क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुक्सान होता है?

क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुक्सान होता है?


वैसे फ्रिज हर समय चालू रहना चाहिए क्यूंकि फ्रिज में खाने पीने की वस्तुओ को बंद करने से नुक्सान हो सकता है ख़राब हो सकती है इसके आलावा फ्रिज के सिस्टम पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जब आप बंद चालू करते है जैसे गैस चोकिंग, कंप्रेसर के पार्ट्स जाम की समस्या होना व मरम्मत खर्चो में वृद्धि होना परन्तु लोग फ्रिज को सर्दीयों में बंद करते है चालू करते है|




 जिससे बिजली बिजली बचत या कही घर से बाहर जाने पर क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुक्सान होता है क्या आप इसके बारे में विस्तार से जानना सीखना चाहते है तो लेख को पूरा अंत तक पढ़ना जिससे पूरी जानकारी मिले तो बिना किसी देरी के चलते है|


  Table of Contents
 -------------------------------

1- कंप्रेसर मोटर गर्म हो सकती है

2- रिले और ओवरलोड का ख़राब होना

3- बिजली बिल में बढ़ोतरी होना

4- फ्रिज के अंदर के तापमान में वृद्धि होना

5- कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स गर्म होना

6- स्टेबलाइज़र की समस्या होना

7- वोल्टेज के कारण बंद चालू करना फ्रिज

FAQ

CONCLUSION 


1- कंप्रेसर मोटर गर्म हो सकती है?


फ्रिज का कंप्रेसर चलने व कूलिंग करता है तो थोड़ा गर्म होता है ये सामान्य घटना है परन्तु फ्रिज को आप बार बार बंद चालू करने से कंप्रेसर के अंदुरुनी मोटर गर्म होने लगती है इसलिए आपको फ्रिज को लगातार चलने दे बार बार बंद चालू ना करें इससे लोड पड़ने के कारण वे जल सकती है|

2- रिले और ओवरलोड का ख़राब होना?


फ्रिज में रिले और ओवरलोड कंप्रेसर के ऑपरेशन को चलाने का काम करते है अगर देखे तो ये ओवरलोड होने पर कंप्रेसर कि मोटर वाइंडिंग को जलने से भी बचाते है खासकर ओवरलोड जलने से बचाता है यदि आप बार बार बंद चालू करते है फ्रिज को ये बार बार ऑपरेटेड होते है जिससे इन के कॉन्टेक्ट ख़राब होने का खतरा बढ़ने लगता है|

3- बिजली बिल में बढ़ोतरी होना?

फ्रिज को बार बार बंद चालू करने के कारण बिजली खपत में वृद्धि होती है तो आपको फ्रिज को बंद चालू करने से बचना चाहिए और कम इस्तेमाल कर रहे है तो फ्रिज को कम तापमान पर चलाये जिससे ठंडक फ्रिज में रहे और बिजली बचत भी हो|

4- फ्रिज के अंदर के तापमान में वृद्धि होना?

बार बार बंद करने से फ्रिज में ठंडक तापमान बढ़ने लगता है जिससे फ्रिज में स्टोर खाने पीने के सामानो में बेक्टीरिया लगने लगता है तो अगर आप चाहते है इनसे बचा जाये तो फ्रिज को बंद ना करें हाँ एक काम अवश्य कर सकते है फ्रिज को कम से कम तापमान पर सेट करके चलाये 0-3 नंबर अच्छा तापमान है|

5- कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम होना?

बार बार बंद चालू करने फ्रिज के पार्ट्स वर्क कम करते है जिससे ये जाम हो जाते है अक्सर मैंने देखा है जो फ्रिज लगातार कार्य करते है वे लम्बे समय तक बिना मरम्मत के अच्छे चलते है वही जो कुछ फ्रिज कम चलते है वे जल्दी ही मरम्मत कार्य मांगते है तो आपको हमेशा फ्रिज को कम से कम बंद करें|

6- स्टेबलाइज़र की समस्या होना?


आपका स्टेबलाइज़र फ्रिज को एक निश्चित वोल्टेज प्रदान करता है जिससे कंप्रेसर लम्बे समय के लिए अच्छा चले बिना मरम्मत के इसमें स्टेबलाइज़र महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज अधिक दे रहा है तो भी फ्रिज बार बार बंद चालू होगा तो आपको स्टेबलाइज़र को चेक करवाना चाहिए ख़राब है तो नया लगाए एक बात बता दू आजकल के फ्रिज बिना स्टेबलाइज़र के वर्क करते है तो आपको अपने फ्रिज में ये देखना है|

7- वोल्टेज के कारण बंद चालू करना फ्रिज को?


अक्सर हमारे गावों में बिजली तो आ गयीं है परन्तु वॉलेज का घटना बढ़ना अभी भी ठीक नहीं हुआ है वोल्टेज कम ज़्यादा होने से भी कंप्रेसर ला प्रभाव पड़ता बे जिसके कारण कूलिंग प्रभावित तो होती ही है साथ में कंप्रेसर मोटर जलने का खतरा में बढ़ सकता है इस समस्या के लगने व दिखने पर फ्रिज को बंद कर दे ठीक वोल्टेज आ जाने पर फ्रिज को चलाये अन्यथा नहीं|

FAQ-


प्रश्न 1)- क्या फ्रिज को चालू और बंद रखना बुरा है?

उत्तर- हाँ फ्रिज को चालू और बंद रखना बुरा है फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए बंद करने से समस्या आने लगती है जैसे गैस चोकिंग होना, कंप्रेसर पार्ट्स जाम होना आदि|

प्रश्न 2)- क्या हमें फ्रिज बंद कर देना चाहिए?

उत्तर- नहीं फ्रिज बंद नहीं करना चाहिए बंद करने से समस्या आ सकती है|

प्रश्न 3)- फ्रिज को बंद करना कब तक सुरक्षित है?

उत्तर- फ्रिज को बंद करना सुरक्षित नहीं है इससे फ्रिज की लाइफ कम जो जाती है और बंद करने के कारण मरम्मत शुल्क भी बढ़ने लगता है|

प्रश्न 4)- फ्रिज चलाने का तरीका?

उत्तर- फ्रिज को चलाने का तरीका में आपको इन बातो को फ़ॉलो करना चाहिए सही वोल्टेज पर चलाये, फ्रिज को हवादार स्थान पर रखे गर्म स्थान से दूर रखे,फ्रिज को बार बार बंद चालू ना करें कंप्रेसर व रिले ख़राब हो सकती है आदि|

CONCLUSION--


इस लेख में आपको बताया कि क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुक्सान होता है तो आपको बता दू फ्रिज को बंद चालू करने से बिजली खपत अधिक होती है कूलिंग बर्फ देरी से जमने लगती है, कंप्रेसर पार्ट्स गिसने लगते है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.