Investment meaning in Hindi?
Investment meaning in Hindi?
अक्सर आपने सुना होगा कि इस जगह पर इन्वेस्टमेंट कर दो काफ़ी पैसा रिटर्न आएगा कम पूंजी लगाकर काफ़ी लाभ पाए तो अब सवाल उठता है आखिरकार इन्वेस्टमेंट का अर्थ क्या होता है? अगर देखे तो इन्वेस्टमेंट का साधारण अर्थ निवेश करना होता है|
किसी बिज़नेस में पैसा ये देखकर लगाया जाता है ताकि उसमे भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त हो निवेश के बल व्यापार या बिज़नेस के आलावा कई स्थानों पर हो सकता है जैसे sip निवेश, पोर्टफोलियो निवेश, इक्विटी, म्यूच्यूसल फण्ड, इन्वेस्ट आदि में भी होता है|
आज के इस आर्टिकल में हम सीखे इन्वेस्टमेंट कैसे करते है इन्वेस्टमेंट क्या होता है और इसके प्रकार के बारे में रूप में हम सीखेंगे अमीर आदमी का माइंड निवेश की ओर अधिक जाता है और निवेश इतना ज़रूरी क्यों है|
और इसके आलावा निवेश कहा करना अच्छा रहता है आदि कई सवाल जो इन्वेस्टमेंट से जुड़े होते है तो इस लेख में आपको अंत तक पढ़ना है जिससे investment meaning in hindi की पूरी जानकारी मिले बिना किसी देरी के जानते है|
Investment meaning in Hindi
किसी भी व्यापार या बिज़नेस में पैसा लगाना ही इन्वेस्टमेंट के अंतर्गत आता है जिसमे साधारण भाषा में निवेश कहते है अगर बात करें तो इन्वेस्ट और निवेश शब्दों का ही मतलब एक समान है जो आदमी इन्वेस्टमेंट करता है उसको इन्वेस्टर कहा जाता है|
वही अगर आप किसी लिस्टिंड कंपनी जो शेयर मार्किट में है इन्वेस्टमेंट को करते है तो इसको आप शेयर होल्डर कहते है वास्तव में शेयर मार्किट में व्यक्ति के द्वारा किया गया पैसा का निवेश उस कंपनी का कुछ हिस्सा मिल जाता है लाभ हानि होने पर दोनों में ही वे भागीदारी पाता है|
यदि आप कुछ चुनिंदा कंपनियों के स्टॉक शेयर का पोर्टफोलियो को तैयार करके पैसा उसमे इन्वेस्टमेंट करते है तो इसको पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट कहते है वही अगर आप अपने किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट के शुरू में पैसा लगाते है तो उस इन्वेस्टमेंट को एंजेल इन्वेटमेंट कहते है|
इन्वेस्टमेंट करने से पूर्व भली भाति एक इन्वेटमेंट को ये देखना चाहिए कि जो वे पैसा लगा रहा है उसका पैसा बढ़ेगा या नहीं क्यूंकि अनुमान लगाना एक बात है लेकिन जानकारी के साथ अनुमान एक अलग बात हो जाती है यदि आपका इन्वेस्टमेंट जानकारी के अभाव में गलत जगह हो जाता है तो आपका पैसा रिटर्न देने के बजाय पैसा नुक्सान में चला जाता है मुझे यकीन है आपको investment meaning in hindi के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयीं होंगी चलिए आगे बढ़ते है|
इन्हे भी पढ़े- पोर्टफोलियो मीनिंग इन हिंदी
इन्वेस्टमेंट क्या होता है?
हालांकि इन्वेस्टमेंट आपके लगाए गए पैसो पर रिटर्न की एक प्रक्रिया होती है इसको हिंदी में हम निवेश की संज्ञा भी कहते है जो लोग इन्वेस्टमेंट करते है उनको उद्देश्य केवल अपने पैसो को कई गुना बढ़ाना मात्र ही होता है|
कम समय में लेकिन निवेश में जितना लाभ की चाह हम रखते है उतना ही नुक्सान की सम्भावना भी होती है यदि किसी कंपनी में आपने शेयर ख़रीदे है अगर वह लाभ में है तभी उस कंपनी को प्रॉफिट होगा और वह उसका कुछ अंश आपको भी दे जिससे आपकी निवेश पूंजी बढ़ेगी|
अगर समझें तो इन्वेस्टमेंट में हम अपना पैसा ऐसे स्थान पर लगाए जहा पर भविष्य में उस पैसे का मूल्य बढ़े और ज़्यादा पैसा रिटर्न के रूप में प्राप्त हो सके हमें निवेश किये गए पैसो पर जितना पैसा वापसी लाभ के रूप में प्राप्त होता है उसको इन्वेस्टमेंट रिटर्न कहा जाता है|
निवेश के कई रूप होते है जहा पैसो को निवेश किया जाता है साधारणतया जैसे शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड और रियल एस्टेट आदि में वही कुछ लोग आज निवेश के तेजी से बढ़ रहे क्षेत्र बिटकॉइन, क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश काफ़ी कार रहे है जहा एक ओर ये कम समय में काफ़ी अच्छा लाभ रिटर्न के रूप में प्रदान करता है वही कुछ सेकंडो में लगायी गयीं पूंजी को जीरो कर देता है इसलिए चाहिए जानकारी के बिना इसमें कदम ना बढ़ाये|
इसके आलावा जो रिस्क से दूर अपने पैसो को सुरक्षित रखना चाहते है वह निवेश की जानकारी नहीं होने पर अपने धन को निवेश के रूप में पैसे को बैंक में ही सुरक्षित सिक्योर पसंद करते है और उस पर ब्याज लेते है नियमित समय अंतराल पर उनकी मानसिकता यही होती है कि अन्य चीज़ो में पैसा इन्वेस्टमेंट करने से पैसा डूब जाता है इसी कारण से वे लोग सोने, फिक्स्ड डिपोसिट में ही निवेश ज़्यादा करते है और जोखिम से दूर ही रहकर पैसा कमाना चाहते है|
इन्हें भी पढ़े- शेयर खरीदने के नियम
एक उदाहरण से जानते है ----
अगर आप किसी जगह 1 लाख रूपए का करते है और भविष्य में उस निवेश की वैल्यू बढ़कर 150000 रूपए हो जाती है तो ऐसे में हम साधारणतया कह सकते है आपको निवेश की गयीं पूंजी में से 50000 का रिटर्न प्राप्त हुआ है इस निवेश का रिटर्न आपको जो लाभ हुआ वे 50% हुआ तो रिटर्न इसे कह सकते है|
निवेश कितने प्रकार के होते है?
1- रियल एस्टेट -
ये काफ़ी पुराना और लाभदायक निवेश कम तरीका होता है इसमें किसी ज़मीन को खरीदना और या रेंट पर लगाना निवेश के लिए एक जानकारी यदि आप रियल एस्टेट में पैसो को निवेश करते है तो ये काफ़ी अधिक सम्भावना रहती है कि आपका पैसा लम्बे समय में बढ़ेगा ही ये रियल एस्टेट ऐसा क्षेत्र है जहा पर नुक्सान होने पर सम्भावना काफ़ी कम होती है लाभ की अधिक फिर भी निवेश सही जगह पर हुआ हो|
आज के समय में काफ़ी सेलिब्रिटी रियल एस्टेट में निवेश करते है थोड़े समय में ही फ्लैट या प्रॉपर्टी को बेच भी देते है जिससे वे काफ़ी अच्छा लाभ कमा लेते है और इससे अच्छी खासी कैपिटल बना लेता है|
इसके आलावा आप जिस स्थान पर प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे है उसके नजदीक हॉस्पिटल, कॉलेज, मार्किट, ट्रांसपोर्ट आदि की सुख सुविधाएं होनी चाहिए तभी मूल्य निवेश का बढ़ता है और लाभ प्राप्त होता है वही अच्छी लोकेशन पर अच्छा पैसा निवेश के लिए चाहिए होता है यदि आपके पास पूंजी की व्यवस्था है तो रियल एस्टेट भविष्य में आपको अच्छे रिटर्न दे सकता है|
2- म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट-
इसको साधरणतया फण्ड मैनेजर मैनेज भी कहते है यह कुछ कंपनियों के शेयर का एक पोर्टफोलियो मात्र होता है जिसकी कण्ट्रोलिंग फण्ड मैनेजर देखते है ये फण्ड मैनेजर आम लोगो से पैसा जुटाकर लेकर शेयर बाजार की कंपनियों में पैसो को निवेश करते है म्यूच्यूअल फण्ड का लाभ सबसे बड़ा यही होता है कि आपका जोखिम इसमें काफ़ी कम ही होता है क्यूंकि आपके धन को काफ़ी बड़े बड़े एक्सपर्ट देखते है|
नॉलेज और एक्सपीरियंस वाले लोग निवेश को करते है संजय ही आपको धन पर जितनी भी रिटर्न प्राप्त होता है उसकी फीस मात्र ही ये फण्ड मैनेजर लेते है बाकि बचा रिटर्न का पैसा आपको दे देते है|
एक अनुमान की समझें तो इस म्यूच्यूअल फण्ड में सालाना आपको 12 % का रिटर्न भी आसानी से प्राप्त हो जाता है ये काफ़ी अच्छा रिटर्न माना जाता है काफ़ी सारे छोटे निवेशक आज के समय में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रहे है लाभ उठा रहे है|
3- शेयर बाजार इन्वेस्टमेंट-
आज के समय में शेयर मार्किट में पैसा लगाना काफ़ी प्रॉफिटेबल भी है रिस्की भी है यदि बिना सही जानकारी के लगाया जाये तो आप आप शेयर करते है तो उसको शेयर मार्किट इन्वेस्टमेंट कहा जाता है अगर जानकारी कि माने तो शेयर बाजार में पैसा निवेश करना अन्य इन्वेस्टमेंट से काफ़ी रिस्की भी होता है|
यहां पर मौजूद पैनी स्टॉक या सस्ते शेयर की सही जानकारी ना होने पर आपका पैसा डूब जाता है आपको चाहिए कि शेयर मार्किट में निवेश से पूर्व आप पहले से ही कंपनियों की फंडामेन्टल रिसर्च को बेहतर तरीके से सीखते है इसके आलावा आपको ट्रेडिंग में रूचि है तो आपको टेक्निकल anylasis की जानकारी सही ज्ञान होना चाहिए क्यूंकि ट्रेडिंग में काफ़ी जानकारी होनी आवशयक है नहीं तो कुछ ही मिनटो सेकंडो में पैसा पूरा जा भी सकता है|
4- एसआईपी इन्वेस्टमेंट-
इसका पूरा अर्थ systemetic investment plan है जिसको बोला जाये रेगुलर तरीके से निवेश करना है जब आप एक प्रक्रिया को अपनाकर निवेश को करते है टो उसको sip कहते है sip में आपको किसी फिक्स तारीख में पैसो को जमा करना होता है जिसका लाभ आपको काफ़ी लम्बे समय में मिलता है आज के समय में sip में काफ़ी लोग रूचि ले रहे है|
5- पोर्टफोलीयों इन्वेस्टमेंट-
कुछ कंपनियों के स्टॉक का समूह ही पोर्टफोलियो कहलाता है जब आप शेयर बाजार में अकाउंट ओपन करते है टो कुछ शेयर को खरीद कर निवेश करते है जिनके शेयर आपके पास होते है उसका पोर्टफोलियो बंद जाता है सभी कंपनियों के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में काफ़ी अंतर होता है अगर आपके शेयर निवेश आईटी कंपनी में है उसका पोर्टफोलियों अलग होगा और बैंकिंग स्टॉक है तो उसका अलग होगा|
आज स्मॉलकैस पोर्टफोलियो बाजार में काफ़ी आ चुके है आप चाहे तो काफ़ी पसंदीदा सेक्टर में एक ही स्थान पर निवेश करें भी कर सकते है यानि की एक ही सेक्टर की कंपनी के निवेश करना पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट कहा जाता है|
कैपिटल इन्वेस्टमेंट-
कैपिटल इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है अपनी ही पूंजी के निवेश को करना है आप किसी भी बिज़नेस में अपना पैसा लगाते है कैपिटल इन्वेस्टमेंट करके बिज़नेस स्टार्ट करते है तो कैपिटल इन्वेस्टमेंट कहा जाता है यदि आप काफ़ी बड़ी कैपिटल से निवेश कर रहे है तो आपको उसका अच्छा रिटर्न मिलता है इसके साथ आपको इन्वेस्टमेंट पर आपको काफ़ी रिस्क भी लेना होता है|
7- फॉरेन इन्वेस्टमेंट-
ये निवेश किसी विदेशी कंपनी के द्वारा किये गए अन्य देश कंपनियों पर पैसा लगाते है अपनी खुद की पूंजी कोई बिज़नेस को शुरू करते है ये उसको कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी कहते है|अगर कोई व्यक्ति भारत देश का है और बाहर अन्य देश की कंपनी पर निवेश करता है तो इस प्रकार के निवेश को फॉरेन इन्वेस्टमेंट कहते है|
8- क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट-
अगर बात करें तो आज ये क्रिप्टो काफ़ी फेमस हो रहा है निवेश के रूपए बिटकॉइन, dogecoin क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना काफ़ी जोखिम भरा होता है ये कम समय में बढ़ जाता है और कम समय में घटता है आज भी काफ़ी देशो में ये बैन हो चुका है|
निवेश करने के फायदे?
निवेश को साधारणतया अधिक लाभ या रिटर्न पाने हेतु किया जाता है जो लोग बिज़नेस, शेयर बाजार, आदि में निवेश करते है जिससे वे कम समय में अधिक मुनाफा पा सके तो इसके कुछ लाभ की सूची इस प्रकार से है ------
1- रियल एस्टेट में काफ़ी लाभ कमाना
2- डिवीडेंड इनकम का लाभ भी मिलना
3- निवेश किये गए पैसो पर रिटर्न मिलना
4- निवेश की कीमत का बढ़ना
बड़े लोग निवेश क्यों करते है?
अगर बात करें तो निवेश अमीर आदमी अधिक क्यों करते है क्यूंकि उनके पास पहले से ही अधिक पूंजी होती है यदि आप व्यापार में अधिक पैसा लगा रहे है तो लाभ भी अधिक मिलता है अगर ये पूंजी सही जगह निवेश करी है|
अमीर आदमी liabilities मोबाइल, मॅहगी कारो में कम कम खर्च करता है जिससे वे अमीर बनता है क्यूंकि इन चीज़ो से संपत्ति में वृद्धि नहीं होती है समय रहते कीमते कम होती है गरीब आदमी शोऑफ दिखावटी चीज़ो में पैसो को खर्च करता है|
वही अमीर आदमी का माइंडसेट केवल उन्ही चीज़ो में निवेश के लिए जाता है जिसमे पैसा लगाने पर भविष्य में उसकी कीमत बढ़े वही गरीब आदमी का माइंडसेट काफ़ी छोटा होता है जिससे वे निवेश को काफ़ी कम ही करता है|
इन्वेस्टमेंट करना ज़रूरी क्यों है?
हर व्यक्ति को बढ़ती मेहगाई से बचने हेतु के लिए इन्वेस्टमेंट को करना ज़रूरी होता है यदि आप आने वाली आर्थिक मंदी से भविष्य में बचना चाहते है तो पैसो को कही ना कही पर निवेश अवशय ही करें क्यूंकि आपके खर्चे नियंत्रण नहीं है आपको निवेश पूंजी की वैल्यू बढ़ती जाएगी मेहगाई के साथ तो इसलिए ज़रूरी है|
इन्वेस्टमेंट कहा पर करें?
इन्वेस्टमेंट के बारे में अक्सर लोग सवाल पूछते है इसको कहा पर किया जाये तो इसका जवाब है जहा पर आपको लगे पैसो का अच्छा रिटर्न भविष्य में मिलेगा वहा पर करें|आज के नये युवाओं को sip, म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड आदि जगहों पर निवेश को करना सही रहता है|
मेरी सलाह है कभी भी आपको बैंक या फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश को नहीं करना चाहिए क्यूंकि मेहगाई निरन्तर बढ़ेगी हर पल इसलिए संभवत: आपको निवेश उसी स्थान पर ही करना उचित रहता है|
जहा पर मेहगाई से काफ़ी अधिक रिटर्न प्राप्त होता है आज काफ़ी जानकारी मौजूद है जिसके आधार पर हमको एक निवेश प्रक्रिया को करना ही उचित है आज अधिकतर लोग कुछ मुख्य स्थानों पर ही निवेश करना अधिक पसंद करते है जैसे --
• गोल्ड
• रियल एस्टेट
• स्टॉक मार्किट में
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- इन्वेस्टमेंट करने का सही तरीका क्या है?
उत्तर-म्यूच्यूअल फण्ड,एसआईपी में निवेश कर सकते है|
प्रश्न 2)-पैसे कहा इन्वेस्ट करें?
उत्तर- बैंक सावधी जमा को सबे अच्छा निवेश का तरीका माना जाता है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि investment meaning in hindi जिसमे निवेश आप शेयर बाजार में कर सकते हो म्यूच्यूअल फण्ड में भी इसके आलावा आपको बिना जानकारी के निवेश को कभी भी नहीं करना चाहिए ट्रेडिंग मे सारा पैसा निवेश करने से बचे जिससे वे सब डूबे ना आदि|पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment