फ्रिज ख़राब होने के कारण?

 फ्रिज ख़राब होने के कारण?

आज के समय में फ्रिज के बिना रहना नामुमकिन सा लगता है ये जहा एक और हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाता है साथ ही घर की शोभा भी बढ़ाता है फ्रिज की कार्यप्रणाली वैसे तो दो सिस्टम के अंतर्गत कार्य करती है इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इस कारण से इसमें कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न होती है ठंडक ना होना, कंप्रेसर ख़राब होना, गैस चोकिंग, वोल्टेज सम्बन्धी आदि कई सारी अगर आप भी ये जानना चाह रहे है|



 फ्रिज कैसे ख़राब हो जाता है तो इसमें कही ना कही हमारा गलत रखरखाव भी शामिल होता है वैसे कुछ समस्याएं समय के साथ आती है जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता है सीधे तौर पर तो यदि आपको ये जानना है फ्रिज ख़राब होने के कारण क्या क्या होते है और उसका समाधान तो लेख को पूरा पढ़ना ये उनको भी मदद करेगा जो मैकेनिक है और उनको भी जो फ्रिज इस्तेमाल कर रहे है तो बिना किसी देरी के जानते है और सीखते है|

1- वोल्टेज का उतार चढ़ाव 
2- गैस लीकेज होना
3- गैस चोकिंग होना
4- रिले ख़राब होना
5- कंडसर कॉइल लीकेज होना
6- फ्रीज़र ख़राब होना
7- कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना
8- फ्रिज को सर्दी में बंद करना
9- गैस चार्ज अधिक हो जाना
10- कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप मारना
11- फ्रिज को गर्म स्थान पर रखना
12- फ्रिज को बार बार शिफ्ट करना
13- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ना लगाना
14- फ्रिज की कैबल जल जाना
15- फ्रिज चालू ना होना

FAQ-


प्रश्न 1)- फ्रिज ख़राब क्यों होता है?

उत्तर-फ्रिज के कंडसर कॉइल में धूल मिट्टी जमने से फ्रिज में कूलिंग की समस्या आती है या सर्दियों में बंद करने से गैस चॉक हो सकती है|


प्रश्न 2)- फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है?

उत्तर- फ्रिज को बार बार बंद करने से बिजली खपत बढ़ती है साथ ही कंप्रेसर के पार्ट्स ख़राब हो सकते है, गैस चॉक आदि भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है|


प्रश्न 3)- क्या खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए?

उत्तर- खाली फ्रिज होने पर बंद ना करें आप इसको कम तापमान पर चलाये क्यूंकि बंद करने से फ्रिज के कंप्रेसर पार्ट जाम हो सकते है|


प्रश्न 4)- फ्रिज को कितने पर चलाना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को तापमान के अनुसार इस प्रकार चलाना चाहिए सर्दी में 0-3 नंबर, बरसात 3-6 नंबर, गर्मी 6-9 नंबर आदि|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज ख़राब होने के कारण तो ये आपके गलत रखरखाव पर भी हो जाता है या फ्रिज पुराने होने पर भी होती है आपको समय समय पर फ्रिज के कंडसर कॉइल को साफ करना चाहिए धूल मिट्टी से, गैस लीकेज होना,गैस चोकिंग होना, वोल्टेज की समस्या आदि कारण भी खराबी के लिए जिम्मेदार होता है आदि|आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.