बिजली बचाने के बहुमूल्य तरीके?
बिजली की बचत कैसे करें?
कहते है ना बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है सही बात है इसलिए हमें बिजली बचत को समय समय पर करना चाहिए अगर बात करें तो हम जाने अनजाने में अपने घर के पंखे, कूलर ल, अन्य उपकरणों में बेवजह चलाते है या भूल जाते है|
जिसके कारण लगातार चलने पर बिजली बिल में तो वृद्धि होती है इसके आलावा मीटर में बदलाव में भी आसार हो सकते है लगातार चलाने पर हमको उपकरणों को घर पर एक साथ नहीं चलाना चाहिए आपको 5 स्टार उपकरणों का प्रयोग करने से बचत होती है एसी की सर्विस समय पर करवाये और बिजली बचत कैसे करें तो आपको अधिक जानकारी चाहिए तो बिना देरी के जानते है|
Table of Contents
-------------------------------
1- 5 स्टार रेटिंग उपकरणों का प्रयोग करें
2- बार बार फ्रिज बंद ना करें
3- बार बार फ्रिज बंद ना करें
4- इन्वेर्टर फ्रिज को ही ख़रीदे
5- इन्वेर्टर एसी का प्रयोग करें
6- एसी को धूप में ना करें इंस्टाल
7- टाइमर का प्रयोग करें
8- एक साथ उपकरणों को ना चलाये
9- एसी की सर्विस समय पर करवाये
10- कमरे में ना होने पर फैन बंद कर दे
11- दीवार पर बिजली बचत के लिए जागरूक करें
12- एनर्जी मीटर का प्रयोग करें
13- कूलर की खास समय पर बदले
14-पुराने उपकरणों मे बदलाव करें
15- रात मे स्लीप मोड मे चलाये
16- एसी फ़िल्टर साफ करें
17-ऑटो क्लीन एसी का प्रयोग करें
18- बच्चो को जागरूक करें
FAQ
CONCLUSION
1- 5 स्टार रेटिंग उपकरणों का प्रयोग करे
आज के समय में अधिकतर लोग बिजली की बचत को ध्यान में रखते हुए 5 स्टार उपकरणों को खरीद रहे है अगर बात करें तो ये कीमत में कुछ अधिक भले होते है साधारण उपकरणों से 40% तक बिजली बचाने में सक्षम है|आप अपना बजट बनाये और एक 5 स्टार उपकरण का ही चुनाव करें|बस आपको एक बार उपकरण हो खरीदना पड़ता है कीमत अधिक देनी पडती है|
2- बार बार फ्रिज बंद ना करें
फ्रिज गर्मियों में लगातार कार्य करते है तभी हमारे खाने पीने के सामान सुरक्षित बच पाते है लम्बे समय तक|परन्तु कुछ लोग फ्रिज को लगातार चलाते नहीं है जिससे बिजली बचत हो खूब ये उनकी गलत विचार है|
वे चाहे तो फ्रिज को सही तापमान पर सेट करें कंपनी के बताये मैन्युअल के अनुसार बार बार बंद करना जहा बिजली बढ़ाने में मदद करता है साथ ही कंप्रेसर भी गर्म होने लगता है|
3- फ्रिज में तापमान कंट्रोलर लगाए
अगर आपके फ्रिज में तापमान कंट्रोलर ख़राब हो गया है तो आप जल्दी से तापमान कंट्रोलर लगा लें इससे बिजली बचत होंगी आप अपनी मर्जी का तापमान सेट कर सकेंगे|
4- इन्वेर्टर फ्रिज को ही ख़रीदे
फ्रिज आजकल के इन्वर्टर वाले आ रहे है जो सामान्य फ्रिज से 50% तक बिजली बचत करने में सक्षम है अगर आप बिजली बिल से परेशान है तो घर में एक अच्छी कंपनी का इन्वर्टर फ्रिज अवश्य खरीद लें|
5- इन्वेर्टर एसी का प्रयोग करें
आज के समय में एसी का अधिक इस्तेमाल हो रहा है तापमान बढ़ता ही जा रहा है निरन्तर वातावरण का आमतौर से एसी बिजली अधिक लेता है जिस कारण से लोग एसी को खरीदने से दूर रहते है यदि आप एसी को इस्तेमाल खूब करना चाहते है तो इन्वर्टर एसी को ख़रीदे|बाजार में कई तरह के इन्वर्टर एसी आ रहे है बहुत सारी कम्पनिया बाजार में अपने पैर पसार रही है|
6- एसी को धूप में ना करें इंस्टाल
एसी को छायादार स्थान पर इंस्टाल करना चाहिए इससे एसी कूलिंग बेहतर करता है कंडसर कॉइल ठंडा रहता है इसके आलावा एसी को धूप में लगाते है तो बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है|
7- टाइमर का प्रयोग करें
एसी में बिजली बचानी है तो आप टाइमर का इस्तेमाल करें सही तापमान पर टाइमर को सेट करें ये भी बिजली बचाने में मदद करेगा|
8- एक साथ उपकरणों को ना चलाये
आपके घर में यदि एक से दो एसी कार्य कर रहे है तो आप एक साथ चलाने से बचे जहा तक संभव हो इससे आपके बिल में कम आएगी साथ ही बिजली मीटर की किलोवाट भी बढ़ेगी नहीं|एक साथ बिजली के कई उपकरणों को चलाने से मैक्सिमम डिमांड इंडिकेटर अपना कार्य करने लगता है जो आपके मीटर किलोवाट्ट के लिए जिम्मेदार होता है|
9- एसी की सर्विस समय पर करवाये
एसी में सर्विस कार्य एक समय के उपरांत होना ही चाहिए साल में एक सर्विस अनिवार्य है परन्तु यदि आपके एसी की सर्विस देरी से हो रही है तो ये भी बिजली बढ़ाने में जिम्मेदार है|
10- कमरे में ना होने पर फैन बंद कर दे
अगर आप कमरे में नहीं है और बेवजह फैन चल रहा है तो आप फैन को तुरंत बंद कर दे ये भी बिजली बढ़ाने में जिम्मेदार है|
11- दीवार पर बिजली बचत के लिए जागरूक करें
आप दीवार पर पोस्टर लगाए जो ये सूचित करें की आवश्यकता होने पर ही बिजली का इस्तेमाल करें उपकरणों को चलाये क्यूंकि बिजली काफ़ी मुश्किल से हम तक आती है बेवजह खर्च करना हानि है|
12- एनर्जी मीटर का प्रयोग करें
एनर्जी मीटर का इस्तेमाल करें जिससे आपको बिजली खपत कितनी हो रही है महीने की एक अनुमान मिल सके|
13- कूलर की घास समय पर बदले
अगर बात करें तो कूलर की घास पानी के संपर्क में आकर ठंडी हो जाती है पंखा हवा को खींचता है जिससे कमरे में ठंडी हवा आती है घास में धूल जमने पर हवा का प्रवाह रुकने लगता है तो आप एक समय के उपरांत घास को बदल दे|
14- पुराने उपकरणों मे बदलाव करें
पुराने उपकरणों को आज भी लोग खूब इस्तेमाल कर रहे है चाहे धन ना होने के अभाव में या अन्य किसी कारण से परन्तु ये कही ना कही बिजली बिल में जिम्मेदारी निभाता है|आज का समय पुराने उपकरणों को ना कह रहा है क्यूंकि 5 स्टार उपकरण बाजार में आ रहे है ये सामान्य उपकरणों से 50% तक बिजली बचाने में सक्षम है|
15- रात मे स्लीप मोड मे चलाये
रात में तापमान कम हो जाता है तो इसलिए आपको स्लीप मोड का इस्तेमाल करना चाहिए ये भी काफ़ी कारगर है बिजली बचत हेतु|
16 एसी फ़िल्टर साफ करें
एसी में फ़िल्टर को समय समय पर साफ करना ज़रूरी है अगर आप कूलिंग चाहते है बेहतर हर 15 दिन के बाद फ़िल्टर को साफ करें इससे आपकी बिजली बिल में कमी आएगी|
17 ऑटो क्लीन एसी का प्रयोग करें
अगर बात करें तो आज के समय में कई सारे मॉडल कर एसी बाजार में उपलब्ध है जो बहुत सारी फीचर से युक्त है ऑटो क्लीन एसी का इस्तेमाल करें जो आपके एसी में बार बार फ़िल्टर को निकालने साफ करने की समस्या को हल करेगा|
18- बच्चो को जागरूक करें
बच्चो को जागरूक करना चाहिए बताना चाहिए एसी को सही तापमान पर चलाये इसके आलावा एसी को बार बार बंद चालू ना करें ये कही ना कही बिजली बिल बढ़ाने मदद करेगा|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- मै बिजली बर्बाद कैसे रोकूं?
उत्तर- विद्युत् उपकरणों को सॉकेट से निकाल ले, एसी या अन्य उपकरणों को स्टैंडबाय मोड मै ना करें, एसी मे रात मे स्लीप मोड पर चलाये,आदि|
प्रश्न 2)- बिजली का बिल ज़्यादा क्यों आ रहा है?
उत्तर- उपकरणों का बेवजह चलना, टाइमर का प्रयोग ना करना आदि|
प्रश्न 3)- बिजली का लोड कैसे कम करें?
उत्तर- आपको लोड को कम करने के लिए बिजली कंपनी मे शिकायत करनी चाहिए|
CONCLUSION---
इस लेख मै आपको बताया गया कि बिजली की बचत कैसे करें तो आपको एसी की सर्विस हर साल करवानी चाहिए,5 स्टार उपकरणों का प्रयोग करें लोगो को भी जागरूक करें इसके आलावा इन्वेर्टर फ्रिज को ख़रीदे पंखे आवश्यकता ना होने पर कमरे का बंद कर दे आदि काफ़ी सारे उपायों को करके आप बिजली बचत करके पैसे बचा सकते है साथ ही आप अन्य विकल्प सोलर ऊर्जा का भी इस्तेमाल अब कर सकते है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment