Entrepreneur Meaning in Hindi

 Entrepreneur Meaning in Hindi


Entrepreneur का मतलब होता है व्यवसायी या उधमी है आप यदि इसको आसान भाषा में समझें तो वह व्यक्ति जो किसी बिज़नेस या व्यापार क्षेत्र में रिस्क को उठाकर किसी भी प्रकार का बिज़नेस लाभ कमाने हेतु करता है तो उसका उधमी कहा जाता है|



Entrepreneur meaning in Hindi


इसके मीनिंग को काफ़ी रूपों में देखा सुना जाता है जो निम्न प्रकार से है ----

1- धंधे वाला

2- व्यावसायी

3- उधमी

4- उपकर्मी

5- ठेकेदार

उदाहरण से समझते है जैसे राकेश एक धंधे वाला है rakesh is an Entrepreneur

उदाहरण से जानते है कोई भी शैक्षिक तरीके से पिछडे हुए समाज जैसे गांव का कोई व्यक्ति जिसने काफ़ी जोखिम को उठाकर किसी भी क्षेत्र में अपने व्यापार को शुरू कर लिया हो बढ़ाया हो तो आपको Entrepreneur कहा जाता है|

यदि आप इसका बिल्कुल साल भाषा में जानना चाहते है तो मान लीजिये आप एक छात्र और अपने गांव में अच्छी सुविधाओ का अभाव है जैसे बिजली यातायात के साधन से टूट वंचित है तो वह कोई प्रकार का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हो यानि आपके पास उस शुरू किये जाने वाले बिज़नेस की कोई भी जानकारी अनुभव नहीं है तो आप एक Entrepreneur कहलाते है|

Digital Entrepreneur meaning in Hindi


वह व्यक्ति जो अपने बिज़नेस को विकसित और बढ़ाने के लिए इंटरनेट तकनीको का सहारा लेता है अगर बात करें तो डिजिटल Entrepreneur का मुख्य केंद्र बिंदु जो आमतौर से विभिन्न प्रकार के डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर निर्भर रहता है सरल भाषा में जाने वाले डिजिटल Entrepreneur वास्तव में पूरी तरह से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर निर्भर होता है यहां आप बड़े बड़े यूट्यूबर्स को शामिल कार सकते है|

Entrepreneurship क्या होता है

इस Entrepreneurship का अर्थ पिछले अविकसित ग्रामीण इलाकों में जिस पर किसी तरह का व्यावसाय को शुरू करने के लिए एक इंडस्ट्री वातावरण नहीं होता है तो ऐसे इलाकों में अनुभवहीन आदमी या नये व्यक्ति के द्वारा नये व्यावसाय को स्टार्ट करना Entrepreneurship कहलाता है|

अगर बात करें तो Entrepreneurship में धैर्य जोखिम साहस को उठाने की क्षमता हर समय प्रेरित रहने की आवश्यकता रहती है|

Entrepreneur किसे कहते है?


किसी नये उद्योग धंधे को स्टार्ट करने का साहस करने वाले व्यक्ति को ही Entrepreneur कहा जाता है किसी भी नये उपयोग को बनाना और उसके बाद उसका विस्तार करने के साथ आई बाधाओ का सामना करते हुए उसमे लाभ प्राप्त की कंडीशन तक ले जाने वाले व्यक्ति उधमी कहते है|

एक Entrepreneur अपने व्यावसाय को बढ़ाने के लिए अधिकतर कार्य खुद करता है साथ ही वे अपने व्यावसाय के लिए शोध कार्य भी करता है साथ टीम का लीडर भी होता है इसके आलावा व्यापार को आगे बढ़ाने के आवशयक पहल कदम भी उठाता है|

Entrepreneur के बारे में एक बात प्रमुख है कि ये अपने साथ कई लोगो को रोजगार प्रदान करने का भी कार्य करता है इसके आलावा उसमे जुडी टीम का हिस्सा भागीदारी काम करती है जो एक गोल लक्ष्य की प्राप्ति के मेहनत करते रहते है|

 यहां एक बात ध्यान देने योग्य है कि Entrepreneur केवल एक वही व्यक्ति होता है जो रिस्क उठाकर ऐसे क्षेत्र में व्यावसाय स्टार्ट करता हो यानि की उससे पहले उस व्यक्ति का कोई अनुभव ना हो हालांकि हर उद्योगपति को Entrepreneur कहना मुश्किल है वैसे उसके अंदर ये निम्न गुणों का होना आवशयक है---

Entrepreneur के बारे में एक बात प्रमुख है कि ये अपने साथ कई लोगो को रोजगार प्रदान करने का भी कार्य करता है इसके आलावा उसमे जुडी टीम का हिस्सा भागीदारी काम करती है जो एक गोल लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहते है यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है कि

 Entrepreneur केवल एक वही व्यक्ति होता है जो रिस्क उठाकर ऐसे क्षेत्र में व्याव साय स्टार्ट करता हो यानि की उससे पहले उस व्यक्ति का कोई अनुभव ना हो हालांकि हर हर उद्योगपति को Entrepreneur कहना मुश्किल है वैसे उसके अंदर ये निम्न गुणों का होना आवशयक है ---

1- Entrepreneur वैसे गांव ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित होता है जहा पर सुविधाओ का अभाव होता है और कई तरह की समस्याएं विद्यमान होती है|

2- Entrepreneur में एक ऐसा गुण होना चाहिए जिसमे उसमे वे उपयोग ना किया हो व नया हो|

Entrepreneur कैसे बने?

अगर देखे तो Entrepreneur के भीतर काफ़ी तरह के गुण होने चाहिए उसमे जोखिम वहन की क्षमता होनी चाहिए नेतृत्व करने की योग्यता, आजादी होनी चाहिए रिस्क को उठाने सकने की शक्ति हो|

फिर भी कुछ मुख्य गुणों के बारे में ये है -

1- वे नये विचार की उत्पत्ति करें जोखिम उठाने की क्षमता को बढ़ाये

2- आत्मविश्वासी होना चाहिए

3- वे आशावादी होना चाहिए ( सकारात्मक)

4- रचात्मक ( क्रिएटिव) बने

5- दूरदर्शी सोच वाले बने (आने वाली समस्याओ को समझें)

Entrepreneur की विशेषता क्या है?


1- वे हर कंडीशन को अपने अनुसार ढालने वाला होना चाहिए

2- वह हमेशा नई चीज़ो को सीखने की इच्छा रखता हो

3- वे जोखिम उठाना पसंद करता है उसको उठाने की क्षमता भी रखता हो|

4- वे इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास से भरा होता है

5- वे कठिन समय में धैर्य रखता हो

6- वह हमेशा फ्यूचर के बारे में वे आशावादी सोच रखता है|


CONCLUSION-


इस लेख में आपको Entrepreneur meaning in hindi के बारे में बताया गया है अगर आपको पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.