर|
• इसमें देखा जाता है वह कंपनी अपने goals की प्राप्ति कितने समय में किस तेजी से करो रही है|
• उस इंटरप्राइज की सफलता इसके फाइनेंसियल परफॉरमेंस के आधार पर मुख्य रूप से होती है|
अच्छा इंटरप्राइज वही होता है जिसमे अगर बाजार में बदलाव भी हो रहा है तो खुद को हर समस्या के लिए तैयार रहता है इसके आलावा ये नये नये अविष्कार करते रहते है और इसके साथ लम्बे समय के लिए अपने कार्यों को करते है जिस कारण से वह अपने कॉम्पीटिटर को पीछे छोड़ देते है दूर दर्शी सोच इसमें निहित होती है|
इंटरप्राइज के प्रकार क्या है?
1- partnership
2- SMEs
3- multinational corporation (MNC)
4- state owned Enterprise
5- Franchise
6- Cooperative
7- Sole Prorietership
इंटरप्राइज के कुछ उदाहरण -
• एक साधारणतया एक किराना स्टोर या दुकान को भी एक इंटरप्राइज कहा जा सकता है साथ ही पुराने एसी की बिक्री शॉप को भी इंटरप्राइजेजई बोलना ठीक होगा|
• इसके अंतर्गत जो मालिक होता है वे अपने ग्राहक के लिए सामान (माल) को सेल करता है और रिवेंन्यु पैदा करता है|
इंटरप्राइज के अंतर्गत क्या क्या आता है?
• मैनेजमेंट
• कर्मचारी
• मार्केटिंग सेल्स
• फाइनेंसस
• टेक्नोलॉजी
• ऑपरेटिंग
• उत्पाद या सेवाएं
FAQ-
प्रश्न 1)- इंटरप्राइज को शुरू करने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर- मार्किट रिसर्च,कैपिटल, बिज़नेस आइडिया, सपोर्ट सिस्टम,बिज़नेस प्लान की आवश्यकता पडती है|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि Enterprise Meaning in Hindi के बारे में बताया गया है अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment