फ्रिज में गैस कितने साल चलता है?
फ्रिज में गैस कितने साल चलता है?
आज फ्रिज के बिना घरों में खाने पीने को लबे समय तक बचा पाना नामुमकिन सा है क्यूंकि गर्मी से ये ख़राब हो जाते है फ्रिज में गैस ठण्डक उत्पन्न करने का काम करता जिससे फ्रीज़र में बर्फ जमती है जब फ्रिज नया होता है तो वे बिना समस्या के कूलिंग करता है वही पुराना हो जमे पर कूलिंग कम होने लगती है|
कुछ लोग अक्सर कई तरह के सवाल पूछते है फ्रिज में गैस कितने साल चलता है क्या हर साल गैस चार्ज करवानी पडती है कंपनी कितने साल वारंटी देती है गैस लीकेज का आदि सवालों के जवाब आपको मिलेंगे|
अगर बात करें तो गैस लीकेज होने पर ही समाप्त होती है उससे पहले नहीं कई फ्रिज किसी कारण से जल्दी गैस लीकेज हो जाते है कुछ 40 साल तक गैस लीकेज नहीं होती है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|
फ्रिज की गैस कितने साल तक चलती है?
फ्रिज में गैस को साधारण रूप से रेफ्रीजिरेंट भी कहा जाता है ये गैस ही ठंडक उत्पन्न करती है अगर बात करें तो फ्रिज की गैस कितने साल तक चलती है तो उत्तर है फ्रिज की गैस कभी भी समाप्त नहीं होती है यदि वे लीकेज ना हो|फ्रिज जैसे जैसे पुराना होता जाता है उसके ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर होने लगते है|
जिसके कारण से गैस उस स्थान से रिसने लगती है इसके आलावा हमारी कुछ गलतियों के कारण से भी गैस लीकेज हो जाती गलत तरीके से फ्रिज को इधर उधार शिफ्ट करने से, फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट ना करके भी हम गैस लीकेज को दावत देते है|
आपको हम यहां गैस लीकेज के कारण और कहा से होती है बता रहे है आप सही से समझेंगे जो बता रहा हू तो आप इनको लीकेज को रोक पाएंगे इसके आलावा गैस लीकेज होने पर कहा से टीक करवानी चाहिए इसका भी उत्तर देंगे चलिए जानते है|
1- फ्रिज में गैस लीकेज होना?
फ्रिज में गैस लीकेज होने से ठंडक समाप्त हो जाती है ये आमतौर से फ्रिज के जॉइंट कमजोर होना या मरम्मत कार्य ठीक से ना होने के कारण भी गैस का रिसाव होता है han हम गैस रिसाव हो रोक सकते है फ्रिज को गर्म स्थान से दूर रखे और बार बार शिफ्ट ना करें आदि|
2- फ़िल्टर के पास से लीक होना?
फ्रिज में अक्सर गैस लीकेज फ़िल्टर के पास से होने लगता है क्यूंकि ये फ़िल्टर हाई साइड में लगा होता है प्रेशर अधिक होने के कारण भी गैस लीकेज होना शुरू हो जाती है|
3- कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन से लीकेज होना?
कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन कंप्रेसर के कंडसर कॉइल से जुड़ती है ये गर्म रहती है तापमान बढ़ने के कारण भी यहां से गैस रिसाव होने लगता है जब भी इस डिस्चार्ज लाइन में ब्रेजिंग जॉइंट करें तो अच्छे से साफ करके ही ब्रेजिंग कार्य पूरा करें क्यूंकि थोड़ी सी भी सफाई ब्रेजिंग ना होने से गैस लीकेज होने की सम्भावना बढ़ती है अधिकतर इस स्थान पर लीकेज होने से गैस चोकिंग भी बाद में कारण बनती है|
4- कंडसर कॉइल से लीकेज होना?
कंडसर कॉइल फ्रिज के बैक साइड में जाली होती है जिसका मुख्य कार्य वैपर गैस को तरल अवस्था में बदलना होता है क्यूंकि ये कंडसर हाई साइड का पार्ट होता है तापमान व प्रेशर अधिक होने के कारण इसमें लीकेज की सम्भावना बढ़ने लगती है|
आपको लीकेज को रोकना है तो फ्रिज को नमी वाले स्थान से दूर रखे, कंडसर की नियमित सफाई करें फ्रिज बन करके हर 2 महीने के बाद क्यूंकि धूल मिट्टी इसके ऊपर जमने से तापमान बढ़ता है और लीकेज की सम्भावना बढ़ती है|
5- फ्रीज़र से गैस लीकेज होना?
फ्रीज़र में बर्फ जमती है इस कारण से पानी के संपर्क में अधिक रहने के कारण फ्रीज़र में रस्टिंग आने लगती है जिस कारण से एल्युमीनियम कॉइल धीरे धीरे ख़राब होना शुरू हो जाती है और लीकेज होने लगती है आपको समय समय पर डिफ़्रॉस्टिंग करनी है और अच्छी ब्रांड का फ्रिज लेना है संभव हो तो फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज ले इसमें लीकेज कम होती है क्यूंकि बर्फ एक निश्चित समय अंतराल पर हटती है जबकि सिंगल डोर में बर्फ सदा जमीं रहती है बर्फ की परत चादर के रूप में|
6- क्या मेरा नया फ्रिज गैस लीकेज करेगा?
आपका नया फ्रिज गैस लीकेज करेगा या नहीं ये करेगा आपका फ्रिज किस ब्रांड का है और उसका रखरखाव किस प्रकार किया जा रहा है क्यूंकि कई लोकल ब्रांड फ्रिज में गैस लीकेज अधिक होती है अच्छे ब्रांड की तुलना में|
7- नये फ्रिज की गैस वारंटी कितनी मिलती है?
कंपनी अमुमन गैस लीकेज की वारंटी समय सीमा 1 साल की देती है अगर इस सीमा गैस लीकेज हो जाती है तो कंपनी मुफ्त में गैस रिफिल करती है केवल आपको बिल दिखाना पड़ता है|
8- क्या पुराने फ्रिज में गैस अधिक समय चलती थी?
आज के समय में जो फ्रिज आ रहे है उसमे गैस लीकेज अधिक हो रहे है क्वालिटी पहले की तरह नहीं. आ रही है ब्रेजिंग जॉइंट भी कम हो गए है नई तकनीक आने से वही पुराने फ्रिज में गैस लीकेज कम होती थी उनको ब्रेजिंग काफ़ी मजबूत हुआ करती है आज भी कई फ्रिज मिल जायेगे जो 40 साल से भी लीकेज नहीं हुए है आज भी बेहतर ठंडक बर्फ जमा रहे है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न -1)- फ्रिज की गैस कितने साल चलती है?
उत्तर- फ्रिज की गैस कितने साल चलती है ये कहना काफ़ी मुश्किल है ये गैस लीकेज पर निर्भर करता है कुछ फ्रिज कमजोर ब्रेजिंग जॉइंट के कारण जल्दी लीकेज कर जाते है वही कुछ फ्रिज लम्बे समय तक चलते है बिना रुके|
CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज में गैस कितने साल चलता है तो अगर फ्रिज में गैस लीकेज नहीं होती है तो गैस कभी भी समाप्त नहीं होती है कभी कभी मरम्मत के समय कमजोर ब्रेजिंग जॉइंट लग जाते है जिससे गैस लीकेज हो जाती है आपका गलत रखरखाव (कंडसर की सफाई करना ज़रूरी है) ना करने से भी गैस लीकेज होने की सम्भावना बढ़ जाती है आदि|कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment