12+ तरीके कूलर आवाज नहीं करेगा| कभी भी?

 कूलर आवाज क्यों करता है|cooler noise problem|अपनाये ये टिप्स?


गर्मीया आ गयीं है तो ऐसे में आपने कूलर को गर्मी व लू से बचने के लिए निकाल लिया होगा कूलर आमतौर से पानी डालते है तो हमें ठंडी हवा देता है एसी मेहगा होता है तो इस कारण से लोग कूलर को ही इस्तेमाल करते है बिजली से चलने वाला उपकरण होता है


कूलर आवाज क्यों करता है


 कम खपत करता है तो इस कारण इस कारण से इसमें कई तरह की समस्याएं भी आती है पानी का ना आना घास में, पंप का नहीं चलना, इसके आलावा एक कॉमन अधिक बार एक समस्या आती है वे आवाज करता है कूलर आवाज क्यों करता है तो आज के इस लेख में जानेगे आवाज किन किन कारणों से आती है कूलर में ये दूर कैसे करें तो बिना किसी देरी के चलते है|

   Table of Contents
  ------------------------------

1- बयेरिंग मोटर का ख़राब हो गया है

2- नट बोल्ट लूज़ हो गए है

3- घुल मिट्टी जम गयीं है

4- वोल्टेज सही नहीं आ रही है

5- कूलर स्टैंड ठीक नहीं रखा है

6- मोटर की फिटिंग ठीक नहीं है

7- कूलर का पंप फिट नहीं है

8- कूलर में पानी का ना होना

9-फैन रेगुलेटर लगाकर आवाज कम करना

10- घास की जाली को चेक करे

11- कूलर के दर्वजो को चेक करें

12- कूलर की पंखुड़ी को चेक करें

FAQ

CONCLUSION 



1)- बेयरिंग मोटर का ख़राब हो गया है?

कूलर में मोटर लगी होती है जो हमें ठंडी हवा देने का काम करती है मोटर काफ़ी पुरानी होने पर समय के साथ साथ इसमें आवाज जैसी समस्या आने लगती है मोटर में बेयरिंग लगातार चलने के कारण बेयरिंग घिसने लगते है जिससे कूलर में आवाज आने लगती है अगर आपके कूलर में आवाज आये तो तुरंत बंद करें और उसको चेक करें या करवाये|

2)- नट बोल्ट लूज़ हो गए है?

कूलर में मरम्मत कार्य मोटर बदलाव या पंप के बदलाव के समय कोई नट बोल्ट लूज़ रेज जाने के कारण भी आवाज आने लगती है आपको लूज़ नट बोल्ट को चेक करके उसको टाइट करना चाहिए|                     

3- घुल मिट्टी जम गयीं है?

कूलर में घास तीनो साइड में लगाई जाती है जिसमे पानी गिरता है और पंखा ठंडी हवा कमरे में पहुंच पंहुचाता है अक्सर घास में धूल मिट्टी जम जाती है जब कूलर की मोटर चलती है तो लोड पड़ता है जिसके कारण मोटर आवाज करने लगती है आपको पुरानी घास है तो बदले और संभव हो साफ करके पानी से फिर से लगाए|


4- वोल्टेज सही नहीं आ रही है?


जितने भी विद्युत् से चलने वाले उपकरण होते है उनको एक निश्चित वोल्टेज की ज़रूरत होती है 220 वोल्टेज बेस्ट मानी जाती है कूलर के सही से चलने के लिए अगर कभी वोल्टेज का उतार चढ़ाव होता है तो फैन मोटर में में लोड पड़ने के कारण आवाज आने लगती है तो आपको वोल्टेज की जांच करनी चाहिए|



5- कूलर स्टैंड ठीक नहीं रखा है?

कूलर में स्टैंड कूलर की ऊचाई को बड़ा देता है इसके आलावा आप स्टैंड के होने से कूलर को किसी भी स्थान पर आसानी से शिफ्ट कर सकते है कभी कभी स्टैंड ऊंचा नीचा अनबैलेंस हो जाने के कारण से भी कूलर आवाज करता है|



6- मोटर की फिटिंग ठीक नहीं है?

मोटर की फिटिंग कूलर में ठीक से नहीं होने व लूज़ पड़ने के कारण भी आवाज आने लगती है कभी कभी कूलर की मोटर के ब्रकेट में जंग लगने के कारण से भी आवाज आने लगती है तो आपको फिटिंग की जाचजः करनी चाहिए|

7- कूलर का पंप फिट नहीं है?

कूलर का पंप सही से कूलर की बॉडी में फिट नहीं हुआ है या लूज़ रहने के कारण से भी आवाज आने की समस्या हो सकती है काफ़ी बार जब कूलर पुराना हो जाता है या मरम्मत कार्य के दौरान से भी पंप ठीक से फिट नहीं होने से भी आवाज आती है|

8- कूलर में पानी का ना होना?

अक्सर ऐसा देखा है कूलर में पानी नहीं होता है और हम कूलर के पंप को ऑन करते है तो पंप काफ़ी तेज आवाज करता है इसलिए जब भी कूलर को इस्तेमाल करें पानी की सही मात्रा की जैक करें|



9- फैन रेगुलेटर लगाकर आवाज कम करना?


कूलर में मोटर जब तेजी से चलती है तो फैन भी उतनी ही तेज गति से घूमता है इस कारण से हवा काटने पर फैन काफ़ी तेज आवाज करने लगता है ये आवाज वैसे तो कोई समस्या नहीं है कूलर के लिए फिर भी ये हमें सोने व अन्य कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकती है आपको फैन ब्लेड कि गति को कम करने के फैन रेगुलेटर का प्रयोग करना चाहिए इससे आवाज कम हो जाती है|

10- घास की जाली को चेक करे?

कूलर में घास को रोकने व सही से कूलर में फिट करने के लिए घास में जाली लगाई जाती है कूलर पुराने होने पर ये जालियो में जंग लाने लगता है जिससे हल्की वाइब्रेशन या आवाज आने का खतरा रहता है जाली अगर किसी जगह से टूट गयीं ge तो तुरंर्मत बदले आवाज नहीं आएगी|

11-  कूलर के दर्वजो को चेक करें?


कूलर के दरवाजे लूज़ होने के कारण या ठीक से फिटिंग नहीं होने से भी आवाज आने का खतरा रहता है अगर आपका कूलर काफ़ी सालो पुराना है और फिटिंग दरवाजे कि ठीक नहीं आ रही है तो आपको चिंता बिल्कुल नहीं करनी चाहिए आप पेपर का गत्ता लगाए जिससे दरवाजा ठीक तरीके से फिट हो जाये इस तरह आपके कूलर में आवाज समाप्त हो जाएगी|

12-  कूलर की पंखुड़ी को चेक करें?


अक्सर कूलर में किसी भी मरम्मत कार्य के दौरान पंखुड़ी मुड़ गयीं है या टूट गयीं है तो आवाज इस कारण से भी आ सकती है इसलिए आपको नया ब्लेड या पंखुड़ी को लगाना चाहिए जिससे आवाज समाप्त हो  जाये|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- मै अपने कूलर पंखे का आवाज कैसे कम करें?

उत्तर-कूलर को स्टैंड का बैलेंस स्थान पर रखे, कूलर स्टार रेटिंग ख़रीदे, आजकल के ब्लोवर वाले कूलर का इस्तेमाल करिये जिससे शोर कम होता हो|

प्रश्न 2)- कूलर का पानी कब बदलना चाहिए?

उत्तर-कूलर के अंदर का पानी एक नियमित समय पर बदलना चाहिए जिससे बदबू ना आये हर 2 दिन में कूलर के  टैंक का पानी का बदलाव करें जिससे शुद्ध ताजी हवा प्राप्त हो|

प्रश्न 3)- क्या कूलर एसी से बेहतर है?

उत्तर-कूलर गर्मी में इस्तेमाल होता है ये सस्ता होता है इसकी कुछ सीमाएं होती है ये बरसात के मौसम में काम नहीं करता है एसी बरसात में अच्छा काम करता है कूलर में तापमान कम ज़्यादा नहीं होता है एसी में संभव है|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि कूलर आवाज क्यों करता है तो इसके कुछ कारण हो सकते है वोल्टेज का कम अधिक आना, कूलर टैंक में पानी नहीं होना, नट बोल्ट लूज़ है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.