Acquisition meaning in Hindi?
Acquisition Meaning in Hindi
अगर बात करें तो यह acquire किसी संपत्ति प्रॉपर्टी या कंपनी को acquire करने की प्रक्रिया होती है अगर बात करें तो acquisition का अर्थ किसी कंपनी की संपत्ति,प्रॉपर्टी को acquire करने की एक प्रक्रिया को acquisition की संज्ञा दी जाती है अगर इसके शब्द का अर्थ समझें तो अधिग्रहण यानि कि किसी कंपनी पर अपना अधिकार कण्ट्रोल स्थापित करना होता है|
साधारण शब्दों में समझें तो कोई कंपनी यदि किसी दूसरी कंपनी को खरीद लेती है और खरीदने वाली कंपनी का अब उस खरीदी कंपनी का पूरा नियंत्रण हो जाता है आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बतायेगे कि Acquisition क्या है साथ ही इसके प्रकार के बारे में नुक्सान व फायदे कौन कौन से होते है साथ में अधिग्रहण से जुडी महत्त्वपूर्ण जानकारी जो आपको जाननी है तो Acquisition Meaning in Hindi के बारे में बिना किसी देरी के जानते है|
Acquisition meaning in hindi?
Acquisition का शाब्दिक अर्थ समझें तो इसका अर्थ अधिग्रहण करना है यानि ये किसी कंपनी के द्वारा किसी कंपनी को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को acquisition कहते है अधिग्रहण ये किसी भी बिज़नेस, संस्था और कंपनी पर भी ये लागू होता है acquisition अधिग्रहण कण्ट्रोल करना होता है|
जब कोई कंपनी किसी कमजोर कंपनी को जो घाटे में चल रही हो उस पर अधिकार कार लेती है और आपने बिज़नेस का हिस्सा बना लेती है अगर बात करें एक कंपनी दूसरी कंपनी को खरीद सकती है इसके आलावा ये अधिग्रहण करने वाली कंपनी जो शेयर मार्किट में लिस्टेड है उसके शेयर खरीद लेती है acquisition करके अपने बिज़नेस को बढ़ाना होता है कॉम्पीटिशन को कम करना, यदि किसी कंपनी को लगता है कोई कंपनी उसके व्यापार को कम कार रही है वे उसका अधिग्रहण कर लेती है|
अधिग्रहण क्या है?
अधिग्रहण के अंतर्गत किसी कंपनी को खरीद कर उस पर कण्ट्रोल करना या फिर किसी कंपनी को उसके कण्ट्रोल शेयर खरीद लेना व उसको कण्ट्रोल कर लेना शामिल होता है|
अधिग्रहण का उदाहरण बताये?
आप एक उदाहरण से अधिग्रहण का मतलब भली भाति समझ जायेगे कोई मोबाइल निर्माता कंपनी है उसको मोबाइल में नई तकनीक की ज़रूरत है तो अगर वे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी को खरीदना भी एक एक अधिग्रहण के अंतर्गत आता है यानि वह मोबाइल निर्माता कंपनी के लिए उस कंपनी को अधिग्रहण करना उसकी आवश्यकता है|
FAQ-
प्रश्न 1)- अधिग्रहण का क्या फायदा है?
उत्तर- इससे कंपनी की ग्रोथ बढ़ती है शेयर कीमत बढ़ती है|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया की Acquisition Meaning in Hindi के बारे मे बताया गया है ये किसी कंपनी के द्वारा दूसरी कंपनी को खरीद लेना होता है या उसके शेयर को खरीदना भी इसी में शामिल होता है अगर ये लेख पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment