शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
आज के समय में सबसे पहले अधिक और जल्दी पैसा कमाने के तरीके में सबसे पहले शेयर मार्किट का नाम ही आता है यहां पर जितना अधिक रिस्क फैक्टर है उतना ही लाभ भी होता है अगर बात करें कई लोग इस शेयर मार्किट को करके अमीर बंद जाते है और कुछ गलत तरीको को अपनाकर बिना जानकारी के कंगाल भी हो जाते है|
जहा किसी कंपनी के शेयर एक व्यक्ति को अमीर बना देते है वही कुछ की पूंजी डूब जाती है खासकर पैनी स्टॉक जो सस्ते होते है जो कई इंसानों का पैसा डुबाने में भागीदार होता है आपको बताना चाहुँगा 10% शेष ही लोग शेयर मार्किट में अच्छे से रिसर्च करते है|
समझदारी से निवेश करते है वे कंपनी की पूरी जांच, फंडमेंटेल, बैलेंन्स शीट, बिज़नेस मॉडल, इनकम स्टेटमेंट पर वे अच्छे तरीके से रिसर्च करता है ये वे लोग होते है वे अच्छे तरीके से रिसर्च करता है ये वे लोग होते है|
जो शेयर मार्किट में कम समय में लखपति बंद जाते है ऐसे कई सारे उदाहरण है आपको मिल जायेगे जहा पर काफ़ी लोग शेयर मार्किट से करोड़पति बंद गए है ( राधाकृष्ण दामानी, डॉली खन्ना) तो अब ये सवाल उठता है की स्टॉक मार्किट में निवेश करने से पहले हमको क्या क्या सावधानियों का पालन करना चाहिए ताकि आप इनको जानकर अधिकतम रिटर्न पा सके और भविष्य अच्छा रहे तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|
1- शेयर बाजार में लीडिंग कंपनी का शेयर ही ख़रीदे
2- अपने सेक्टर की जानकारी पर ही निवेश करे
3- पूरा पैसा निवेश ना करें
4- पैनी स्टॉक या सस्ते स्टॉक ना ख़रीदे
5- पोर्टफोलियो को डाइवरसिफाई करना चाहिए
6- कंपनी की सब्सिडरी अधिक ना हो
7- कंपनी का कैश फ्लो पॉजिटिव होना चाहिए
8- कंपनी के ऊपर लोन ना हो
9- कंपनी का सालाना नेट प्रॉफिट जाचे
10- कंपनी की सालाना रिपोर्ट को समझें
11- कंपनी का नेट प्रॉफिट चेक करें
12- कंपनी का बिज़नेस मॉडल समझें
13- अपने आप रिसर्च करिये फिर निवेश करें
14- चार्ट पैटर्न को देखकर निवेश ना करें
FAQ-
प्रश्न 1)- कौन से शेयर ना खरीदने चाहिए?
उत्तर-पैनी या सस्ते स्टॉक पर निवेश ना करें|
प्रश्न 2)- शेयर खरीदने से पूर्व क्या देखे?
उत्तर-कंपनी पुरानी हो व सालाना लाभ प्रॉफिट कर रही हो, कर्ज में ना हो आदि|
CONCLUSION--
इस लेख में आपको बताया कि शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए जिसमे आपको सस्ते शेयर ना ख़रीदे, कंपनी का सालाना लाभ चेक करें, बिना जानकारी के ट्रेडिंग ना करें आदि|पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment