एसी अचानक से कूलिंग क्यों बंद हो जाता है?

 एसी अचानक से कूलिंग क्यों बंद हो जाता है?


एसी में वैसे तो कई सारी समस्याएं आती है जैसे गलत रखरखाव के कारण या फिर पुराना होने पर जिसके कारण हमें काफ़ी दिक्कत हो जाती है गैस लीकेज,सर्विस ना होना, कंप्रेसर का ट्रिप बार बार करना आदि इसके आलावा भी एसी में एक ऐसी समस्या होती है जिसमे जिसके होने के भी एसी तुरंत बंद हो जाता है|



 क्या आप जानना चाहते है एसी में अचानक से कूलिंग क्यों बंद हो जाता है तो इसके होने के कारण में वैसे तो कई सारे कारण जिम्मेदार होते है फिर भी मुख्य रूप से वोल्टेज समस्या पहले नंबर पर आता है क्यूंकि एसी को एक सही वोल्टेज चाहिए होती है 220 वोल्टेज इसके आलावा एसी में मोटर जलने, एसी टाइमर लगाने से भी वे अचानक बंद हो सकता है आज के इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करेंगे और विस्तार से सीखेंगे तो बिना किसी देरी के चलते है|

1- कंप्रेसर में खराबी हो जाना
2- कंप्रेसर कैपेसिटर ख़राब हो गया है
3- वोल्टेज कम अधिक होना
4- एसी में टाइमर लगाना
5- एसी की गैस पाइपलाइन टूट जाना
6- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होना
7- फैन मोटर ख़राब होना
8- ब्लोवर मोटर ख़राब होना
9- एसी मोड़ में बदलाव करने से
10- एसी का कोई वायर टूट जाना
11- एसी की गैस चेक करें या करवाये?

FAQ-


प्रश्न 1)- मेरा एसी कूलिंग क्यों बंद हो जाता है?

उत्तर- एसी के फ़िल्टर जाम होने से कूलिंग बंद हो जाती है|


प्रश्न 2)- एसी से अचानक काम करना क्यों बंद कर दिया?

उत्तर- एसी का मोड गलत सेट होने से, थरमोस्टेट ख़राब होने से|


प्रश्न 3)- एसी कूलिंग नहीं हो रहा है तो क्या करें?

उत्तर- एसी में कूलिंग नहीं हो तो आपको एसी फ़िल्टर को चेक करना चाहिए, गैस को चेक करना चाहिए, एसी के सिस्टम को चेक करें सभी पार्ट कार्य कर रहे है अथवा नहीं|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि एसी अचानक से कूलिंग क्यों बंद हो जाता है जो इसके होने के कारण एसी की मोड सेटिंग ठीक नहीं है, टाइमर सेटिंग ठीक नहीं है, थरमोस्टेट ख़राब हो गया है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.