मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए?

 मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए?

वाशिंग मशीन आज मुख्य घरेलू उपकरण बन गया है यें महिलाओ के लिए काफ़ी मदद करती है जब मशीन नई होती है तो वे बिना किसी समस्या के बेहतर तरीके से कार्य करती है|


मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए


 जब वे पुरानी होने लगती है तो कुछ कुछ समस्या आने लगती है या आपके पास जो मॉडल पुराना है तो हम उसको बदलना चाहते है कुछ लोग मशीन को ठीक करवाना नहीं चाहते है और कुछ फीचर को देखकर नई मशीन को लेना चाहते है वही कुछ लोग मशीन में बार बार समस्या के आने के कारण से बदलते है तो आज का टॉपिक इसी से जुडा है क्या मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- जब वह शोर कर रही हो?


वाशिंग मशीन अगर चलने में काफ़ी शोर कर रही हो तो उसको बदलना चाहिए या नहीं तो आपको बता दू आपको चेक करवाना चाहिए कहा से आवाज आ रही है अगर नार्मल कुछ पैसे खर्च से ठीक हो सकती है तो ठीक करवाये इसके आलावा मोटर के अंदर से आवाज आ रही है तो आपको मोटर को चेक करवाना चाहिए बुश ख़राब है तो चेंज करवाये या मोटर को नई लगाए|



2- वे जंग खा रही है?


अगर आपकी मशीन है लोहे की है जंग खा रही है तो आप चाहे तो उसको ठीक करवाये अगर बजट अच्छा है तो नई मशीन ले ले क्यूंकि आजकल की मशीन जो आ रही है वे फाइबर में आ रही है जिसमे जंग नहीं लगता है|

3- वह बिजली बिल में वृद्धि कर रही हो?


आजकल जो मशीन आ रही है वे ऊर्जा दक्षता स्टार रेटिंग की है अगर आपकी खपत अधिक हो रही है आपकी पुरानी मशीन के द्वारा तो आपको एक बिजली बचत 5 स्टार मशीन को खरीदना चाहिए|



4- कपडे कम धो रही हो?


मशीन जितने कम किलो की होती है उतने ही कम कपडे धोती है अगर अधिक किलो की मशीन है अधिक धो देती है आपके घर में अधिक लोग है तो आपको अधिक किलो की ही लेनी चाहिए|

5- वह अधिक स्टार रेटिंग ना हो?


जो मशीन पुरानी है वे 5 स्टार कम ही आती थी आजकल के समय में स्टार रेटिंग आने लगी है अगर आपकी बिजली खपत करनी है तो एक नई मशीन को ही खरीदना चाहिए|



6- बार बार मरम्मत मांग रही हो?


अगर आपकी मशीन पुरानी हो गयीं है और उस मशीन में कुछ समय के बाद कभी मोटर कभी ड्रेन जैसी समस्या आने लगती है तो इस समस्या के निवारण के लिए आपका अगर बजट है तो एक अच्छे ब्रांड की मशीन को चुने हाँ अगर बजट कम है तो आपको उसको ठीक करवाना चाहिए कम खर्च हो|

7- जब मन भर गया हो?


काफ़ी लोग बजट अच्छा होने पर शौक के कारण मन भर जाने पर एक नई मशीन को बदलने का विचार मन में लाते है उनके पास सेमी मशीन होती है वे अब फुल्ली मशीन को लेने का सोचते है तो यें भी मन भर जाता है|

8- नये मॉडल की मशीन लेनी हो?

काफ़ी लोग नये मॉडल की मशीन को लेने की सोचते है क्यूंकि उसमे नये नये फीचर होते है जिसमे उनको काफ़ी आराम मिलता है काफ़ी सारी कंपनीया ग्राहक की ज़रूरत को देखते हुए बाजार में उनके हिंसाब मशीन पेश करते है|

9- कौन सी कंपनी की मशीन अच्छी है?


काफ़ी सारी मशीन आ रही है बाजार में सैमसंग, व्हिर्लपूल आदि कुछ अच्छे ब्रांड है जो काफ़ी समय से बाजार में अपनी सर्विस दे रही है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-आपको वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए?

उत्तर-आपको वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए तो कुछ कारण है जब वे मरम्मत मांग रही हो, वे बिजली खपत कर रही है,उसमे नई फीचर का अभाव है इसके आलावा बजट अच्छा होने पर काई लोग शौक के कारण भी मशीन को खरीदते है|

प्रश्न 2)- वाशिंग मशीन की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- वाशिंग मशीन की लाइफ मुख्य रूप से मोटर पर निर्भर करती है वैसे 10 से 15 साल लाइफ होती है|

प्रश्न 3)- वाशिंग मशीन में पानी कम क्यों आता है?


उत्तर- कुछ ड्रेन लाइन में कुछ कचरा, कपड़ा फस गया है या सिक्के इससे भी पानी कम आता है इसके आलावा इनलेट पाइप में कुछ फस गया है|

CONCLUSION- 


इस लेख में आपको आपको बताया गया है कि क्या मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए तो इसके करने के कुछ कारण होते है मशीन बार बार खर्च मरम्मत करवा रही हो,नये मॉडल की मशीन खरीदनी हो, उसमे जंग लग गया हो आपको मेरा सुझाव है अगर आपका बजट पैसो में ठीक है तो आप नये मॉडल की ऊर्जा दक्षता की मशीन ले सकते है हाँ पुरानी मशीन इस्तेमाल कर रहे है कुछ कमी है जो पैसो से ठीक हो सकती है तो आपको उसको ठीक करवा लेना चाहिए|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.