फ्रिज का कंप्रेसर ज़्यादा गर्म होने पर क्या होता है?

 फ्रिज का कंप्रेसर ज़्यादा गर्म होने पर क्या होता है?


फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज का मुख्य ज़रूरी पार्ट होता है ये प्रेशर उत्पन्न करता है और गैस के माध्यम से पूरे फ्रिज मै ठंडक उत्पन्न करता है यानि ये फ्रिज के सिस्टम का दिल होता है कंप्रेसर अगर बात करें तो कंप्रेसर गैस को कंप्रेसर पूरे भागो में घुमाकर ठंडक पैदा करता है फ्रिज मै रेसि टाइप सील्ड कंप्रेसर प्रयोग होता है|




इसमें मैकेनिकल पार्ट होते है तो जब ये चलता है तो कुछ गर्म करता है घर्षण के कारण वैसे कंप्रेसर सामान्य रूप से चलने पर थोड़ा तो गर्म होता ही है वही किसी कारण से समस्या होने पर ये अधिक गर्म होना शुरू हो जाता है बर्फ जमने में समस्या आती है या आवाज़ करता है कंप्रेसर, बिजली खपत बढ़ती है|

 यदि आपको पूरी जानकारी चाहिए कि मेरे फ्रिज का कंप्रेसर ज़्यादा गर्म होने पर क्या होता है तो आपको लेख को पूरा पढ़ना है जिससे जानकारी पूरी मिले बिना किसी देरी के चलते है|

1- कंप्रेसर गर्म क्यों होता है
2- बर्फ जमना समाप्त हो जाती है
3- बिजली की खपत बढ़ने लगती है
4- मरम्मत खर्च बढ़ता है
5- कंप्रेसर मोटर जल सकती है
6- फ्रिज की केबल शॉर्ट हो सकती है
7- फ्रिज की रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब हो सकता है
8- फ्रिज का कंप्रेसर कितने साल तक चलता है
9- कंप्रेसर का वाटर केप नहीं है
10- फ्रिज गर्म स्थान पर रखा है
11- फ्रिज में गैस नहीं है
12- फ्रिज कंप्रेसर का प्रयोग अधिक समय तक करना
13- कंडसर कॉइल का साइज छोटा होना
14- फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब हो तो क्या करें
15- फ्रिज का कंप्रेसर कितने का आता है
16- नये फ्रिज का कंप्रेसर की वारंटी?
17- मेरा फ्रिज कंप्रेसर अधिक आवाज कर रहा है क्या करू?
18- वोल्टेज का उतार चढ़ाव होने से
19- कैपेसिटर का गलत रेटिंग का लगना
20- फ्रिज गैस अधिक होने से
21- फैन का ना चलने के कारण
22- कंडसर कॉइल में धूल जमने से 

FAQ-


प्रश्न 1)- कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?

उत्तर- फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होने के काई कारण होते है संभावित जो निम्न है जैसे वोल्टेज का अधिक या कम होने से ल, मोटर वाइंडिंग ख़राब होने से ल, रिले या ओवरलोड ख़राब होने से, गैस अधिक होने से आदि|


प्रश्न 2)- मेरे फ्रिज के किनारे गर्म क्यों होते है?

उत्तर- फ्रिज के किनारो या साइड में कंडसर कॉइल फिट होती है जिसके कारण ये गर्म होती है पहले के फ्रिज के कंडसर पीछे बैक साइड में होते थे अब ये साइड में रहे है कोई समस्या नहीं है सामान्य घटना है|

प्रश्न 3)- फ्रिज ठंडा क्यों नहीं हो रहा है?

उत्तर- फ्रिज ठंडा ना करने का मुख्य कारण गैस लीकेज होना, कंप्रेसर ख़राब या बंद हो जाना, ओवरलोड प्रोटेक्टर का ख़राब या रिले का होना, थरमोस्टेट का ख़राब होना|

CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज का कंप्रेसर ज़्यादा गर्म होने पर क्या होता है तो वैसे तो सामान्यतया कंप्रेसर चलने पर थोड़ा सा गर्म होता ही है लेकिन अधिक गर्म होने से ठंडक कम होती है या मरम्मत खर्च बढ़ने लगता है, बार बार ट्रिप करता है आदि तो अगर आपके साथ ऐसी घटना हो रही है तो आपको तुरंत फ्रिज को बंद कर देना चाहिए क्यूंकि पहले तो गर्म होने पर कंप्रेसर बार बार बंद होगा बर्फ नहीं जमेगी साथ ही बिजली खपत भी बढ़ेगी तो आप जल्दी बंद करके फ्रिज मैकेनिक को सूचना दे जिससे समस्या वही तक रह आगे ना बढ़े आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.