फ्रिज गर्म होने का क्या कारण हो सकता है?

 फ्रिज गर्म होने का क्या कारण हो सकता है?


आज के समय में फ्रिज हमारी ज़रूरत बन गया है यें हमारे खाने को सुरक्षित लम्बे समय तक रखता है बचाकर फ्रिज के सिस्टम में कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है जो गैस के माध्यम से कूलिंग पैदा करता है मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल का मिला जुला रूप होता है|




 इस कारण से समय के साथ इसमें कुछ समस्याएं भी आने लगती है जैसे गैस लीकेज होना, कंप्रेसर खराबी आदि इसके आलावा फ्रिज गर्म होने का क्या कारण हो सकता है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

फ्रिज गर्म होने का मतलब क्या है?


अगर साधारण भाषा में समझें तो गर्म होने का मतलब फ्रिज में ठंडक का अभाव या समाप्ति होती है इसमें गैस लीकेज हो जाती है फ्रिज में से जिस कारण से फ्रिज अंदर से गर्म होने लगता है व खाने के सामान ख़राब हो जाते है|गर्म होने के फ्रिज में मुख्य कारण दोषी होते है जो निम्न है ----

1- कंप्रेसर ओवरहीट हो रहा है
2- वोल्टेज की समस्या होना
3- रिले और ओवरलोड की समस्या होना
4- कंडसर कॉइल का अधिक गर्म होना
5- फ्रिज को कमरे में रखने पर
6- फ्रिज को दीवार से चिपकाकर रखना
7- फ्रिज को धूप से बचाना
8- गैस लीकेज होना
9- गैस चोकिंग होना

FAQ-अक्सर पूछे जाने सवाल


प्रश्न 1)- क्या फ्रिज बाहर से गर्म हो जाता है?

उत्तर- हाँ फ्रिज बाहर से गर्म होता है क्यूंकि बाहर साइड में कंडसर कॉइल होती है यें गर्म होना कूलिंग की एक प्रक्रिया के अंतर्गत आता है हाँ अगर अधिक गर्म हो जाये और कंप्रेसर बंद हो जाये तो समस्या है गैस अधिक हो सकती है या कंप्रेसर मोटर की समस्या होना|

प्रश्न 2)- गर्मी में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को मौसम के अनुसार चलाना चाहिए गर्मी के मौसम में फ्रिज को 6-9 नंबर के बीच में चलाना चाहिए|

प्रश्न 3)- कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?

उत्तर- कंप्रेसर गर्म होने के काई कारण हो सकते है गैस अधिक चार्ज होना, कंप्रेसर की समस्या होना, आदि|

CONCLUSION-निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज गर्म होने का क्या कारण हो सकता है तो आपको बता दू वोल्टेज का ठीक नहीं आना, रिले का ख़राब होना, गैस लीकेज हो जाना आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.