एसी में गैस कब भरना है?
एसी में गैस कब भरना है?
गर्मीया आते आते हमें एसी की ज़रूरत होने लगते है क्यूंकि ये हमें गर्मी से राहत और सुकून प्रदान करता है अगर बात करें तो एसी की कार्यप्रणाली दो सिस्टम के अंतर्गत होती है एक मैकेनिकल व दूसरी इलेक्ट्रिकल अगर इस बात को समझें तो एसी में ठंडक होने की प्रक्रिया एक मैकेनिकल रूप से होती है एसी में ठंडक कम होने या बिल्कुल ना के कारण में एक ही कारण उत्तर दायी होता है
गैस लीकेज अगर गैस लीकेज को साधारण भाषा में समझें तो ये गैस का एसी सिस्टम से रिसाव या निकलने से होता है ये गैस लीकेज एसी में कई कारणों से होती है गलत रखरखाव, सही समय पर सर्विस कार्य ना होना एक साल में, इसके आलावा एसी पुराने होने पर एसी के ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने के कारण वहा से गैस का निकलना आदि एसी में गैस कब भरना है आज के इस लेख में जानेगे मुख्य कारण गैस लीकेज होता है तो अन्य पॉइंट को जानने के लिए पूरी जानकारी को ग्रहण करें|
1- जब एसी में गैस प्रेशर कम हो जाता है?
एसी में गैस होने पर सही प्रेशर होता है अगर बात करें तो एसी में कई सारी गैसे प्रयुक्त हो रही है आजकल के समय में सभी के गैस का प्रेशर अलग अलग होता है अगर बात करें तो R-22 जो आज के समय में कम प्रयोग हो रही है ओजोन के कारण इसका गैस सक्शन प्रेशर गैस होने पर एसी में 65 psi होता है|
अगर दुर्भाग्यवश एसी में कोई लीकेज हो गयीं है तो ये प्रेशर घटकर 50 psi रह जाता जिसके कारण एसी में कूलिंग कम हो जाती R-32, R-407C गैसो का अलग अलग प्रेशर होता है आप गैज मेनिफोल्ड के प्रयोग से सक्शन लाइन में लगाकर गैस का प्रेशर नाप सकते है आसानी से उस समय एसी रनिंग होना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में बर्फ कितनी देर में जमती है
2- एसी में ठंडक कम हो जाती है?
एसी में गैस कम होने पर ठंडक कम हो जाती है जिसके गैस भरने कि उस समय ज़रूरत पडती है आपको अगर गैस रिफिलिंग करवानी है तो आप कंपनी से ही ठीक करवाये|
3- एसी रूम का तापमान प्राप्ति ना होना?
एसी में गैस कम या बिल्कुल नहीं होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है इसके आलावा जब गैस नहीं होती है कंप्रेसर लगातार कार्य करता रहता है जिससे रूम का तापमान नहीं आता है बिजली खपत भी बढ़ जाती है|
4- एसी कॉइल में बर्फ जम रही है?
एसी में गैस कम होने पर आप आसानी से पहचान कर सकते है बिना किसी एसी मैकेनिक को बुलाये तो गैस ना होने पर एसी कॉइल के ऊपर बर्फ जमने लगती है इसमें भी गैस भरने की आवश्यकता होती है|
5- एसी में आवाज आ रही है?
एसी में गैस होने पर कंप्रेसर का लोड नार्मल रहता है वे ठंडा रहता है और कूलिंग प्रदान करता है कभी अगर आपके एसी के पास से काफ़ी आवाज आने लगे और कूलिंग ना हो रही हो तो ये भी गैस भरने के संकेत की ओर इशारा करता है|इसके आलावा गैस लीकेज वाले स्थान पर आवाज आने लगती है कोई बारीक़ एसी लीक होने पर|
6- कंप्रेसर का लगातार चलना?
एसी में गैस नहीं होने पर कंप्रेसर एक निश्चित तापमान को पाने में असमर्थ रहता है जिस कारण से कंप्रेसर लगातार चलता रहता है जिससे कूलिंग रूम में नहीं आती है साथ में कंप्रेसर के चलने से बिजली की खपत में भी वृद्धि होने लगती है|
7- एसी में कितनी बार गैस की ज़रूरत होती है?
एसी में कितनी बार गैस भरने की ज़रूरत होती है इसकी कोई तय समय सीमा नहीं होती है ये आपकी एसी गैस की लीकेज पर निर्भर करती है अगर एसी में जल्दी जल्दी गैस का रिसाव हो रहा है तो आपको गैस रिफिल करवानी पडती है वही अगर ठंडक ठीक गे तो गैस 5 साल में भी नहीं पडती है|
8- एसी में गैस है या नहीं कैसे पता करें?
एसी में गैस है या नहीं कैसे पता करें तो इसके कई सारे तरीके है ---
• एसी में गैस का प्रेशर चेक करें
• एसी की कूलिंग कॉइल या सक्शन लाइन में बर्फ जमना
• एसी के पीछे साइड में गर्मी हीट आती है जब गैस होती है एसी सिस्टम में अगर गैस नहीं है तो एसी के पीछे गर्मी नहीं आती है|
9- मेरा नया एसी गैस लीकेज है क्या करू?
अगर नया एसी लीकेज कर रहा है वारंटी सीमा के अंदर है तो आपको कंपनी से मुफ्त में ठीक करवाने के लिए एसी बिल की ज़रूरत होंगी कंपनी 1 साल तक नये एसी में गैस लीकेज होने पर मुफ्त में ठीक करती है आपको एसी खरीदारी का बिल चाहिए होता है इसके बिना सम्भव नहीं है|
10- मेरा पुराना एसी गैस लीकेज हो गया है?
अगर आपका एसी गैस लीकेज हो गया है आपको कन्फर्म हो चुका है ओर वे आउटऑफ वारंटी से बाहर है तो आप चाहे तो कंपनी के सर्विस सेंटर से करवाये या लोकल एसी मैकेनिक से ठीक करवाये अगर बजट है तो आपको कंपनी के मैकेनिक से करवाना चाहिए वे कुशल निपुण होते है|
11- एसी में गैस भरने में खर्च कितना आता है?
एसी अगर 1.5 टन विंडो एसी है तो गैस भरने का खर्च 1500/- रूपए आता है अगर स्प्लिट है तो 1800 से 2200/- रूपए होता है|
12- एसी में गैस भरने से पहले वैक्यूम क्यों ज़रूरी?
एसी सिस्टम में वैक्यूम एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया होती है गैस चार्जिंग से पूर्व इसको हिंदी में निर्वात भी कहा जाता है आपको ये वैक्यूम इसलिए किया जाता है जिससे एसी के अंदर से नमी को निकाला जा सके अगर नमी रह जाती है तो एसी सिस्टम में कई सारी समस्याएं गैस चौकीग, कूलिंग कम होना, कंप्रेसर की समस्या आदि इसलिए सदैव एसी गैस चार्जिंग से पूर्व वैक्यूम पंप से वैक्यूमे अवश्य करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी ठंडा क्यों नहीं हो रहा है?
उत्तर- एसी ठंडा नहीं हो रहा है तो मुख्य कॉमन है गैस लीकेज होना इसके आलावा कंप्रेसर का चालू ना होना, फैन मोड पर एसी सेट होना, फैन मोटर का चलना मे,एसी की सर्विस नहीं हुई है आदि ठंडा नहीं होने के कारणों में शामिल है|
प्रश्न 2)- क्या मै घर पर एसी मै गैस भर सकता हू?
उत्तर- आपको अगर जानकारी नहीं है या कुछ है तो भी एसी में मरम्मत कार्य या गैस सम्बन्धी कार्यों को करने से दूर ही रहे क्यूंकि एसी सिस्टम पर कार्य करना आसानी नहीं है आपको काफ़ी दिन सीखना व प्रैक्टिकल करना पड़ता है आप एसी मैकेनिक को बुलवाकर गैस कार्य को करवाये खुद ना करें एसी में गैस भरने के बाद विस्फोट की घटनाये आपने सुनी होंगी सावधानी हटी दुर्घटना घटी ध्यान रखे|
प्रश्न 3)- स्प्लिट एसी ठीक से कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है?
उत्तर- स्प्लिट एसी में कूलिंग का कारण गैस लीकेज होना है इसके आलावा सर्विस नहीं हुई है, आउटडोर यूनिट का स्टार्ट ना होना, आदि|
प्रश्न 4)- एसी में सबसे बढ़िया डिग्री कौन सी है?
उत्तर- एसी में मनुष्य के लिए आरामदायक तापमान 22 डिग्री व 24 के बीच माना जाता है तो आप इस पर एसी चलाये ये बिजली बचत भी करता है|
प्रश्न 5)- क्या 20 डिग्री पर एसी चलाना अच्छा है?
उत्तर- हाँ अच्छा है 20 डिग्री चलाने में कोई समस्या नहीं है|
प्रश्न 6)- क्या हम 27 डिग्री पर एसी का उपयोग कर सकते है?
उत्तर- हाँ कर सकते है लेकिन 27 डिग्री में आपको गर्मी के मौसम में कूलिंग नहीं मिलेगी आप 25 डिग्री पर एसी पर चलाये|
प्रश्न 7)- एसी का तापमान 24 क्यों होना चाहिए?
उत्तर- ये 24 डिग्री तापमान बिजली बचत करता है और शरीर को एक अच्छा तापमान देता है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि एसी में गैस कब भरना है तो गैस भरने कि आवशयकता गैस लीकेज होने पर पडती है इसके आलावा गैस चोकिंग, कॉइल पर बर्फ जमने से आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment