फ्रिज में ice ना जमे तो क्या करें?

 फ्रिज में ice ना जमे तो क्या करें?


फ्रिज आज के समय में हर घर में मौजूद है हो भी क्यों ना क्यूंकि ये हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक ख़राब होने से बात बचाता है फ्रिज में बर्फ फ्रीज़र में जमती है जिससे फ्रिज में समान तापमान बना रहता है अगर बात करें तो फ्रिज अक्सर कई प्रकार की समस्याएं भी आती है|




 फ्रिज में आइस ना जमे तो क्या करें ये काफ़ी कॉमन समस्या है इसके कारण में कई चीजे उत्तरदायी होती है गैस लीकेज होना,गैस चॉक होना,गैस बार बार लीकेज कर जाना आदि आज के इस लेख में इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे यदि आइस नहीं जम रही है तो क्या संभावित कारण होते है उसको किस प्रकार टीक किया जा सकता है इस सभी बातो को जानेगे बिना किसी देरी के जानते है|

1- फ्रिज गैस चॉक होना?

फ्रिज में गैस चॉक काफ़ी जटिल समस्या होती है चोकिंग का अर्थ होता है गैस के मार्ग में तेल का आ जाना जिसके कारण से फ्रिज में गैस का फ्लो अच्छे से नहीं हो पाता है फ्रिज में गैस चोकिंग फ्रिज बंद करने के कारण होती है जिसके कारण कंप्रेसर का तेल जमने लगता है यदि आपको चोकिंग से फ्रिज को दूर रखना है तो फ्रिज को कभी बंद ना करें और फ्रिज गैस चार्जिंग से पूर्व वैक्यूम अवशय करें|

2- फ्रिज गैस लीकेज होना?


फ्रिज में गैस लीकेज एक कॉमन समस्या है फ्रिज जब नया होता है तो फ्रिज बेहतरीन तरीके से चलता है परन्तु फ्रिज पुराना होने पर फ्रिज के ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर होने लगते जिससे गैस रिसाव उस जगह से होने लगता है या कभी मरम्मत कार्य के समय ब्रेजीग अच्छे से ना लगने के कारण भी गैस लीकेज होती है फ्रिज में गैस लीकेज इन स्थानों पर होती है -----

• कंडसर कॉइल से लीकेज

• फ्रीज़र से लीकेज

• फ़िल्टर के पास से गैस लीकेज होना

• कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन से गैस लीकेज होना

3- फ्रिज में बाईमेटल थरमोस्टेट फौल्टी?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में बाईमेटल डिवाइस लगाया जाता है फ्रीज़र साइड में इसका कार्य डिफ़्रॉस्ट हीटर को ऑन करने का होता है जिससे फ्रीज़र में जमीं बर्फ पिघलाई जाती है एक निश्चित समय अंतराल पर|जब ये ख़राब होता है तो फ्रीज़र में काफ़ी मोटी बर्फ जमती है इस कारण से एयर डक्ट जाम हो जाती है जिससे नीचे वाले हिस्सों में ठंडी हवा नहीं जा पाती है और इस डिवाइस में नमी दिखने लगे तो ये ख़राब माना जाता है

4- फैन मोटर ख़राब होना?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फैन मोटर ठंडी हवा को पूरे फ्रिज में पंहुचाती है कभी ये ख़राब हो जाता है तो इसके कारण से बर्फ नहीं जमती है|

5- डिफ़्रॉस्ट टाइमर ख़राब होना?

डिफ़्रॉस्ट टाइमर का काम कंप्रेसर को चालू बंद करना होता है ये कभी ख़राब हो जाता है तो इस कारण से कंप्रेसर को पावर नहीं मिल पाती है जिससे बर्फ नहीं जमती है|

6- रिले या olp ख़राब होना?

फ्रिज में रिले का कार्य कंप्रेसर को ऑन करने का होता है वोल्टेज ख़राब आने के कारण या अन्य किसी कारण से ये ख़राब हो जाती है जिससे भी कंप्रेसर ऑन नहीं होता है बर्फ नहीं जमती है|

7- कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना?

फ्रिज में कंप्रेसर एक मुख्य पार्ट होता है ये गैस को प्रेशर की सहायता से पूरे सिस्टम में घुमाता है और ठंडक उत्पन्न होती है यदि कभी प्रेशर कम होने से गैस को सही से नहीं घुमा पाता है जिससे आइस नहीं जमती है ये प्रेशर आमतौर पर 400 psi होना चाहिए यदि ये 200 psi रह जाता है तो बर्फ नहीं जमती है तो इस अवस्था में आपको कंप्रेसर बदलना पड़ता है|

FAQ-


प्रश्न 1)- फ्रिज में बर्फ जम जाये तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज में अधिक बर्फ जम जाये तो किसी नुकिली चीज से बर्फ को हटाना नहीं चाहिए आपको डिफ़्रॉस्टिंग विधि का प्रयोग करना चाहिए|

प्रश्न 2)- फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमने का कारण क्या है?

उत्तर -फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमने का कारण थरमोस्टेट का ख़राब हो जाना या फिर थरमोस्टेट को डायरेक्ट करना भी होता है|

प्रश्न 3)- बर्फ कैसे हटाये?

उत्तर- फ्रिज में बर्फ हटाने के लिए डिफ़्रॉस्टिंग विधि का प्रयोग करना चाहिए|

प्रश्न 4)- मेरे फ्रिज में चीज़े जम क्यों रही है

उत्तर- फ्रिज में चीज़े जमने का कारण फ्रिज का थर्मल बल्ब फ्रीज़र से हट गया है इसके आलावा थरमोस्टेट ख़राब हो गया है या ये अधिकतम तापमान पर सेट है|

प्रश्न 5)- फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है?

उत्तर- फ्रिज को बार बार बंद करने से ख़राब हो सकता है|

प्रश्न 6)- फ्रिज ख़राब कैसे होता है?

उत्तर-फ्रिज बंद करने से ख़राब हो सकता है, वोल्टेज अधिक आने से ख़राब हो सकता है, रिले ख़राब होने से ख़राब होता है|

CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज में ice ना जमे तो क्या करें तो इसके होने के कारण गैस लीकेज होना, वोल्टेज ख़राब होना, रिले ख़राब होना, गैस चोकिंग होना आदि|अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.