एसी में गैस कम होने पर क्या होता है?

 एसी में गैस कम होने पर क्या होता है?


एसी में ठंडक मुख्य रूप से गैस या रेफ्रीजिरेंट करती है जब तक गैस एसी सिस्टम में पूरी तरह से विद्यमान रहती है तब तक ठंडक सही रहती है लेकिन गैस कम होने पर होने पर समाप्त हो जाती है




इसके आलावा एसी गैस में कम होने पर कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है अगर आपने एसी को सही से नहीं देखा तो कंप्रेसर बार बार गर्म होकर ट्रिप होगा, बिजली बिल में बढ़ोतरी होंगी आदि अगर आप ये जानना चाहते है|

एसी में गैस कम होने पर क्या होता है और इसके होने के पश्चात क्या समस्याएं आती है उसे कैसे ठीक करें आज के लेख में आपको बताने जा रहे है पूरा पढ़ना ताकि जानकारी पूरी मिले|


1- रूम ठंडा नहीं होता है
2- बिजली बिल में बढ़ोतरी हो जाती है
3- कंप्रेसर बार बार ट्रिप होता है
4- कंप्रेसर अधिक गर्म हो जाता है
5- कंप्रेसर के पार्ट्स घिस सकते है
6- रूम टेम्प्रेचर नहीं आता है
7- फैन मोटर व ब्लोवर मोटर गर्म हो सकती है
8- गैस कम होने पर क्या एसी काम करना बंद कर देता है?
9- एसी में गैस कितने समय तक चलती है

FAQ-


प्रश्न 1)- एसी ठंडा नहीं कर रहा है क्या करें?

उत्तर- एसी ठंडा नहीं होने पर आपके एसी में ठंडक समाप्त हो जाती है तो आपको एसी को तुरंत बंद कर देना चाहिए और इससे बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है|

प्रश्न 2)- घर के एसी में कौन सी गैस भरी जाती है?

उत्तर- आजकल के एसी में नई गैसे प्रयोग हो रही है जैसे R-410A, R407C, R32 गैस आदि|अब R-22 गैस बंद हो गयीं है क्यूंकि ये वातावरण के लिए उपयुक्त नहीं है ओजोन परत को नुकसान पंहुचाती है फिर भी कुछ पुराने एसी में प्रयोग हो रही है|

प्रश्न 3)- मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा स्प्लिट एसी गैस कम है?

उत्तर- स्प्लिट एसी में गैस कम होने का कारण सबसे पहला तो ठंडक कम हो जाती है फिर भी आपको चेक करवानी चाहिए क्यूंकि कई बार सर्विस भी कारण होता है|


प्रश्न 4)- एसी में गैस को कैसे लीकेज से रोके?

उत्तर- एसी में गैस लीकेज होने पर आप रोक नहीं सकते हो एसी को बंद करके तुरंत एसी मैकेनिक को बुलाकर चेक करवाये आपको लीकेज होने पर एसी को बंद कर देना चाहिए मेन पावर स्विच से क्यूंकि बंद ना करने पर आपकी बिजली खपत बढ़ती है और कंप्रेसर भी बिना गैस के चलता है तो गर्म होने लगता है ट्रिप कर सकता है|


CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि एसी में गैस कम होने पर क्या होता है तो एसी में सबसे प्रमुख कारण ठंडक कम हो जाती है, रूम का तापमान नहीं आता है, कंप्रेसर गर्म होने लगता है इसके आलावा अगर आपको पता चल गया है कि एसी में गैस कम है तो एसी को तुरंत बंद करके एसी मैकेनिक को सूचना दे क्यूंकि बंद ना करने पर एसी का लगातार चलने के कारण गर्म होकर ओवरहीट हो जायेगा|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.