कंप्रेसर्स फेल क्यों होते है?

 कंप्रेसर्स फेल क्यों होते है?


आज के समय में फ्रिज हमारी बेसिक ज़रूरत बन गया है इसके बिना खाने पीने के सामानो को बचाना मुश्किल है फ्रिज में कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है जो प्रेशर बनाता है जो गैस को पूरे सिस्टम में पहुंचाने का कार्य करता है प्रेशर उत्पन्न करके जिसके फलस्वरुप कूलिंग होती है क्यूंकि कंप्रेसर मैकेनिकल पार्ट्स से बना है तो इस कारण से समय समय पर काई सारी समस्याएं आने लगती है|

जैसे प्रेशर कम होना, कंप्रेसर मोटर ख़राब होना, कंप्रेसर गर्म हो






ना इसके आलावा कंप्रेसर फेल हो जाने पर कूलिंग नहीं होती है तो कंप्रेसर फेल क्यों होते है ये महत्त्वपूर्ण सवाल है वैसे समय के साथ पुराने होने पर इसमें काई सारी समस्याएं आती है काई कारणों से आज के इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेगे तो चलिए बिना किसी देरी के पढ़ते है|

1- वोल्टेज की समस्या के कारण?


फ्रिज को बेहतर से कार्य करने के लिए सही वोल्टेज की आवश्यकता होती है ये 220 होनी चाहिए कभी कभी उतार चढ़ाव के कारण वोल्टेज के इसका कंप्रेसर गर्म होने लगता है ट्रिप करने लगता है|

जिससे जहा एक ओर कूलिंग प्रभावित तो होती ही है इसके आलावा वोल्टेज की समस्या के कारण से कंप्रेसर गर्म भी हो जाता है जिससे इसकी अंदर की मोटर जल भी जाती है|

वोल्टेज को नियंत्रण करना अति आवशयक है आप एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल कर सकते है जिससे फ्रिज के कंप्रेसर को एक कण्ट्रोल वोल्टेज मिलेगी जिससे वे लम्बे समय तक बिना रुके समस्या के काम करेगा ठंडक देगा|


2- रिले ओर ओवरलोड के कारण?


फ्रिज के कंप्रेसर के लिए ये दो मुख्य सुरक्षा उपकरण होते है ओवरलोड मोटर की सुरक्षा करता है वही रिले कंप्रेसर को स्टार्ट ओर स्टॉप करने का काम करती है वोल्टेज की सहायता से परन्तु कभी कभी इन दोनों में कुछ समस्या आ जाती है या ये ख़राब हो जाते है|

 वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण या लोकल लगाने पर जिसके कारण ये खयद खराब हो होते ही साथ ही कंप्रेसर को भी ख़राब कर देते है इसलिए रिले ओर ओवरलोड अच्छी क्वालिटी की डाले इसके आलावा फ्रिज को बार बार बंद करने से रिले ख़राब होती है व ओवरलोड आपको बचना है|

3- कंप्रेसर पुराने हो जाने पर?


वैसे कंप्रेसर की सुरक्षा हम कुछ समय व अच्छे क्वालिटी व रखरखाव करके कर सकते है परन्तु एक समय के बाद कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स में घिसावट व कमी आने लगती है प्रेशर कम होना, वाइंडिंग कमजोर होना, आवाज आना आदि तो ये सामान्य है जो पुराने होने पर कंप्रेसर फेल हो ही जाते है ये 20 साल में अधिक फेल होते है|

4- प्रेशर ना बनाने के कारण से?


हम जानते है जो नहीं जानते है उनको बता दू कंप्रेसर प्रेशर पैदा करता है जो सामान्यतया 500 psi होता है इस प्रेशर से ये गैस को पूरे सिस्टम में घुमाता है ये प्रेशर का ही बल होता है जिससे गैस घूमती है और फ्रिज में ठंडक पैदा हो जाती है|

 लेकिन प्रेशर कम होने के कारण भी ये फेल माने जाते है अगर 200 psi हो जाता है तो ये कंप्रेसर फेल माना जाता है क्यूंकि इस प्रेशर में इतनी ताकत नहीं होंगी कि वे गैस को अच्छे से सिस्टम में घुमा पाए व ठंडक उत्पन्न करें प्रेशर खत्म होने के काई कारण होते है जो निम्न है ----

• कंप्रेसर के पिस्टन व वाल्व प्लेट में खराबी होना

• फ्रीज़र में चाकू लगने के कारण फ्रीज़र का पानी कंप्रेसर में प्रवेश कर जाने से भी इसके प्रेशर कम कमी आ जाती है

• लोकल रिपेयर कंप्रेसर को लगाने के कारण 

5- ओवरहीट होने के कारण?


कंप्रेसर गर्म होने के कारण से भी फ्रिज में बर्फ देर से जमती है या नहीं भी जमती है क्या होता है ओवरहीट का कारण ? अगर बात करें तो ओवरहीट मे कंप्रेसर कुछ समय कार्य करता है फिर चालू हो जाता है मनमर्जी से परन्तु ओवरहीट होने के कुछ कारण होते है जिसके कारण से वे ख़राब हो सकता है जो निम्न है ---

• वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण

• बार बार बंद करने के कारण

• रिले व ओवरलोड का ठीक ना लगाना से

• स्टेबलाइज़र के प्रयोग ना करने से

• फ्रिज को गर्म स्थान पर रखने

• फ्रिज में वैक्यूम ना करने से 

6- अंदुरुनी पार्ट्स गिसने के कारण?


कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स मैकेनिकल के होते है पिस्टन, क्रैन्कशाफ़्ट आदि ये चलने पर घर्षण करते है एक समय के बाद लगातार चलने के करने घिसना शुरू हो जाते है ये घिसने कि समस्या अक्सर पुराने होने पर ही आती है बार बार फ्रिज बंद करना, रिपेयर कंप्रेसर करवाने के कारण आदि|

7- गैस अधिक चार्ज होने के कारण?

फ्रिज के अंदर गैस चार्ज ना तो अधिक होनी चाहिए ना ही कम एक निश्चित मात्रा ही जानी चाहिए जिससे कूलिंग आती है कुछ लोग मैकेनिक को ये सलाह देते दिखते है बोलते है भईया गैस थोड़ी अधिक चार्ज कर देना परन्तु ये ठीक नहीं है फ्रिज में गैस एक निश्चित मात्रा में ही चार्जिंग की जाती है ना ही कम ना ही ज़्यादा इससे भी कंप्रेसर फेल होने की समस्या आ जाती है वे गर्म हो जाता है,वे बार बार बंद चालू होता है आदि आपको गेज मीटर से सही प्रेशर को चेक करके ही गैस को चार्ज प्रक्रिया को करना चाहिए|

8- गैस कम होने पर?


फ्रिज में गैस कम होने पर भी कंप्रेसर गर्म हो जाता है क्यूंकि गैस ठंडा करने का काम करती है अगर आपके फ्रिज में कूलिंग कम आ रही है या गैस कम है तो आपको कंप्रेसर को बंद कर देना चाहिए अच्छे फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर चेक करवाना चाहिए|

9- बार बार बंद करने के कारण?


कुछ लोग अक्सर इस दुविधा में फसे दिखते है कि फ्रिज को बंद कर दे सर्दी में क्या या बार बार बंद करने से कोई समस्या फ्रिज में आ सकती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दू फ्रिज को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए ये कंप्रेसर को ख़राब कर सकती है बार बार बंद करने से फ्रिज को को काई सारी समस्या उत्पन्न हो सकती है|

 जैसे बिजली खपत में वृद्धि, कंप्रेसर के अंदुरूनी पार्ट्स का अधिक घिसना, टूट फुट होना, गैस चोकिंग, कंप्रेसर के पार्ट्स पिस्टन जाम आदि|आपको फ्रिज को बंद नहीं करना चाहिए चाहे कोई भी मौसम हो आप उसको कम तापमान पर सेट करके चलाये|

10- स्टेबलाइज़र ख़राब होने के कारण?


आमतौर से स्टेबलाइज़र को हम सब लोग जानते है फिर भी बता दू ये डिवाइस वोल्टेज को कण्ट्रोल करने का काम करता है फ्रिज में ये वोल्टेज को नियंत्रण करता है जिससे कंप्रेसर बेहतर व लम्बे समय के लिए कार्य करें कभी कभी किसी समस्या के कारण से स्टेबलाइज़र ख़राब हो जाता है जिससे फ्रिज को वोल्टेज एक निश्चित नहीं मिलती है जिस कारण से वे ख़राब हो जाते है|


11- मेरा नया फ्रिज कंप्रेसर फेल हो गया है क्या करू?


अगर आपका वारंटी समय सीमा के अंदर है जो कंपनी 10 साल या 5 साल देती है तो वे आपका मुफ्त में ठीक हो जायेगा हाँ आपको फ्रिज का बिल दिखाना होगा मरम्मत के समय|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कंप्रेसर फेल होने पर क्या होता है?

उत्तर- कंप्रेसर फेल होने पर कूलिंग समाप्त हो जाती है खर्च बढ़ जाता है जो मरम्मत का होता है|

प्रश्न 2)- मेरा कंप्रेसर दबाव क्यों नहीं बनाता है?

उत्तर- कंप्रेसर जब पुराना हो जाता है तो उसमे प्रेशर कम होने की समस्या आ जाती है ये प्रेशर ठीक आमतौर पर 500 psi होना चाहिए ये घटकर अगर 200 psi ही रह जाता है तो कूलिंग समाप्त हो जाती है क्यूंकि ये प्रेशर गैस को अच्छे से पूरे सिस्टम में भेजनें में असमर्थ रहता है|

प्रश्न 3)- कंप्रेसर का प्रेशर कम होने से क्या होता है?

उत्तर- कंप्रेसर का प्रेशर कम होने से कूलिंग समाप्त हो जाती है ओर इस कारण से बिजली बिल में बढ़ोतरी हो जाती है|

प्रश्न 4)- फ्रिज में कौन सा कंप्रेसर अच्छा है?

उत्तर- LG का कंप्रेसर अच्छा है कूलिंग के लिहाज से|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि कंप्रेसर्स फेल क्यों होते है वैसे ये समस्या कंप्रेसर के पुराने होने पर आती है क्यूंकि जब नये होते है तो सब पुर्जे अच्छे से काम करते है आपको फ्रिज को बार बार बंद नहीं करना चाहिए इससे भी ख़राब हो सकते है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.