बहुत ही कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

 बहुत ही कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?


काफ़ी सारे स्टूडेंट ऐसे होते है जो एग्जाम के पास आने पर ही तैयारी करते है जिससे उनके मन में चिंता हो जाती है कि अब क्या होगा एग्जाम कैसे पास करू इसके आलावा आप किसी भी कारण से परीक्षा की तैयारी करने में असमर्थ रह गए किसी भी कारण से तो आपको परेशान बिल्कुल भी नहीं होना है|


बहुत ही कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?



 आपको कुछ टिप्स बता रहे है यदि आप फॉलो कर लेते है तो यक़ीनन ही आप बहुत ही कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें का लेख इसी से जुडा हुआ है आपको निश्चित ही उत्तर मिलेगा आपको बता दू कुछ आपको नोट्स के साथ पढ़ाई को करना चाहिए, पढ़ाई के दौरान बीच में ब्रेक ले आदि अगर विस्तार में जानना है तो बिना किसी देरी के लेख को पढ़ते है|

1- सिलेबस के अनुसार पढ़ाई को करें
2- रिवीज़न करें समय समय पर
3- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें
4-छोटे उत्तर लिखें जितने ज़रूरी हो
5- पढ़ाई के दौरान कुछ ब्रेक अवशय ले
6- दूसरों से तुलना करने से बचे
7- गलतियों को समझें व सुधारे
8- ध्यान भटकने वाली चीज़ो से दूर ही रहे
9- मन लगाकर पढ़ाई को करें
10- नोट्स अपने साथ में रखे

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मै पढ़ने मै तेज कैसे बनु?

उत्तर-आपको समझकर पढ़ाई करनी चाहिए|

प्रश्न 2)- परीक्षा से पहले क्या करना चाहिए?

उत्तर- परीक्षा से पहले एग्जाम से जुडी चीज़े इसके आलावा नोट्स को भी रिवीज़न करने के लिए साथ ही रखे|

प्रश्न 3)- एग्जाम मै कुछ नहीं आता है क्या करें?

उत्तर- एग्जाम मै अगर आपको पढ़ा हुआ भूल गए है तो आपको कुछ नहीं आ रहा है तो जो पढ़ा है उसको अपनी सरल भाषा में समझकर उत्तर लिखना चाहिए जो पूछा है उसको ही उत्तर लिखें|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि बहुत ही कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो सर्वप्रथम आपको नोट्स को पढ़ना है इसके आलावा नकारात्मक चीज़ो को दूर रखना है, कुछ समय ब्रेक ले पढ़ाई में आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.