पैसा नहीं है तो ऐसे करें बिज़नेस?

 बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?


आज के समय में खुद का बिज़नेस या कोई काम करने के लिए धन की आवश्यकता पडती है जिसके कारण कई लोग ना चाहते हुए भी जॉब को करते है लेकिन आज के समय में परिस्थिति बदल चुकी है आज के समय में इंटरनेट जगत में क्रांति के कारण ज़्यादातर चीज़े ऑफलाइन से खिसककर ऑनलाइन की तरफ आ रही है|


बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए


 ऐसे में जहा चीज़े आसान हो रही है वही इसमें काम करने में धन की आवशयकता भी नहीं होती है पहले के समय में जब इंटरनेट रिचार्ज महीने का 350/- रूपए का होता था लोग यूट्यूब को भी रुक रुक कर देखते थे मनोरंजन करते थे लेकिन समय का बदलाव ने इन चीज़ो को बदला इंटरनेट सस्ता हुआ और ये प्लेटफार्म आज के समय में बिना निवेश के अच्छा धन कमाने में सहायता कर रहे है|

यदि आप भी पैसा ना होने के कारण चिंतित है और लेख तक आ गए हो तो आपको हम निराश बिलकुल नहीं करेंगे आपको हम बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देंगे आपको कई ऐसे ब्लॉॉगिंग, यूट्यूब,एफिलिएट मार्केटिंग, ऐप से पैसे कमाए तरीके सीखने को मिल जायेगे जिसमे आपकी रूचि हो तो लेख को अंत तक पढ़ना जिससे आप अच्छे पैसे कमा सके बिना किसी देरी के शुरू करते है लेख को|

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?


यदि आपको भी बिना रूपए लगाए ऐसे तरीको को जानना है जिसको आप चाहे तो घर बैठे कर पाओ या फिर अपनी जॉब के साथ तो ये बताये तरीके आपको मदद करेंगे इस लेख में जो तरीको को मैंने बताया है उस स्कील को आप सीख भी भी सकते हो या अगर पहले से आती है तो भी काम करके पैसे बिना लगाए कमा सकते हो|

 इसके आलावा इनमे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी भी नहीं है ये सिक्योर व सुरक्षित धन कमाने में सहायता करते है अगर आप सही से मेहनत करोगो कांसिस्टेंसी के साथ तो महीने के अच्छे खासे रूपए कमा सकोगो तो चलिए जानते है|

1- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?


आज के समय में यूट्यूब को कौन नहीं जनता है हम वीडियो को देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते है पहले के समय में यूट्यूब केवल मनोरंजन का साधन हुआ करता था परन्तु आज ये पैसा कमाने का जरिया बनता जा रहा है कई लोग जॉब के साथ भी इसको कर रहे है और लाखो रूपए कमा रहे है|

 यदि आपके पास पैसे नहीं है केवल एक मोबाइल है तो आपके पास कोई बहाना नहीं होगा की मै पैसे कैसे कमाऊ आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते है बिना इन्वेस्टमेंट किये बिना आपको अपनी पसंद शौक का चैनल क्रिएट करना होगा|

 उसके बाद यूट्यूब पर लगातार वीडियो अपलोड करना होगा और चैनल को मोनीटाइज गूगल एडसेंस अप्रूवल के बाद आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है यहां आपको अप्रूवल के लिए 4000 घंटे वॉचटाइम और 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए|

 आपको अच्छी अच्छी वीडियो अपलोड करनी चाहिए लगातार आपकी वीडियोज पर जितने अधिक व्यूज आएंगे उतना ही अधिक पैसा कम आ पाओगे इसके आलावा यूट्यूब चैनल ग्रो होने पर आपको कई सारे स्पोंसरशिप भी मिलती है जो अच्छा खासा पैसा देती है इसके आलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने चैनल के माध्यम से सेल करवाकर अच्छा कमिशन प्राप्त कर सकते है|

2- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए?


आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग काफ़ी पॉपुलर हो रहा है इसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना पड़ता है उस बिक्री के बदले में आपको कुछ सेल का कमिशन मिलता है कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम है फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन आदि इसमें से अमेज़ॉन एफिलिएट प्रोग्राम काफ़ी पॉपुलर है आज के समय में काफ़ी लोग इससे कमाई कर रहे है घर बैठे|

3- ब्लॉॉगिंग से पैसे कमाए?


ब्लॉॉगिंग आज के समय में काफ़ी पॉपुलर हो रहा है इसमें बिना इन्वेस्टमेंट लगाए काफ़ी कमाई है ब्लॉॉगिंग एक लेखन की कला है जो ब्लॉॉगिंग करते है उनको ब्लोगर कहा जाता है यदि आप ब्लॉॉगिंग करना चाहते है तो आपके सामने दो विकल्प है पहला ब्लोगर जो मुफ्त है|

 इसमें आप बिना एक रूपए लगाए ब्लॉग क्रिएट करके एडसेंस से कमाई कर सकते है इसके आलावा दूसरा वर्डप्रेस है जिसमे पैसा लगाना पड़ता है होस्टिंग और डोमेन के लिए मेरा सुझाव है आपको ब्लोगर प्लेटफार्म से ब्लॉॉगिंग शुरू करनी चाहिए|

 आप स्टूडेंट हो या हॉउसवाइफ या जॉब करने वाले पार्ट टाइम भी इससे पैसे कमा सकते है गूगल एडसेस का अप्रूवल मिलने के बाद से आपकी कमाई शुरू हो जाती है हाँ ट्रैफिक आना आवशयक है इसके बिना इनकम नहीं होंगी|

4- ऑनलाइन टीचिंग करके कमाए?


आज टीचिंग ऑनलाइन पर हो रही है यदि आपके अंदर पढ़ाने की कला है तो आप घर बैठे टीचिंग करके पैसे कमा सकते है कई सारे ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफार्म है जहा टीचर की डिमांड रहती है बायजु और कई ऐप है जहा पर आप टीचर के रूप में जुड़कर भी बिना इन्वेटमेंट के पैसे कमा सकते हो|

आने वाला समय में ऑनलाइन टीचिंग की काफ़ी डिमांड हो रही है भविष्य में इसका स्कोप काफ़ी बढ़ेगा|

5- फ्रीलेंसर से पैसे कमाए?


आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास कोई खास स्किल ज्ञान होना चाहिए यदि आपके पास पैसे नहीं है और स्कील है तो आप फ्रीलेंसर वर्क करके भी पैसे कमा सकते है|

फ्रीलेंसर वर्क आपको आपको बॉस फ्री कार्य करने की आजादी देती है आप घर बैठे कार्य करके पैसे कमा सकते है अगर बात करें तो फ्रीलेंसर और अपवर्क ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा पर आप इनकी वेबसाइट पर जाकर काम पा सकते है|

6- फोटो बेचकर कमाए?


आज के समय में आपको अगर फोटोग्राफी का शौक है तो आप अच्छे अच्छे फोटो को खीचकर उनको ऑनलाइन पर बेचकर भी पैसे कमा सकते हो शटरस्टॉक पर भी पैसे बेच सकते है यहां पर आपको 1 फोटो को खींचकर बेचने के 800 रूपए मिल जाते है इसके लिए आपके पास अच्छा अच्छा मोबाइल कैमरा होना चाहिए अगर DSLR है तो और बेस्ट रहेगा|

7- ऐप से पैसा कमाए?


आज के समय में काफ़ी सारी ऐप ऑनलाइन पर है जहा पर आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हो ONECODE ऐप से आप खाता खुलवाकर और लोन दिलवाकर भी पैसे कमा रहे है इसके आलावा भी कई सारे ऐप है चाहे वे स्टॉक मार्किट से सम्बंधित हो आप ऐप के माध्यम से रेफर से पैसे कमा सकते हो|

8- कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाए?


कंटेंट राइटिंग आज के समय में एक अच्छा जरिया होता जा रहा है पैसा कमाने का यदि आपको लिखने का शौक है या आप किसी भी टॉपिक की अच्छी जानकारी रखते हो तो कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हो आप कंटेंट राइटिंग के लिए काम ऑनलाइन फ्रीलेंसर, या अपवर्क से भी ले सकते है इसके आलावा आप बड़े ब्लोगर से भी अप्प्रोच करके भी उनसे काम ले सकते हो उनको ईमेल या फिर सोशल प्लेटफार्म से संपर्क करके काम ले सकते हो|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?

उत्तर-यदि आप घर बैठे फ्री में पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो इन बारीको को आजमाये यूट्यूब, ब्लॉॉगिंग, गूगल एडसेंस, ऑनलाइन सर्वे,डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग फ्रीलेंस वर्क करके महीने के अच्छे पैसे अपनी इच्छा से समयनुसार जब चाहे आप कमा सकते हो|

प्रश्न 2)- मोबाइल में फ्री में पैसे कैसे कमाए?

उत्तर-आज के समय में ये आवशयक नहीं है कि आपके पास पैसा कमाने के लिए लैपटॉप हो आप चाहे तो अपने मोबाइल से घर बैठे यूट्यूब, ब्लॉॉगिंग, कंटेंट राइटिंग वीडियो एडिटिंग से भी पैसे कमा सकते हो हाँ आपके पास मोबाइल अच्छी स्टोरेज और क्वालिटी का होना चाहिए|

प्रश्न 3)- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर- यूट्यूब चैनल ओपन करके आपको पैसे नहीं मिलते है आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद ही कमाई होती है जब आपके चैनल पर एड्स चलती है इसके आलावा आप यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते है|

निष्कर्ष- CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जिसमे आपको बताया है तरीके ब्लॉॉगिंग, यूट्यूब, कंटेंट राइटिंग, फोटो बेचकर आदि तरीको से बिना निवेश किये धन कमा सकते है इन तरीको कि खास बात ये है कि इनको आप किसी भी समय कर सकते है अपनी जॉब के साथ भी पार्ट टाइम आदि|आज के समय में काफ़ी सारे लोग अपनी जॉब तक छोड़ दिए है उनको पैसा खूब है आपको मेहनत करनी होंगी स्मार्ट वर्क करना होगा आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.