AC लगाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए|एसी लगाने के बाद क्या चेक करना चाहिए?

AC  लगाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

काफ़ी लोगो की यही समस्या होती है कि एसी को कहा से इंस्टाल से करवाये ओर एसी को कहा से करवाये अभी कुछ लोग नये एसी को खरीदने पर विचार कर रहे है तो उसके बाद हमें एसी इंस्टाल की आवश्यकता पड़ेगी एसी इंस्टालेशन काफ़ी महत्वपूर्ण कार्य होता है एसी खरीदारी के पश्चात् लेकिन कुछ लोग बिना जानकारी या बिना सोचे समझें एसी को किसी भी स्थान पर कही पर भी लगवा लेते है|




जिससे कई सारी समस्याएं आ जाती है अगर आपको पता नहीं है एसी लगाते समय किन किन बातो का ख्याल रखना चाहिए तो आज के लेख में हमको काफ़ी मदद करेगा|

अगर आपने छोटे छोटे पॉइंट्स सीख लिए तो इंस्टालेशन में कई सारी समस्याओं को आप कम कर सकते हो जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर गर्म होने की समस्या व मरम्मत लागत भी कम कर सकते है बिना देरी के चलिए जानते है एसी लगाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारे एसी की कूलिंग बढ़े ओर लम्बे समय तक बिना समस्या के चले|

1- एसी का सही स्थान को चुने?

एसी का सही स्थान का अर्थ ऐसे स्थान से होता है जिसमे एसी कूलिंग बेहतर करें कुछ स्थान ऐसे नहीं होने चाहिए जो एसी के कार्य मे बाधा उत्पन्न करें जैसे एसी धूप मे ना लगा हो, एसी दीवार पर अच्छे से फिट हो, जहा सर्विस कार्य व पानी की व्यवस्था पहुंच सके मरम्मत कार्य आसानी से किये जा सके आदि|

2- एसी को सही जगह से इंस्टाल करवाये?

एसी को इंस्टाल करवाना अत्यंत ही ज़रूरी काम होता है इससे भी ज़रूरी काम होता है एसी को सही जगह से ही इंस्टाल करवाये आपको सदैव कंपनी से ही इंस्टालेशन वर्क करवाना चाहिए|कंपनी की इंस्टालेशन प्रोफेशनल तरीके से होती है सर्विस कार्य आसानी से हो जाते है व गैस लीकेज की सम्भावना ना के बराबर होती है|


3- एसी में सही पाइपलाइन लगाए?

अगर आपने घर के  लिए स्प्लिट एसी ख़रीदा है तो उसकी इंस्टालेशन में करते समय सही साइज की पाइपलाइन इस्तेमाल करें जो कंपनी से पाइप का साइज बताया है वही लगाए क्यूंकि गलत पाइपलाइन का चुनाव बाद में कूलिंग की समस्या को कर सकता है आपको अपने एसी मैकेनिक को ज़रूर देखना है वे कौन से साइज का इस्तेमाल कर रहा है अगर गलत कर रहा है तो बोले|

4- एसी में लीकेज की जांच कर ले?

एसी में जब इंस्टालेशन हो जाये तो आपको फ्लैयर नट के पास से गैस लीकेज को अच्छे तरीके से जांचना चाहिए कही किसी स्थान पर आयल तो नहीं आ रहा है आप गैस लीकेज को चेक करने के लिए साबुन के झाग का इस्तेमाल करें अगर बुलबुले आ रहे है तो लीकेज है ठीक करें|

5- एसी को स्टैंड के ऊपर रखे?

एसी को हमेशा स्टैंड पर ही रखना चाहिए इससे कम्पन नहीं होता है इसके आलावा एसी में जंग नहीं लगता है कई लोग इटो पर रख देते है ये गलत तरीका है|

6- एसी को अधिक ऊचाई पर ना लगाए?

एसी को अधिक ऊचाई पर लगाना नहीं चाहिए अगर आउटडोर यूनिट लगा रहे है तो ऐसे स्थान पर इंस्टाल करें जहा पर हवा का निकास हो और वहा पर पहुंचकर सर्विस कार्य भी संभव हो इसके आलावा कमरे में इंडोर एसी की ऊचाई 5 मीटर से अधिक ना रखे क्यूकि इससे एसी फ़िल्टर निकालने में दिक्कत आती है व ठंडक भी नीचे नहीं आती है|

7- एसी के पास बिजली तार ना हो?

एसी के पास बिजली की तारे नहीं होनी चाहिए जहाँ पर एसी लगा है क्यूंकि जब सर्विस का समय आता है तो पानी नहीं मार सकते है तार के आस पास तो इसका ध्यान रखे|

8- एसी के पास पानी व्यवस्था होनी चाहिए?

एसी इंस्टाल जहाँ पर भी करवाये उसके आस पास पानी की व्यवस्था होनी ही चाहिए क्यूंकि सर्विस के समय पानी ना मिलना एक आम समस्या हो जाती है|

9- एसी को अनुभवी मैकेनिक से लगवाएं?

एसी को हमेशा अच्छे मैकेनिक से इंस्टालेशन करवाना चाहिए जिससे आपको बाद में सर्विस कार्यों में समस्या ना आये संभव हो कंपनी से ही करवाये या फिर कोई अच्छा मैकेनिक आपकी जान पहचान का हो उनसे करवाये|

FAQ-


प्रश्न 1)- मै एसी इंस्टालेशन की तैयारी कैसे करू?

उत्तर- अगर आपको जानकारी अच्छे से है तो एसी इंस्टाल कर सकते है यदि नहीं है तो आप अच्छे कंपनी के मैकेनिक से ही करवाये|

प्रश्न 2)- एसी आउटडोर यूनिट लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा कौन सी है|एसी लगाने के बाद क्या चेक करना चाहिए?

उत्तर- वहा पर लगाए जहा पर सीधी धूप ना आती हो छायादार स्थान पर लगवाएं क्यूंकि एसी मै इसके कारण से कूलिंग की समस्या आ सकती है|

प्रश्न 3)- एयरकंडीशंनिंग कैसे स्थापित किया जाता है?

उत्तर- एयरकंडीशंनिंग को लगाने से पूर्व आपको सही स्थान छायादार होना चाहिए हीट आराम से पास होनी चाहिए, आउटडोर यूनिट को दीवार पर सही से इंस्टाल करें मजबूती से इंडोर को कम ऊचाई पर लगाना चाहिए इससे कूलिंग आप तक देर से आएगी|

प्रश्न 4)- क्या आप खुद एसी यूनिट लगवा सकते है?

उत्तर- आज के समय मै काफ़ी सारे एसी मै रेफ्रीजिरेंट प्रयोग किये जा रहे है जिस पर इंस्टालेशन कार्य व अन्य कार्य करना बिना सावधानी के मुश्किल होता है इसलिए कंपनी के अनुभवी एसी मैकेनिक से कार्य इंस्टालेशन करवाये|बिना जानकारी के कार्य करना दुर्घटना हो सकती है|

प्रश्न 5)- एसी की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- एसी की लाइफ कितनी होती है ये आपके सही रखरखाव पर निर्भर काफ़ी हद तक करता है 15 साल लाइफ होती है अगर सही से देखभाल कर रहे है|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि एसी लगाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए सबसे पहले एसी लगाने से पूर्व सही स्थान चुने धूप ना आती हो, एसी को बिजली तारों से दूर रखे,एसी के समीप पानी की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सर्विस हो सके, अच्छे अनुभवी कंपनी मैकेनिक से इंस्टालशन कार्य कार्य करवाये आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.