इन्वेर्टर एसी क्यों नहीं खरीदना चाहिए?
इन्वेर्टर एसी क्यों नहीं खरीदना चाहिए?
आज के समय मे एसी खरीदना तो आसान प्रक्रिया है परन्तु बिजली के कारण इसका अपने पास रखकर प्रयोग करना काफ़ी कठिन है अगर बात करें तो गर्मियों मे एसी के बिना रहना मुश्किल है पहले नार्मल एसी आते थे जो काफ़ी मेहगे होने के साथ साथ ऊर्जा कुशल नहीं हुआ करते थे धीरे धीरे तकनीकी विकास होने पर ऐसे एसी आने लगे है जो बिजली काफ़ी बचाते थे|
जिसमे से इन्वेर्टर एसी भी एक है आज के समय मे हर कोई इन्वेर्टर एसी को पसंद कर रहा है चुंकि वे ऊर्जा कुशल है वही इन्वेर्टर एसी मे कई ये कई तरह की समस्याओं के कारण भी लोग इनको खरीदने से बच रहे है क्यूंकि इन्वेर्टर एसी वोल्टेज, करंट और फ्रेक्वेसी को कण्ट्रोल करता है इस कारण से काफ़ी सावधानी बरतनी होती
है पीसीबी काफ़ी मॅहगी आती है, तापमान का भी असर पड़ता है vइसकी मरम्मत के लिए कुशल मैकेनिक नहीं मिलते है इस कारण से लोग खरीदने से दूर रहते है अब सवाल उठता है इन्वेर्टर एसी क्यों नहीं खरीदना चाहिए तो आज के इस लेख मे हम यही जानेगे की इन्वेर्टर एसी को कोई नहीं खरीदना चाहिए तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|
इन्वेर्टर एसी क्यों लोग नहीं खरीद रहे है?
इन्वेर्टर एसी जहा बिजली कुशलता काफ़ी अधिक करता है नॉन इन्वर्टर एसी से लगभग 40% तक इसके आलावा इस एसी के कंप्रेसर मे टूट फूट भी काफ़ी कम होती है, शोर कम करते है तापमान के अनुसार इसके फैन की गति कम हो जाती है|
इसके आलावा भी कुछ नीचे कारणों से लोग इन्वेर्टर एसी को लोग खरीद नहीं रहे है तो आपको जानने के बाद काफ़ी जानकारी प्राप्त होंगी जिससे आप एसी खरीदने मे मदद होंगी|
1- क्या इन्वर्टर एसी नार्मल से बेहतर है?
दोनों के अपने अपने गुण होते है ये ज़रूरत पर निर्भर करता है और कौन बेहतर है और कौन नहीं इन्वेर्टर एसी बिजली अधिक बचाने के सक्षम होता है 40% तक जबकि नॉन इन्वेर्टर नहीं है|
अगर आपका इस्तेमाल कम है तो नॉन इन्वेर्टर एसी बेस्ट है घर के लिए जबकि इन्वेर्टर एसी काफ़ी घंटो के लिए चलाना है तो बेस्ट एसी होता है|आपका बजटनॉन इन्वेर्टर एसी ख़रीदे और बजट अधिक है तो इन्वेर्टर एसी ख़रीदे|
2- इन्वेर्टर एसी कितने समय तक चलता है?
इन्वेर्टर एसी को आप काफ़ी लम्बे समय तक चला सकते है जिससे आपकी बिजली भी खपत अधिक नहीं होंगी कुछ लोगो का प्रयोग एसी का अधिक होता है तो वे नॉन इन्वेर्टर एसी के बजाय इन्वेर्टर एसी को अधिक पसंद करते है|
इसके आलावा इन्वेर्टर एसी तापमान प्राप्त होने पर कंप्रेसर को बंद नहीं करता है धीमी गति कर देता है जिसके कारण से कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स मे टूट फुट भी कम होती है वे लंबी समय तक चलते है जबकि नॉन इन्वेर्टर एसी मे तापमान आने पर कंप्रेसर बार बार बंद चालू होता है जिससे अंदर के पार्ट्स जल्दी घिसने भी लगते है|
इन्हे भी पढ़े- इन्वर्टर एसी के नुक्सान
3- इन्वेर्टर एसी की मरम्मत लागत अधिक है?
इन्वेर्टर एसी मे लगने वाले पार्ट्स काफ़ी मेहगे आते है कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर, रिले आदि इस कारण से अगर इन्वेर्टर एसी ख़राब हो जाता है तो मरम्मत लागत बढ़ जाती है इसके आलावा इन्वेर्टर एसी को ठीक करने मे कुशल एसी मैकेनिक की आवश्यकता पडती है जिससे भी एसी मे खराबी होने के कारण मरम्मत लागत अधिक हो जाती है|
4- कुशल स्कील मैकेनिक चाहिए?
इन्वेर्टर एसी नई तकनीक पर आधारित है और काफ़ी सारी चीज़े नई नई चीज़े पार्ट्स लगे होते है जिसको समझना व इस पर कार्य करना एक नये मैकेनिक के आसान नहीं होता है तो इन एसी मे एक अच्छे स्कील एसी मैकेनिक की आवश्यकता पडती है इस कारण से भी लोग इन्वेर्टर एसी को नहीं खरीदते है|
5- इन्वेर्टर एसी मेहगे आते है?
इन्वेर्टर एसी काफ़ी मेहगे आते है इस कारण से भी लोग इन एसी को खरीदने से बचते है बजट कम होने से नॉन इन्वेर्टर एसी को लोग अधिक खरीदते है|हाँ मेहगे होते है लेकिन ऊर्जा कुशल एसी भी है|
6- इन्वेर्टर एसी कंप्रेसर मेहगा आता है?
इन्वेर्टर एसी के कंप्रेसर अगर ख़राब हो जाता है तो इसकी कीमत मेहगे आते है तो इस कारण से भी लोग इनको खरीदने से बचते है|
7- इन्वेर्टर एसी की मॅहगी आती है?
इन्वेर्टर एसी नार्मल एसी से मेहगे आते है कम बजट के लोग चाहते हुए भी इनको खरीद नहीं पाते है हाँ ऊर्जा कुशल है|
8- काफ़ी सारे सेंसर का प्रयोग होता है?
इन्वेर्टर एसी मे काफ़ी सारे सेंसर का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण अगर एक सेंसर भी ख़राब हो जाये तो पूरे एसी सिस्टम की कार्यप्रणाली बंद हो जाती है कभी कभी वारंटी मे भी सेंसर कंपनी के पास उपलब्ध नहीं होते है जिससे एसी पूरी तरह से बंद हो जाता है जिस कारण से लोग इनको लेने से बचते है|
9- वाई फाई आटोमेटिक संचालित होते है?
आजकल के एसी पूर्णतया आटोमेटिक संचलित होते है वाई फाई से कार्य करते है मोबाइल से भी चल जाते है आप कही से से इनको ऑपरेट कर सकते है हाँ समस्या आने पर इसको समझना ठीक करना हर किसी के लिए संभव नहीं है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- क्या इन्वेर्टर एसी नार्मल से बेहतर है?
उत्तर- इन्वेर्टर एसी की बात करें तो इसका सबसे बड़ा गुण बिजली बचत करना होता है नार्मल एसी से 40% तक बिजली बक़्त करता है इसके आलावा इन्वेर्टर एसी शोर कम करता है साथ मे कंप्रेसर भी कम ख़राब होते है नार्मल एसी से आदि|
प्रश्न 2)- नार्मल एसी और इन्वेर्टर एसी मे क्या अंतर है?
उत्तर- नार्मल और इन्वेर्टर मे कुछ अंतर होता है जो इनको एक दूसरे से अलग करता है --
• नार्मल एसी बिजली खपत करते है वही इन्वेर्टर एसी बचत
• नार्मल एसी के कंप्रेसर एक ही गति मे चलते है जबकि इन्वेर्टर एसी तापमान के अनुसार अपनी गति को कम व अधिक करते है|
• नार्मल एसी मे समस्या कोई भी मैकेनिक ठीक कर सकता है जबकि इन्वेर्टर एसी मे कुशल स्कील एसी मैकेनिक की ज़रूरत पडती है
• नार्मल एसी के स्पेयर पार्ट्स आसानी से मिल जाते है जबकि इन्वेर्टर एसी की पीसीबी, सेंसर मे दिक्कत आते है|
प्रश्न 3)- क्या एसी 30 साल तक चल सकता है?
उत्तर- एसी 30 साल तक चल सकता है अगर कंप्रेसर ठीक कार्य कर रहा है इसके आलावा अगर एसी मे रखरखाव व मरम्मत ठीक तरीके से हो रहा है तो एसी 30 साल तक कार्य कर सकता है पुराने एसी 30 साल तक अधिक चलते थे परन्तु अब के नये एसी मे इतना दाम नहीं है वे 30 साल तक चले|
प्रश्न 4)- कौन सा एसी ज़्यादा बिजली बचाता है?
उत्तर- एसी की बात करें तो बिजली बचत 5 स्टार रेटिंग ही करता है अगर इन्वेर्टर है तो और भी अच्छा है|
प्रश्न 5)- सबसे अच्छा इन्वेर्टर एसी कौन सा है?
उत्तर- वैसे तो काफ़ी सारे ब्रांड के कंपनी के एसी आ रहे है डाईकिन, हिताची कुछ बड़े नाम भी है|
CONCLUSION----
इस लेख मे आपको बताया कि इन्वेर्टर एसी क्यों नहीं खरीदना चाहिए इसको बताने से पहले आपको बता दू इन्वेर्टर एसी बिजली बचाता है ये तापमान के अनुसार कंप्रेसर कि गति को कम ज़्यादा करता है वही इन्वेर्टर एसी को कुछ लोग नहीं खरीदते है जिसमे से पीसीबी का ना मिलना, कंप्रेसर का मेहगा आना, इसको ठीक करने के कंपनी के कुशल मैकेनिक की आवश्यकता होना इस कारण से लोग नहीं ले रहे है इसके आलावा अगर आपका इस्तेमाल कम है तो इन्वेर्टर एसी के बजाय नॉन इन्वेर्टर एसी ख़रीदे जबकि अगर एसी काफ़ी लम्बे समय तक चलाते है तो इन्वेर्टर एसी उत्तम है|कोई प्रश्न हो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment