फ्रिज के गैस खत्म होने पर क्या होता है?

 फ्रिज के गैस खत्म होने पर क्या होता है?


फ्रिज आज के समय में सभी के पास मौजूद है क्यूंकि फ्रिज हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक ख़राब होने से बचाता है फ्रिज में ठंडक वया बर्फ ज़माने में गैस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है फ्रिज वैसे तो कई सारी समस्याएं आती है जब फ्रिज कुछ पुराना हो जाता है फ्रिज में बर्फ जमने में रेफ्रीजिरेनट गैस प्रयोग किया जाता है


फ्रिज के गैस खत्म होने पर क्या होता है


जब फ्रिज गैस कम या समाप्त हो जाती है तो ठंडक या बर्फ ही जमती है तो अब सवाल ये उठता है क्या कारण होते है फ्रिज के गैस खत्म होने पर क्या होता है? ये तो मालूम चल गया कि गैस खत्म होने पर ठंडक नहीं होती है|

 लेकिन क्या आपको गैस के पीछे छिपे कारण का पता है क्यूंकि गैस खत्म होने पर क्या होता है तो अगर आप भी इसकी जानकारी चाहते है तो आपको लेख पढ़ना चाहिए गैस खत्म होने पर कंप्रेसर गर्म हीट होता है, बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है आदि तो चलिए जानते है

1- बर्फ नहीं जमती है?


फ्रिजर में बर्फ नहीं जमती है तो भी गैस खत्म होने का लक्षण माना जाता है फ्रीज़र गर्म होने लगता है इसके आलावा गैस चोकिंग के कारण भी बर्फ नहीं जमती है|

2- कंप्रेसर अधिक गर्म होता है?


फ्रिज में गैस होने पर कंप्रेसर नार्मल गर्म होता है वही गैस खत्म हो जाती है तो कंप्रेसर गैस के अभाव में गर्म होने लगता है ये काफ़ी गर्म भी होता है लगातार चलने पर वे गर्म होकर ट्रिप करने लगता है|

3- कंडसर कॉइल ठंडी हो जाती है?


फ्रिज में कंडसर कॉइल फ्रिज के पीछे की ओर या साइड बॉडी में लगाया जाता है जब फ्रिज में गैस की मात्रा पूरी होती है तो कंडसर कॉइल गर्म चलती है उसका ऊपरी हिस्सा लेकिन गैस ना होने पर वे ठंडी हो जाती है जो गैस ना होने का सीधा संकेत होता है इसके आलावा कंडसर कॉइल ठंडी गैस चोकिंग होने पर भी होती है ओर कंप्रेसर का प्रेशर डाउन होने पर भी कॉइल ठंडी होती है|

4- फ्रीज़र गर्म हो जाता है?


फ्रीज़र में गैस ना होने पर वे गर्म होने लगता है जो सीधा संकेत बताता है गैस नहीं है फ्रिज मे|

5- कंप्रेसर अधिक आवाज करता है?


फ्रिज में गैस होने पर कंप्रेसर का लोड नोर्मल्ली कम रहता है जिसके कारण कंप्रेसर आवाज कम करता है क्यूंकि गैस कंप्रेसर को ठंडा करती है ओर लोड कम करती है जब गैस नहीं होती है तो लोड बढ़ता है वे तेज आवाज करने लगता है ऐसे में कंप्रेसर या फ्रिज को तुरंत बंद करना चाहिए|

6- बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है?


फ्रिज में गैस होने पर फ्रिज का तापमान जल्दी आ जाता है जिससे फ्रिज का कंप्रेसर कुछ समय के लिए बंद होता है ओर इससे बिजली बचत होती है|

7- रिले या ओवरलोड भी ख़राब हो सकते है?


कंप्रेसर गैस के अभाव में लगातार चलता है तो जिससे कंप्रेसर में लगी रिले या ओवरलोड ट्रिप करने लगता है कभी कभी इस बार बार ट्रिप बंद होने पर कंप्रेसर की मोटर वाइंडिंग जल जाती है|

8- फ्रिज का सामान ख़राब होता है?


फ्रिज में ठंडक ना होने के कारण फ्रिज में रखी चीज़े ख़राब होना शुरू हो जाती है तो आपको फ्रिज को बंद करके रखी चीज़ो को फ्रिज से तुरंत बाहर निकाल लेनी चाहिए|

9- फ्रिज की बॉडी में जंग लगता है?


आजकल के फ्रिज में कंडसर कॉइल साइड बॉडी में आ रहा है जब फ्रिज चलता है तो निचली सतह गर्म रहती है जिससे जंग लगने की समस्या कम हों जाती है परन्तु गैस समाप्ति होने पर फ्रिज जब बंद रहता है तो नीचे के हिस्सों में जंग लग सकता है क्यूंकि उस समय नमी विद्यमान रहती है|

FAQ-


प्रश्न 1-) फ्रिज कैसे ख़राब होता है?

उत्तर-फ्रिज में कंप्रेसर ख़राब होने पर फ्रिज ख़राब माना जाता है और गैस ना होना लीकेज होना भी कारण है|

CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज के गैस खत्म होने पर क्या होता है कंप्रेसर गैस के बिना चलने पर गर्म या हीट होता है, ठंडक ना होने के कारण बिजली बिल बढ़ता है, रिले ख़राब हो सकती है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.