पढ़ाई मे तेज कैसे बने|ये तरीके अपनाये?

 पढ़ाई मे तेज कैसे बने|


अगर बात करें तो पढ़ाई जीवन का अमूल्य हिस्सा होता है इसके बिना व्यक्ति का जीवन कठिनाई से बीतता है इसलिये पढ़ाई का जीवन मेरे विशेष महत्त्व है काफ़ी सारे स्टूडेंट ऐसे होते है जो पढ़ाई मे काफ़ी पिछड़े या कमजोर होते है वह जीवन भर एक सामान्य स्टूडेंट बनकर ही रेज जाते है|


पढ़ाई में तेज कैसे हो सकते है



 ऐसे कौन से गुण तेज स्टूडेंट मे जो उनसे वे अलग होते है आखिर पढ़ाई मे तेज कैसे हो सकते है हम सभी इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते है अच्छे तरीके से पढ़ाई कैसे करें टॉप कैसे आये काफ़ी स्टूडेंट के दिल मे यें चाहत रहती है कि वे तेज स्टूडेंट व ताकि तेज बन सके तो आखिर तेज बनने के लिए क्या गुण होते है वैसे जीवन मेरे सही मार्ग दर्शन होना ज़रूरी है|

 चाहे वे शिक्षक हो या माता पिता हो या मित्र हो ताकि जीवन सफल बने ताकि हम जीवन सफल हो जल्दी यहां पर आपको कुछ टिप्स बता रहा हूँ आपको इसको लम्बे समय तक फॉलो करना होगा अब सफल होंगे बिना किसी देरी के शुरू करते है अंत तक पढ़ना है|


   Table of Content
 ------------------------------

1- देर रात पढ़ाई ना करें

2-सेहत का ख्याल रखे

3-पिछले वर्ष के प्रशन पत्र हल करें

4- शिक्षक से बात करें

5- फार्मूला, वर्डमीनिंग याद करें

6- घर पर ध्यान से पढ़े

7- नोट्स को बनाये

8- रोजाना पढ़ाई को करें

9- निरन्तर पढ़ाई को करें

10- टाइम टेबल बनाये

11- सही जगह स्थान का चुनाव करें

12-बीच मे ब्रेक ले पढ़ाई मे

13- योगा भी नियमित करें

FAQ-

CONCLUSION 


1- देर रात पढ़ाई ना करें?


आज के समय मे स्टूडेंट लाइफ आसान नहीं है समय का अभाव कम होता जा रहा है वे पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे है वित्त अभाव के चलते जिस कारण से अधिकतर स्टूडेंट दिन मे स्टडी करने के बजाय रात मे मजबूरन करता है ये सीधे तौर पर सेहत पर नुक्सान होता है क्यूंकि नींद पूरी नहीं हो जाती है|

ये कही ना कही नींद पूरी होने ना होने के कारण के लिए जिम्मेदार है इसीलिए देर रात पढ़ाई ना करें जल्दी सोये जल्दी उठकर पढ़ाई करो|



2- सेहत का ख्याल रखे?


सेहत अगर आपकी अच्छी है तो आप सब अच्छे से बेहतरीन कार्य कर सकते है आपके दिमाग़ पर लोड नहीं रहता है तो आपको पूरी नींद लेनी है जिससे सेहत बनी रहे साथ ही संतुलित भोजन को समय समय पर ग्रहण करें बेहतर है|

3- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें?

अगर बात करें पिछले वर्ष के पेपर हमारे ये किसी काम के नहीं होते है रद्दी मे जाते है परन्तु इन पुराने प्रशन पत्रों मे दिए गए प्रशन आपकी सहायता कर सकते है चुकी आपकी परीक्षा मे इन प्रश्ननो का कुछ आना संभावित रहता है मैंने ये अपने अनुभव से देखा है अधिकतर परीक्षाओं मे पुराने प्रशन के प्रशन आते है जिससे हमें लाभ होता है|

मेरा सुझाव है कि आपको इन पुराने प्रशन पत्रों को अवशय देखना चाहिए आपको ज़रूर मदद मिलेगी|

4- शिक्षक से बात करें?


हमारे शिक्षक हमारी सहायता कर सकते है यदि कोई प्रशन समझ नहीं आता है साथ ही हम शिक्षक से सुझाव ले सकते है पूछ सकते है अतः आपको तेज होना है पढ़ाई मे तो समझ ना आये प्रश्ननो मे अवशय पूछे आप तेज को सकते हो पढ़ाई मे|

5- फार्मूला, वर्ड मीनिंग याद करें?

आपको तेज होना है यदि तो फार्मूला ज़रूर याद करें मैथ मे अधिकतर अच्छे अंक लाने होते है तो ये फार्मूला मदद करते है इसके आलावा वर्ड मीनिंग भी याद करें|

6- घर पर ध्यान से पढ़े?


आपको धयान से पढ़ना ज़रूर चाहिए शांत स्थान आपकी मदद कर सकते है इससे आपको लम्बे समय तक याद करने मे मदद मिलती है|

7- नोट्स को बनाये?


नोट्स हमें हमारी परीक्षा मे अच्छे अंक दिलाने मे मदद करते है नोट्स किताब मे से कुछ ज़रूरी सामग्री को एक किताब पेपर मे नोट्स करने को नोट्स कहा जाता है|ये नोट्स आपको पढ़ाई मे तेज बनाने मे मदद करते है|

8-रोजाना पढ़ाई को करें?

पढ़ाई मे तेज बनने के लिए रोजाना निरन्तर पढ़ना ज़रूरी होता है इससे आपको लम्बे समय तक याद रहता है|

9- निरन्तर पढ़ाई जारी रखे?

निरन्तर पढ़ाई करने से आप तेज हो सकते है|

10- टाइम टेबल बनाये?

आपका टाइम टेबल बनाना ज़रूरी है ये टाइम टेबल पढ़ाई मे तेज बनाने मे मदद करता है|

11- खुद को पहले पहचाने


आपको अपने आप को पहचानना है इसलिए खुद को पहचाने आपकी सहायता करें|

11- सही जगह स्थान का चुनाव करें?


आपको सही स्थान का चुनाव करना ज़रूरी होता है ये आपको अधिक पढ़ाई को समझने मे मदद करता है सही स्थान का चुनाव करें|

12- बीच मे ब्रेक ले पढ़ाई मे?


लगातार किसी कार्य को करने के उपरांत शरीर दिमाग़ थक जाता है ठीक उसी प्रकार पढ़ाई मे भी होता है जिस वजह से कुछ आराम ब्रेक ज़रूरी हो जाता है ये करना अत्यंत ज़रूरी है इससे रिफ्रेशमेंट और पुन पढ़ने मे ऊर्जा मिलती है आप पढ़ाई के दौरान ब्रेक ले अवशय|

13- योगा भी नियमित करें?


शरीर को अच्छा रखना है तो सेहत पर धयान ज़रूरी होता है इसलिए योगा करें जिससे आप पढ़ाई मे तेज बन सकते है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- मेरे बच्चे का पढ़ाई मेरे मन नहीं लगता है क्या करें?

उत्तर- बच्चे का अगर पढ़ाई में मन नहीं लगे तो उसको ऐसे समय पढ़ाना चाहिए जब वे ऊर्जावान हो सुबह का समय ही चुने|

प्रश्न 2)- पढ़ाई मेरे कमजोर बच्चे तेज कैसे बने?

उत्तर- पढ़ाई में बच्चे तेज बन सकते है वे ग्रुप स्टडी अगर करें और कक्षा में आगे की सीट पर बैठे व टीचर से संकोच ना करें कुछ पूछने व नहीं समझने में आने पर|

प्रश्न 3)- पढ़े हुए याद करने का आसान तरीका?

उत्तर- पढ़ा हुआ याद करने का तरीका सबसे अच्छा है आप लिखके याद करें और सुबह के समय में रिवीज़न करें|

CONCLUSION- 


इस लेख मेरे आपको बताया है कि पढ़ाई मेरे तेज कैसे हो सकते सकते है आपको निरन्तर पढ़ाई करनी चाहिए, लगातार पढ़ाई ना करें सकारात्मक सोच को रखे आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.