एसी कंप्रेसर कैसे ख़राब हों जाता है?

 एसी कंप्रेसर कैसे ख़राब हों जाता है?


एसी में कंप्रेसर काफ़ी महत्वपूर्ण पार्ट होता है मेहगा भी इस सिस्टम का दिल कहलाता जैसे मनुष्य के शरीर में दिल होता है खून को शरीर के सभी अंगों में पंहुचाता है ठीक एसी का कंप्रेसर गैस को पूरे एसी सिस्टम में घुमाकर ठंडक उत्पन्न करता है|

एसी कंप्रेसर कैसे ख़राब हों जाता है


कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स मैकेनिकल पर आधारित होता है इस कारण से समय के साथ पुराने होने पर इसमें आलावा कंप्रेसर में मोटर होती है ओ वोल्टेज के घटने बढ़ने के कारण भी यह ख़राब होने लगती है|

अगर बात करें तो एसी कंप्रेसर इतनी जल्दी ख़राब नहीं होते है अगर हों जाये तो पूरे सिस्टम में कूलिंग हों जाती है तो अब सवाल उठता है एसी कंप्रेसर कैसे ख़राब होता है तो इसके कुछ मुख्य कारण होते है जैसे वोल्टेज का उतार चढ़ाव गलत इंस्टालेशन, सर्विस कार्य में देरी होना आदि इसके आलावा भी एसी में गलत रखरखाव होने से भी कंप्रेसर ख़राब हों जाता है|

 यहां आज के लेख में हम आपको कारण के बारे में बताने जा रहे है आपको जानने चाहिए चाहे आप एक मैकेनिक हों या एसी है आपके पास जिससे आप समय रहते उसको ठीक कर पाए नहीं तो गलत रखरखाव से बचे रहे तो बिना देरी के शुरू करते है|

1- एसी पर सीधी धूप आने से

2- ओवरहीट होने से कंप्रेसर ख़राब होना

3- कम गैस की मात्रा होने के कारण

4- अधिक गैस की मात्रा चार्ज होने से

5- फैन मोटर के ख़राब होने के कारण

6- वेंटीलेशन का ठीक ना होना

7- वोल्टेज का ठीक ना आना

8- गलत इंस्टालेशन होना

9- कंप्रेसर रिपेयर लगाने के कारण से

10- वोल्टेज स्टेबलाइज़र के खराब होने से

11- कैपेसिटर के जलने के कारण से

12- सर्विस कार्य में देरी से

13- आउटडोर यूनिट के सामने अवरोदक होने से

FAQ-


प्रश्न 1)- एसी की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- एसी की लाइफ कही ना कही आपके एसी के ब्रांड व सही रखरखाव सर्विस पर निर्भर करती है सही इंस्टालेशन होना भी एसी की लाइफ को बढ़ाता है वैसे 20 साल आप मान सकते हों अगर सर्विस व समस्त कार्य समय पर किये जा रहे है|

प्रश्न 2)- क्या एसी कंप्रेसर की मरम्मत की जा सकती है?

उत्तर- हाँ की जा सकती है वैसे मरम्मत एसी कंप्रेसर की लाइफ कम होती है क्यूंकि ये कम चलते है मेरा सुझाव है आपको रिपेयर करवाने के बजाय नया कंप्रेसर को ही एसी में लगवाना चाहिए|

प्रश्न 3)- एसी कंप्रेसर को बदलने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर- ये खर्चा एसी कंप्रेसर की क्षमता व मॉडल पर निर्भर करता है अगर 1.5 टन का रोटरी कंप्रेसर एसी में लगा है तो 5000 से 7000 रूपए कीमत मान लिए इसके आलावा गैस चार्ज का मूल्य अलग से लगता है लगभग 8000 से 10000 रूपए मान लीजिये कंप्रेसर और गैस के कार्य मिलाकर|

CONCLUSION-

इस लेख में आपको बताया कि एसी कंप्रेसर कैसे ख़राब हों जाता है तो इसके कारण कि चर्चा ऊपर की है वैसे वोल्टेज के कारण से ये अधिक ख़राब होते है क्यूंकि अक्सर वोल्टेज का घटना बढ़ना मोटर को ख़राब जला देता है इसके आलावा सर्विस सही समय पर ना होना भी कारण के लिए उत्तरदायी  हों सकता है आदि अगर कोई प्रश्न हों तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.