कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस?

 कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस?


आज के समय में कोई भी बिज़नेस को शुरू करने और उसको बढ़ाने के लिए अधिक पूंजी की आवशयकता पडती है लेकिन ये चीज़े उन लोगो के लिए नहीं काम करती है जिनके पास पूंजी कम है आज भी गांव में अधिकतर लोग गरीबी रेखा से नीचे है अपना जीवन यापन कर रहे है|



 इसके आलावा कैच गांव के लोग गांव छोड़कर शहर की ओर रोजगार की तलाश में है तो इस तरह ये हर व्यक्ति की चिंता है कि हमें कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस मालूम हो जाये जिसको करके आज पैसा कमा सके|

बिज़नेस का एक नियम होता है इनमे हानि को भी सहन करना होता है जिस कारण से भी लोग बिज़नेस की अपेक्षा जॉब को अधिक फोकस करते है तो आज के लेख में आपकी चिंता भी दूर होने वाली है तो आपको हम कम पैसे में कुछ बिज़नेस आइडियाज बताने वाले है|

 जो कम पैसे में शुरू होते है और मेहनत करने से आपको लाभ बढ़ाते ही जाते है तो बिना देरी के चलते है|

कम पैसो में अच्छा बिज़नेस कौन से है?


मै यहां आपको ऐसे कम पूंजी लागत वाले बिज़नेस को बता रहा हू जो लाभ भी देंगे और पैसा भी इनमे से कुछ बिना स्कील के है और कुछ स्किल का ज्ञान लेने पर फायदा भी देंगे और रिस्क इसमें ना के बराबर है क्यूंकि पैसा कम लगता है|

1- मोबाइल रिचार्ज शॉप?

अगर आप कम पूंजी मै मोबाइल रिचार्ज शॉप का प्लान करने का सोच रहे है तो ये आईडिया बेस्ट है आप इसको शुरू कर सकते हो अगर देखे तो ऐसे में मोबाइल रिचार्ज इंटरनेट के बिना अधूरा है तो इसलिए मोबाइल रिचार्ज शॉप भी खोल सकते है ये पहले ही अच्छा था और आज भी काफ़ी इस्तेमाल हो रहा है क्यूंकि आज भी कई लोग फ़ोनपे से इस्तेमाल नहीं करते है तो ये मोबाइल शॉप अच्छा है|

जितने मोबाइल होंगे तो उतने ही रिचार्ज होंगे बस आपको एक ऐसे स्थान को चुनना है मार्किट में जहा अधिक लोग आते जाते है आप मोबाइल रिचार्ज को किसी भी शॉप के साथ जोड़ सकते है हाँ आपको शॉप पर केवल लिखना होगा|

 मोबाइल रिचार्ज यहां पर होते है आप मोबाइल रिचार्ज के साथ डिश टीवी, गेम रिचार्ज कर सकते है ये काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकता है ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस है जो हर समय 12 महीने चलता है तो आमदनी भी अच्छी होंगी आपकी अगर मोबाइल रिपेयरिंग शॉप है तो आप इसमें भी कार्य को कर सकते हो|

2- फोटोकॉपी शॉप?


फोटोकॉपी करवाने की आवश्यकता हर व्यक्ति को हर समय रहती है आधार कार्ड की फोटोकॉपी निकालनी हो या स्कूल के डॉक्यूमेंट की कॉपी ऐसे में आप इस बिज़नेस आईडिया को अपनाकर फोटोकॉपी शॉप खोल सकते हो ये कम लागत में शुरू होता है एक फोटोकॉपी मशीन 15000/- में मिल जाती है|

नयी आप इसको खरीदकर दुकान में रखकर काम को शुरू कर सकते हो अगर बात करें तो आज फोटोकॉपी 2 रूपए एक कॉपी का ले रहे है और उसमे 50 पैसे ही खर्च होते है तो आपको लाभ देगा आपकी शॉप में आप लैमिनेशन मशीन को भी रख सकते हो तो इसके लिए किसी खास स्कील की ज़रूरत नहीं होती है तो कम पूंजी में लाभ अधिक देने वाला बिज़नेस है|

3- मोबाइल रिपेयरिंग दुकान?

मोबाइल आज के समय में हर किसी के पास है घर में देखे तो सभी के पास होगा अगर देखे तो मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जिसमे समय के साथ कई सारी समस्याएं आती है मोबाइल जैक प्रॉब्लम, टच प्रॉब्लम, फोल्डर आदि तो ऐसे में इसको टिक करवाने के लिए हम या तो कंपनी के पास जाते है या लोकल मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर तो आप इसका लाभ उठा सकते है

 अगर आपको मोबाइल रिपेयरिंग का अच्छा ज्ञान व अनुभव होना चाहिए तो ये बेस्ट आईडिया है इसमें कम लागत में अच्छी कमाई है एक मोबाइल चार्जिंग जैक 30 रूपए का आ जाता है और उसको बदलने में 200 रूपए तक चार्ज लेते है यानि मुनाफा 170 रूपए यदि 10 ग्राहक आ गए तो 1700 रूपए दिन के कमा सकते है तो आप भी इस काम को करके भविष्य अपना बना सकते हो|

यदि आपके पास कोई कोर्स है तो आप किसी भी मोबाइल सर्विस सेंटर में जॉब भी कर सकते हो|

4-कबाड़ का बिज़नेस?

घर में समय समय पर कई वस्तुए बेकार हो जाती है जिसको हम उसको बाद में कबाड़ी वाले को दे देते है यदि आप चाहे तो इस कबाड़ का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है अगर बात करें तो कई सारी कीमती वस्तुए कबाड़ में आ जाती है प्रेस, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि कई बार इसमें कई फाल्ट होता है|

वे टिक होकर आप उसको बेच भी सकते हो इसके आलावा आप गत्ते का भी काम इसे कबाड़ शॉप में कर सकते हो ये भी काफ़ी अच्छी कीमत में जाता है यानि ये अधिक मुनाफे का बिज़नेस है|

5- मछली पालन का बिज़नेस?

मछली पालन का भी बिज़नेस हर जगह पॉपुलर हो रहा है अगर आपके पास घर में कुछ स्थान खाली है तो इस मछली पालन को कर सकते है यहां पर तैयार मछलियों को आप मंडी में जाकर भी बेच सकते है|

6- ब्लॉगिंग?

आज ब्लॉॉगिंग  काफ़ी पॉपुलर हो रहा है ये लेखन की कला है आज अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हो ब्लोगर पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हो बिना खर्च किये यहां ब्लॉग पर आपको अगर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है ब्लॉग पर तो आपकी इनकम शुरू हो जाती है|

7- एफिलिएट मार्केटिंग?

एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में काफ़ी अच्छी इनकम देना वाला बिजनेस बनता जा रहा है एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाना होता है उस बिक्री होने पर आपको कुछ कमिशन मिलता है आप चाहे तो एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग के माध्यम से भी कर सकते हो यहां ब्लॉग पर आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक लगाना होता है कोई भी विजिटर यहां लिंक से शॉपिंग कर लेता है तो उसका पैसा कमिशन के रूप में आपको मिलता है|

आपको अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है इसके लिंक को फेसबुक पर आप शेयर कर सकते हो यहां से भी काफ़ी इनकम हो जाती है|

8- यूट्यूब

आज के समय में यूट्यूब काफ़ी अच्छी इनकम स्रोत बनता जा रहा है ये बिना पूंजी के अच्छा लाभ देता है यहां आपको अपनी पसंद का एक चैनल खोलना होता है चैनल मोनीटाइज होने के बाद आपके चैनल पर ऐड चलती है उसका पैसा आपको मिलेगा जितने अधिक व्यूज आएंगे उतनी ही कमाई होंगी आप यहां से एफिलिएट मार्केटिंग का कसम भी कर सकते हो|

9- फ्रीलेंसर वर्क?

आज के समय में फ्रीलेंसर वर्क करके भी पैसे कमा सकते हो आपके पास कोई स्कील होनी चाहिए अगर आपको कंटेंट राइटिंग का अच्छा शौक है तो आप कई सारे फ्रीलेंसर प्लेटफार्म फाईवर और अपवर्क में रजिस्ट्रेशन करके काम प्राप्त कर सकते है|ये काम आप चाहे तो पार्ट टाइम कर सकते हो चाहे स्टूडेंट हो या जॉब करने वाले एक पॉकेट मनी भी पैदा होती है|

10- ताला चाबी शॉप?

ताला चाबी की शॉप आप खोल सकते हो ये काफ़ी लाभ वाला काम है कभी कभी चाबी खो जाने पर आप चाबी बनाने वाले को ढूढ़टे हो जिससे वे आपसे मनचाहा पैसा वसूलता है आप यहां नये ताले भी रखकर बेच सकते हो|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- सबसे अच्छा कमाई वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तरH-आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू कर सकते हो|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस तो इसमें कई सारे तरीके शामिल है जैसे मोबाइल रिपेयरिंग काम काम, मोबाइल रिचार्ज, ब्लॉॉगिंग, यूट्यूब यहां यूट्यूब काफ़ी लोग कर रहे है जो ओ 0 इन्वेस्टमेंट में लाखो रूपए कमाई करके देता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.