क्या पुराने एसी बेहतर है|क्या देखे खरीदने से पहले ध्यान दे?
क्या पुराने एसी बेहतर है? क्या खरीदना चाहिए?
आज के समय में तापमान बढ़ता जा रहा है तो इस कारण से गर्मियों में एसी के बिना रह पाना मुश्किल है क्या पुराने एसी बेहतर है जब गर्मी अधिक पडती है तो पंखे और कूलर अपना कार्य करना बंद कर देते है तो उस समय एसी ही आराम देता है|
लेकिन नये एसी काफ़ी मेहगे आते है जो बजट से ऊपर मिलते है जिस कारण से कम बजट वाले लोग एसी खरीदने से वंचित रह जाते है क्या करें परिवार को खुश करने काफी सोचने के बाद वे पुराने एसी को घर में लाने की सोचते है क्या पुराने एसी बेहतर है इसको खरीदना चाहिए बातो के बारे में
अक्सर ये देखा गया है कि लोग पुराना एसी किसी समस्या होने या नये मॉडल का लेते है तो उस समय बदलाव करते है वही कुछ अंदुरुनी समस्या कंप्रेसर ख़राब या गैस लीकेज पर भी बेच देते है ऑनलाइन या ऑफलाइन के ज़रिये|
क्यूंकि उनका बजट अच्छा होता है अगर आपकी इच्छा एक पुराना एसी की है तो आपको कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए यहां पर आपको बताया है क्या पुराने एसी बेहतर बेहतर है क्या देखना चाहिए एक पुराना एसी को लेने से पहले आज के इस लेख में हम इसी बातो को जानेगे तो पूरा पढ़ना ताकि पूरी जानकारी मिले तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|
लोग पुराना एसी क्यों खरीदते है?
पुराना एसी हमारे खरीदने के पीछे कारण केवल हमारा कमजोर बजट ही होता है क्यूंकि नये एसी मार्किट में काफ़ी मेहगे आते है यदि एक अच्छे ब्रांड का ले रहे है तो 35000 से ऊपर कीमत में आपको मिलेगा इसके आलावा आपकी दुकान है अभी खोली है काफ़ी पैसा खर्च हो चुका है तब भी कुछ लोग पुराने एसी को खरीदकर अपना काम चलाना चाहते है|
इसके आलावा कुछ ऊंचे ब्रांड के एसी कुछ साल चले होते है कम कीमत में उपलब्ध हो जाते है इस कारण से एसी को खरीदते है साथ ही क्षमता बड़ी एसी कम बजट वाला खरीदने में सक्षम नहीं होता है तो भी वे एक पुराने एसी को खरीदने की ओर जाता है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि लोग पुराना एसी किन किन मुख्य कारण से लेते है आपको नीचे बताया गया है क्या क्या सावधानी रखे एक पुराना एसी खरीदने से पहले तो चलिए लेख की ओर|
क्या पुराने एसी बेहतर है?
हमने आपको ऊपर बताया कि पुराना एसी लोग क्यों खरीदते है तो कारण बजट कम होना तो इसके बाद प्रश्न आता है क्या पुराने एसी नये एसी बेहतर होते है कूलिंग करते है मरम्मत कम आती है तो आपकी जानकारी के बता दू पुराने एसी अगर कम साल चला है और वे कम इस्तेमाल हुआ है तो बेहतर है कूलिंग अच्छी आ ठीक है क्यूंकि अगर बात करें तो जितनी पुरानी चीज में मजबूती होती है उतनी नई में नहीं इसके आलावा पुराने एसी में कंडसर कॉइल और एवर्पोरेटर कॉइल कॉपर में आती ठीक जो कूलिंग बढ़ाती ठीक साथ में उस एसी में गैस लीकेज की समस्या भी कम होती थी आजकल के एसी में कॉपर कॉइल नहीं आ रही है एल्युमीनियम कॉइल आ रही है जिसके कारण वे जल्दी ख़राब लीकेज हो रही है तो कह सकते है पुराने एसी बेहतर है अगर चलता हुआ मिले वैसे एक कारण से पुराना एसी बदला जा रहा है वे है बिजली की खपत क्यूकि अधिकतर पुराने एसी में इन्वेर्टर तकनीक नहीं थी|
1- एसी उतरा ना हुआ हो?
पुराना एसी खरीदने से पहले ये बात अवश्य ध्यान दे एसी उतरकर नहीं रखा हो क्यूंकि उसमे कई बार गैस लीकेज, कंप्रेसर की समस्या होती है बेचने वाला आपको कहेगा चालू है सब ठीक काम कर रहा है कम पैसे करके वे आपको एसी देने का सोचेगा तो आपको इस बात का ख्याल रखना है इसलिए सम्भव हो इंस्टाल या घर में लगा एसी ही ले क्यूंकि आप एसी को चलाकर देख सकते हो|ऐसा नहीं है उतरा एसी ख़राब होते है आपकी जन पहचान में है तो आप भरोसा कर सकते हो अनजान जगह पर चेक करें|
2- एसी में टूट फुट ना हो हो?
अक्सर पुराने एसी में टूट फूट की सम्भावना अधिक रहती है क्यूंकि पुराना एसी काफ़ी बार मरम्मत हो गया होता है इस कारण से खुलने बंद होने के कारण कुछ पार्ट जाने अनजाने में कभी किसी मैकेनिक से टूट सकते है जैसे एसी की ग्रिल के लॉक, आउटडोर यूनिट फैन मोटर के सामने की जाली आदि तो आपको ध्यान से टूट फूट को चेक करना है कई बार स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट के लॉक टूट गए होते है हम पुराना एसी इंस्टाल करवाते है तो उसके बाद आवाज अधिक आती है क्यूंकि लॉक टूटने से यूनिट बैलेंस नहीं हो पाती है आवाज करती है|
3- एसी कम साल चला होना चाहिए?
पुराना एसी खरीदने में ये बिंदु काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है क्यूंकि अधिक साल चला एसी की कूलिंग व कंडसर कॉइल ख़राब होने की सम्भावना अधिक होती है क्यूंकि कुछ लॉफ केमिकल क्लीनिंग करवाते है जिससे कॉइल ख़राब हो जाती है एसी की फिन्स इसके आलावा कंप्रेसर की बॉडी में जंग लगने लगता है या फिर ब्रेजिंग जॉइंट भी कमजोर हो सकते है जबकि नये एसी में होना मुश्किल है तो आपको 5-6 साल पुराना एसी लेना ठीक है हाँ अगर चलता हुआ अच्छी कंडीशन में जान पहचान से मिल रहा है तो आप उसको खरीद सकते हो कोई समस्या नहीं है|
4- एसी को ऑनलाइन से कम ही ख़रीदे?
आज के समय में ऑनलाइन का जमाना है ज़्यादातर चीज़े ऑफलाइन से दूर जा रही है तो ऐसे में एसी या अन्य चीज़े भी ऑनलाइन पर बिक रही है olx जैसी कुछ वेबसाइट है जहा पर इनको खरीद व बिक्री होती है इसमें कई बार फोटो में कुछ होता है रियल में कुछ होता है इसके आलावा थोड़ी बहुत कमी को ठीक करवाकर भी लोग ऑनलाइन पर बेच देते है तो आपको संभव हो यहां से बचना है सस्ते कीमत में ना आकर अगर कोई मैकेनिक जान पहचान का है तो उससे चेक करवाये फिर ही ले|
5- गैस लीकेज की वारंटी ले?
पुराना एसी जिससे खरीद रहे है तो कुछ दिन की वारंटी को ले क्यूंकि अक्सर उस समय जल्दबाज़ी में कूलिंग ठीक से चेक नहीं हो पाती है बाद में गैस की समस्या में काफ़ी पैसा खर्च हो जाता है|
6- किसी जानकर एसी मैकेनिक से चेक करवाये?
क्यूंकि एसी की समझ हर व्यक्ति को नहीं होती है जब हम एक पुराना एसी खरीदने जाते है तो आपको अपने साथ एसी मैकेनिक को साथ में लेकर जाना चाहिए जब भी एक पुराना एसी ख़रीदे|
7- कंप्रेसर रिपेयर नहीं होना चाहिए?
एसी में सबसे महत्वपूर्ण ओर मेहगा पार्ट कंप्रेसर ही होता है जब भी एक पुराना एसी ख़रीदे तो कंप्रेसर को अवश्य ही चेक करें कि वे नया है या रिपेयर करवाया तो नहीं है अक्सर लोग पुराना एसी में रिपेयर कंप्रेसर लगवाते है ओर कुछ सालो चलाते है ओर किसी समस्या होने पर बेच देते है तो आपको कंप्रेसो पुराना ना हो या रिपेयर किया हो इसकी जांच के लिए आप एसी मैकेनिक मैकेनिक की सहायता ले सकते हो या आप थोड़ी बहुत जानकारी रखते है तो चेक करें क्यूंकि पुराने कंप्रेसर में वेल्डिंग दिखती है नये कंप्रेसर में नहीं|
8- जानकारी ले गैस कब रिफिल करवाई है?
आप जिस ग्राहक या जिस शॉप से पुराना एसी खरीद रहे है तो उससे पूछ ले कब गैस रिफिल कार्य हुआ है अब तक कितनी बार गैस चार्जिंग कर हुए है करवाये है इस जानकारी के आधार पर आपको ये समझ आ जायेगा की मरम्मत कितनी हुई है ज़्यादा मरम्मत का मतलब हुआ की एसी में समस्या काफ़ी बार आई है ओर आपके पास भी आ सकती है तो इस बिंदु का भी ख्याल रखना चाहिए|
9- एसी किस स्थान पर लगा हुआ?
ये पॉइंट काफ़ी ज़रूरी होता है आप जो एसी खरीद रहे हो वे किस स्थान पर लगा हुआ था क्यूंकि अगर घरेलू यूज़ हुआ है तो कम चला होगा यदि ये किसी कंपनी या अन्य जगह पर लगा होगा तो वे लगातार चलाया गया होगा साथ में उसकी मरम्मत कार्य भी कम होगा देखभाल सर्विस आदि|तो आपको संभव हो किसी घर में लगा एसी ही खरीदना चाहिए|
10- एसी के सभी पार्ट लगे हो?
अक्सर देखा गया है लोग पुराना एसी किसी समस्या के कारण ही बेचते है कभी कभी किसी पार्ट्स पीसीबी ना मिलने के कारण लोग हताश परेशान हो जाते है एसी को कम दामों में बेच देते है आपको कम दाम समझकर कभी भी एसी को नहीं खरीदना चाहिए आपको एसी के सभी पार्ट्स की जांच जैसे पीसीबी, फ़िल्टर, आउटडोर स्टैंड है ये भी चेक कर लेना चाहिए मैंने कई बार पाया है एसी में कोई पीसीबी ना मिलने के कारण से एसी को बेच देते है कम दामों में फिर जो उसको खरीदता है उसको पार्ट्स नहीं मिल पाता है वे परेशान हो जाता है और उसका पैसा बर्बाद हो जाता है तो आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए देखे सभी पार्ट्स लगे है जानकारी ना है तो अपने जान पहचान किसी एसी मैकेनिक से चेक अवश्य करवाये|
11- पुराने एसी की पैकिंग होनी चाहिए?
वैसे तो ये संभव नहीं है आप पुराना एसी खरीद रहे है तो उस एसी की पैकिंग आपको मिले फिर भी आपको बेच रहे ग्राहक से पूछ ले इसकी पैकिंग है या नहीं अगर पैकिंग मिल जाती है तो आप उसको ले ले क्यूंकि अगर एसी लंबी दूरी पर भेज रहे है तो आपको पैकिंग मिलने पर सहायता मिलेगी कुछ ग्राहक पैकिंग रख लेते है|
12- पुराना एसी कौन लोग बेचते है?
पुराना एसी कौन लोग बेचते है जो काफ़ी महत्त्वपूर्ण सवाल है अगर बात करें इन बिन्दुओ को देख लीजिये ---
1- जिसको नये ब्रांड का एसी लेना होता है
2- जिसको बजट की समस्या नहीं होती है
3- एसी में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है
4- एसी की मरम्मत संभव नहीं हो पाती है किसी एसी के स्पेयर पार्ट्स ना मिलने के कारण तो भी बेचते है|
13- कहा से नहीं ख़रीदे पुराना एसी?
पुराने एसी को इन स्थानों से खरीदने से बचना चाहिए--
1- एसी को ऑनलाइन खरीदने से बचे olx या अन्य वेबसाइट से क्यूंकि कई बार धोखाधडी हो जाती जानकारी के अभाव में अगर लेना है तो जानकार व्यक्ति को साथ लेकर ही खरीदीये अन्यथा ना ख़रीदे ऑफलाइन देखकर ही ले|
2- ग्राहक के घर से उतरा एसी कभी ना ख़रीदे चलता एसी ले और उस एसी को आपको लगातार एक घंटे चलाना है और कंप्रेसर को देखना है फैन मोटर को चेक करना है बंद तो नहीं हो रहा है|
14 पुराना एसी कब खरीदना चाहिए?
जैसे हम नया एसी गर्मी की शुरुआत में खरीदते है ठीक उसी प्रकार आपको एक पुराने एसी को मार्च के महीने में खरीदना चाहिए इससे आपको सबसे पहला लाभ होगा आप चेक कर पाओगे क्यूंकि सर्दी में तापमान कम होने पर कूलिंग का पता लगाना मुश्किल कार्य होता है इसके आलावा शुरुआत में एसी लेने पर सस्ता मिल जाता है क्यूंकि अधिक गर्मी में एसी के दाम में बढ़ोतरी आ जाती है और अच्छा एसी मिलने की सम्भावना भी कम रहती है|
15- पुराने एसी के नुक्सान क्या होते है?
जहा एक ओर कम बजट के चलते हम पुराने एसी को खरीदते है उसका लाभ लेते है वही इसको खरीदने के कई नुक्सान भी होते है जो निम्न है --
1- पुराने एसी में मरम्मत कार्य अधिक होते है
2- पुराने एसी में बिजली खपत अधिक होती है
3- पुराने एसी में आवाज आने की सम्भावना रहती है
4- पुराने एसी अचानक से ख़राब होने पर खर्च अधिक मांगते है|
5- पुराने एसी के स्पेयर पार्ट्स मिलने में समस्या आ सकती है|
6- पुराने एसी को बार बार शिफ्ट करने से गैस लीकेज का खतरा अधिक रहता है क्यूंकि पाइपलाइन कमजोर होती है|
FAQ-
प्रश्न 1)- क्या पुराने एयरकंडीशनर बेहतर है?
उत्तर- पुराना एसी अधिकतर कॉपर कॉइल के साथ आते थे जो आज के एसी में नहीं है पुराने एसी में गैस लीकेज कम होती थी साथ ही मरम्मत कार्य भी कम होती थी लेकिन पुराना एसी का एक ही दोष है ये अधिक बिजली की खपत करता हैजो नये एसी में देखने को नहीं मिलता है|
प्रश्न 2)- क्या हम लम्बे समय के बाद एसी शुरू कर सकते है?
उत्तर- एसी को लम्बे समय के बाद शुरू कर सकते है उससे पहले सर्विस कार्य करवाये और साथ में गैस को भी चेक करवा ले|
प्रश्न 3)- क्या मुझे अपनी पुरानी एसी यूनिट रखनी चाहिए?
उत्तर- अगर आपके पुराने एसी में गैस लीकेज बार बार हो रही है, कंप्रेसर की समस्या हो रही है, और एसी की बॉडी में जंग लग गया है इसके आलावा बिजली खपत अधिक कर रहा है पुराना हो गया हो 20 साल तो आपको अपने एसी को बेच देना चाहिए|
प्रश्न 4)- क्या पुराना एसी आपको बीमार कर सकता है?
उत्तर- आपका पुराना एसी आपको बीमार कर सकता है अगर पुराना एसी का तापमान डिवाइस ख़राब है जिससे वे लगातार चल रहा है इससे कूलिंग अधिक होंगी कमरे में और सर्दी लगेगी जिससे बीमार होने की सम्भावना बढ़ सकती है इसके आलावा पुराने एसी में बेक्टीरिया प्रोटेक्शन जर्म प्रोटेक्शन नहीं होती है इसके अभाव में शरीर को नुक्सान हो सकता है|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि क्या पुराने एसी बेहतर है इसको खरीदना चाहिए अगर देखे तो पुराने को खरीदने से पहले आपको देखना है कही गैस लीकेज तो नहीं है, कंप्रेसर रिपेयर तो नहीं लगा है, कही टूट फूट तो नहीं है सभी पार्ट्स पीसीबी है उसमे साथ ही कितनी बार मरम्मत कार्य हुए है आदि इसके आलावा आपको जान पहचान के व्यक्ति से एसी खरीदना चाहिए, ऑनलाइन खरीदारी से बचे धोखाधडी हो सकती है इसके आलावा मेरा सुझाव है आप पुराना एसी कम साल चल हो ख़रीदे, जान पहचान से ले देखकर कर ले किसी की बातो में ना आये एसी ठीक है आदि|अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment