Influencer meaning in hindi

 Influencer meaning in hindi


आज के समय में जब से डिजिटली क्षेत्र ग्रो हो रहा है तभी से इस शब्द की चर्चा काफ़ी तेजी से हो रही है मुझे उम्मीद है आपने भी कभी ना कभी इस शब्द को इंटरनेट के माध्यम से सुना होगा तो आखिर influencer meaning in Hindi के बारे में जानने की अगर जिज्ञासा है तो आज का लेख आपके लिए ही है आज डिजिटल का विस्तार तेजी से हो रहा है|


Influencer meaning in hindi


influencer का विस्तार भी तेजी से हो रहा है मेरे मित्रो अगर आप इस इन्फेलुसर शब्द का मतलब क्या होता है जानना चाहते है यहां पूरी जानकारी अंत तक मिलेगी तो बिना किसी देरी के समय रहते चलिए सीखते है|

Influencer meaning in Hindi


इस इन्फेलुसर का अर्थ होता है एक प्रभावशाली काफ़ी व्यक्ति होता है अगर इन्फेलुसर को समझें तो यह वे व्यक्ति होता है जो अपने विचारों के माध्यम कार्यों के द्वारा अपने करीबी नेटवर्क के लोगो को सहयोगियों को जनता को प्रभावित करता है साधारणतया इन्फेलुसर वे लोग होते है जो अपने कंटेंट जानकारियों को इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर पब्लिश करते है|

वह जो कंटेंट को पब्लिश करते है लोग उनको पसंद करते है इससे उनका फैन फोल्लोविंग भी बढ़ता है काफ़ी सारे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इन्फेलुसर बन रहे और इसके चलते अपने स्टार्टअप, बिज़नेस को ग्रो कार रहे है जो इन्फेलुसर होते है उनके पास काफ़ी बड़ी संख्या में फॉलोवर भी भी होते है इन्फेलुसर कई प्रकार के होते है यहां पर तीन केटेगरी में बाटा जाता है|

Influencer marketing क्या है?


Influencer में किसी भी प्लेटफार्म में काफ़ी संख्या में फ़ॉलोवर अधिक होते है इसलिए बहुत सारे ब्रांड कंपनीयों इन्फेलुसर के ज़रिये अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करवाते है जानकारी की माने तो काफ़ी बड़ी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट को पॉपुलर करने के लिए लाखो रूपए पैसा देती है इससे दोनों को लाभ होता है जहा एक ओर कंपनी की बाजार में वैल्यू बढ़ती है इसके साथ इन्फेलुसर भी लाखो में प्रॉफिट होता है|


प्लेटफार्म के आधार पर इन्फेलुसर 


• इंस्टाग्राम इन्फेलुसर

• फेसबुक इन्फेलुसर

• ट्विटर इन्फेलुसर


कंटेंट के आधार पर इन्फेलुसर


• मोटिवेशनल इन्फेलुसर

• डिजिटल इन्फेलुसर

• हेल्थ इन्फेलुसर

• पब्लिक इन्फेलुसर

• सोशल इन्फेलुसर

• ब्यूटी ब्यूटी इन्फेलुसर

• फिटनेस इन्फेलुसर

• फैशन इन्फेलुसर


फॉलोवर के आधार पर


• mid tier influencer

• mega influencer

• micro influencer


अच्छा influencer कैसे बने?


हम समझ गए influencer क्या होता है अब आपको एक अच्छा इन्फेलुसर कैसे बनना है तो आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है आपको ध्यान से समझना है यदि आप भी इन्फेलुसर बनना चाहते है|


1- हमेशा निरन्तर सीखते रहे, पोस्ट करें, और बिज़नेस को बढ़ाने पर विचार करें|

2- ब्रांड से संपर्क में रहे

3- कंटेंट ऐसा बनाये जो आपकी audience को पसंद हो उनको उनकी जिंदगी में वैल्यू प्रदान करता हो|

4- अपनी टारगेट audience पर फोकस करें

5- हमेशा आपको 2-3 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ध्यान लगाए|

6- रेगुलर पोस्ट को पब्लिश करें

7- अपने फ़ॉलोवर से बातचीत लाइव करें एक निश्चित समय पर|


FAQ-


प्रश्न 1)- इंस्टाग्राम influencer क्या होता है?

उत्तर- influencer शब्द का अर्थ प्रभावशाली होता है ये लोगो को प्रभावित करते है लोगो को अपने कंटेंट के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से इससे वे बड़े लोगो तक पहुंच जाते है|

प्रश्न 2)- influencer मार्केटिंग कैसे काम करती है?

उत्तर- इसके अंतर्गत कंपनी का पेड प्रमोशन होता है वे निरन्तर बढ़ती है इससे बड़े लोगो तक पहुँचता है कुछ influencer के चलते|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि influencer meaning in Hindi क्या है इसके बारे में जाना influencer वे होते है जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कंटेंट को पब्लिश करते है और लोग जो फॉलोवर होते है उनको पसंद करते है आज के समय में ये influencer बिज़नेस,स्टार्टअप बना रहे है बड़े लोगो तक अपना बिज़नेस कार रहे है तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.