कूलर की देखभाल कैसे करें|cooler ki dekhbhal kaise kare?
कूलर की देखभाल कैसे करें?
गर्मी आते आते हमें कूलर को देखने व उसको बेहतर ठंडक देने के लिए तैयार कर लेना चाहिए काफ़ी सारे लोग कूलर को इस्तेमाल करने के बाद ऐसे ही इधर उधर रख देते है जा गर्मी का सीजन अता है तो कूलर को देखते है जिस कारण से काफ़ी सारी समस्याते आने लगती है|
कूलर आजकल प्लास्टिक के आने लगे है फिर भी आज भी लोहे के कूलर का दौर है कूलर की देखभाल कैसे करें हमको जान लेना चाहिए अगर बात करें तो ये देखभाल जहा मरम्मत खर्चो को घटाता है साथ में कॉलिंग भी बेहतर करता है|
वैसे वाटर कूलर टैंक को साफ करके रखे साफ कपडे से, पंप को साफ करें, फैन में तेल लगाए जिससे जंग ना लगे आदि क्या आपको विस्तार से जानना है कूलर की देखभाल में किन बातो का ख्याल रखना चाहिए तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है|
1- कूलर के वाटर टैंक को साफ करें?
कूलर के वाटर टैंक को साफ करना अत्यंत ही ज़रूरी है क्यूंकि कभी कभी घास पंप में जाकर पंप को जाम कर देती है जिससे पंप से पानी घास में आने में समस्या देता है इसलिए कूलर टैंक को समय पर साफ करें 2 से 3 दिन में एक बार संभव हो इसको साफ करिये|
2- खिड़कियों को बंद रखे?
खिड़कियों को सदैव बंद रखना चाहिए जिससे कमरे में धूल मिट्टी ना प्रवेश करें और जो कूलर में जाकर घास में जम जाये तो आपको याद रखना है|
3- पानी डालते समय कूलर बंद कर दे?
कूलर में पानी डालते समय कूलर के पावर प्लग को निकाल ले क्यूंकि कभी कभी अर्थिंग करंट आ जाता है इससे बचने व सावधानी हेतु इसको ध्यान रखे|
4- सर्दियों में पंप को साफ करके रखे?
जब भी गर्मी समाप्त हो जाये और सर्दी आने वाकई हो तो कूलर के पंप को अच्छे से साफ करके रख दे जिससे ये ठीक रहे|
5- हर सीजन में घास को अवश्य बदले?
घास कूलर में ठंडक देने का मुख्य काम करती है जितनी नई व साफ अच्छी घास होंगी पानी उतना ही घास में लम्बे समय तक रुकेगा और कूलिंग अच्छी होंगी हर सीजन की शुरुआत में कूलर की घास को बदल दे|
6- कूलर की सर्विस अवशय करवाये?
कूलर की सर्विस कार्य डीज़न से पहले एक बार अवश्य करवा ले जिसमे मोटर को चेक करवाये कही किसी भी तरह की आवाज तो नहीं आ रही है बेयरिंग की, पंप पानी खींच रहा है या उठा रहा है और सारे वायर और वाटर टैंक लीक तो नहीं है ये सभी कार्य कूलर सर्विस के अंतर्गत आते है|
7- कूलर लोहे का है तो पेंट करें?
कूलर अगर आपका लोहे वाला है तो इसको पेंट करवा ले जिससे जंग जैसी समस्या ना आये कूलर में व कूलर टैंक लम्बे समय तक चले क्यूंकि कुछ लोग कूलर टैंक होने के कारण कूलर को सस्ते दामों में बेच देते है ऐसा करना उचित नहीं है|
8- कूलर के वाटर टैंक लीकेज जांच करें?
आपको कूलर के वाटर टैंक की लीकेज को भी जांचना चाहिए कही किसी स्थान पर पानी टपक तो नहीं रहा है अगर लीक होंगी तो इससे पानी की बर्बादी होती है|
9- कूलर को खुले स्थान पर रखे?
कूलर को खुले स्थान पर रखना चाहिए जिससे कूलर ठंडी हवा दे और लम्बे समय तक कार्य करें|
10- पंखो पर तेल लगाकर रखे?
जब कूलर का इस्तेमाल ना हो सर्दी में बंद कर रहे है तो कूलर के लोहे के ब्लड पर तेल लगा दीजिये जिससे जंग ना लगे|
11- कमरे में वेंटीलेशन ज़रूर रखे?
कमरे में वेंटीलेशन को रखे कूलर को ऐसे स्थान पर रखने से बचे जहा वेंटीलेशन का अभाव हो इससे कूलर की ठंडक कम आएगी|
FAQ-
प्रश्न 1)- कूलर के टैंक को कितने दिन में साफ करें?
उत्तर-कूलर के टैंक को 2 से 3 दिन में साफ करना चाहिए ऐसा करना से पानी में मछर भी नहीं पनपेगे और पानी के द्वारा ठंडी हवा मिलेगी|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि कूलर की देखभाल कैसे करें तो आपको पानी टैंक साफ करना चाहिए, ब्लेड में तेल लगाकर रख देना चाहिए इससे जंग नहीं आएगा आदि|कोई प्रश्न हो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment