कौन सा एसी बेस्ट विंडो या स्प्लिट है?

 कौन सा एसी बेस्ट विंडो या स्प्लिट है?


गर्मी आ गयीं है अब हमें हमारे घर या ऑफिस के लिए एक अच्छे एसी की आवश्यकता पड़ेगी है जो ठंडक अच्छी देने के साथ आपके मरम्मत के पैसे भी बचा सके अगर नज़र डाले तो हमें हमारे सामने दो ही तरह के एसी जो मुख्य रूप से प्रयोग होते है दिखते है विंडो और स्प्लिट अगर बात करें तो विंडो एसी काफ़ी पुराना है|

कौन सा एसी बेस्ट विंडो या स्प्लिट है


 जो शुरू से ही आ रहा है जब से एसी बने वही आज के समय में विंडो एसी का सुधरा और न्यू लुक वाला एसी आ गया है जो आजकल काफ़ी पसंद भी किया जा रहा है स्प्लिट एसी है इन दोनों में अपने अपने कुछ गुण है कोई कीमत में सस्ता है तो कोई मरम्मत में कम, और कोई स्थान अधिक घेरता है तो कोई ज़्यादा और कोई शोर कम करता है|

इन सभी बातो को देखते हम लोग परेशान हो जाते है कौन सा एसी बेस्ट विंडो या स्प्लिट है तो आज के इस लेख में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है आपको अंत तक लेख को पढ़ना है वैसे में अंत में आपको सुझाव दूंगा कौन सा एसी आप ख़रीदे मेरे अनुभव से तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है और जानते है|


    Table of Content
  ------------------------------

1- दिखने में कौन अच्छा है?


वैसे विंडो एसी का सुधरा हुआ रूप एसी स्प्लिट एसी ही है तो ये अच्छा ही होगा इसके आलावा ये दो यूनिट में बटा होता है आउटडोर में कंप्रेसर होता है जिससे आवाज नहीं होती है|इसके आलावा स्प्लिट एसी दिखने में अच्छा लगता है रूम में सुन्दर लगता है इसलिए आजकल लोग स्प्लिट एसी की ही डिमांड अधिक कर रहे है विंडो एसी की अपेक्षा में|

2- बजट में कौन अच्छा है?

कीमत में विंडो एसी सस्ता होता है आज भी लोग कीमत कम होने के कारण से ही विंडो एसी को खरीद रहे है वरना उनकी पसंद स्प्लिट एसी होती इसमें कोई शक नहीं है|

3- मरम्मत में कौन सा अच्छा है?

मरम्मत काफ़ी महत्वपूर्ण बिंदु होता है जब एसी खरीद लेते है तो उसके बाद का कार्य मरम्मत ही होता है एसी में जितनी मरम्मत कम से कम होंगी वे एसी हमारे लिए बेस्ट है अगर देखे तो विंडो एसी इसमें खरा उतरता है क्यूंकि इसमें गैस लीकेज, गैस चार्जिंग शुल्क स्प्लिट से काफ़ी सस्ता होता है इसलिए लोग विंडो एसी को ही खरीदता है|

स्प्लिट एसी में दो यूनिट को आपस में जुड़ने में पाइपलाइन का प्रयोग होता है थोड़ी बहुत भी कार्य ठीक ना होने से गैस लीकेज हो जाती है जबकि विंडो एक ही चेसिस में फिट होता है जिस कारण से लीकेज का खतरा कम ही रहता है|

4- रंग किस एसी में अधिक है?

विंडो एसी में केवल एक ही कॉमन रंग आता है वे सफ़ेद है जबकि स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट में काफ़ी कलर आते है जैसे नीला, लाल, सफ़ेद आदि जिससे आपको चुनाव मिल जाता है|

5- शोर कम कौन सा एसी करता है?


स्प्लिट एसी को लोग इसलिए ही अधिक पसंद कर रहे है क्यूंकि ये शोर नहीं करता है चलने पर क्यूंकि इसमें कंप्रेसर आउटडोर यूनिट में होता है|

6- स्थान कौन कम घेरता है?

विंडो एसी अधिक स्थान घेरता है इसके आलावा इसको लगाने इंस्टाल के लिए खिड़की की आवश्यकता पडती है इसके आलावा स्प्लिट एसी इंडोर यूनिटबको कमरे की किसी भी दीवार साइड में लगाया जा सकता है आपकी मर्जी है जबकि विंडो में आपको खिड़की चाहिए ही चाहिए|

7- इंस्टाल करना कौन सा आसान है?

इंस्टाल करना अगर देखे तो विंडो एसी काफ़ी सरल है अगर रूम में खिड़की है तो इसके आलावा स्प्लिट एसी उस स्थान पर काफ़ी समस्या देता है जहा पर आउटडोर यूनिट को रखने का स्थान काफ़ी दूरी पर है अगर ऐसा करते है तो एसी में कूलिंग काफ़ी देर से आएगी|

 अगर आपको जानकारी है या आप कारपेंटर है तो आप विंडो एसी को आसानी से इंस्टाल कर सकते है जबकि स्प्लिट एसी में इंस्टाल के समय काफ़ी सारी पाइपलाइन को देखना समझना और अन्य कार्य भी होते है|

8- गैस लीकेज किसमे अधिक होती है?

अगर बात करें तो गैस लीकेज स्प्लिट एसी में काफ़ी अधिक होती है क्यूंकि ये एसी दो भागो में होती है और पाइपलाइन के साथ जुड़ती है अगर थोड़ा सा भी पाइप हिल जाता है तो गैस लीकेज होने की सम्भावना रहती है जबकि विंडो एसी यूनिट एक ही बॉक्स में फिट होती है इस कारण से गैस लीकेज का डर कम ही होता है|

9- शिफ्ट करना कौन सा आसान है?

अक्सर हम लोग ऐसी जॉब करते है जहा पर बार बार घर शिफ्ट करना पड़ता है तो इस कंडीशन में स्प्लिट अच्छा विकल्प होता है क्यूंकि इसमें गैस रिस्टोर कर सकते है आउटडोर यूनिट में पंपडाउन करके एक सरल प्रक्रिया के द्वारा| वही विंडो एसी में हर जगह खिड़की मिले लगाने के लिए ये ज़रूरी नहीं है इसलिए स्प्लिट एसी आसानी है शिफ्ट करना है|

10- कूलिंग किसकी अच्छी है?

कूलिंग एसी की क्षमता पर निर्भर करती है फिर भी अनुभव व जानकारी के मुताबिक स्प्लिट एसी की कूलिंग अच्छी होती है क्यूंकि ये एसी पहले दीवार को ठंडा करता है जिससे कमरा लम्बे समय तक कूल रहता है विंडो में ऐसा कम ही होता है|

11- पर्यावरण के लिए कौन सा अच्छा है?

आजकल के एसी में गैसे जो प्रयोग हो रही है वे पर्यावरण के अनुकूल आ रही है ये दोनों ही एसी में है R-32, R-407C गैस है तो आप चाहे कोई भी एसी ख़रीदे दोनों ही पर्यावरण के हितकारी है|

12- समझने में कौन सा सरल होता है?

अगर देखे तो विंडो एसी काफ़ी समय से आ रहा है हम लोग इसको लम्बे समय से देख रहे है तो विंडो एसी काफ़ी सरल है इसके आलावा स्प्लिट एसी दो भागो में होता है और इसके सिस्टम को समझना लॉजिक को समझना काफ़ी मुश्किल होता है कुशल स्कील वाला व्यक्ति ही इस एसी पर कार्य कर सकता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- विंडो एसी या स्प्लिट एसी कौन सा बेहतर है?

उत्तर- विंडो एसी की कीमत कम होती है जबकि स्प्लिट की अधिक इसके आलावा मुख्य रूप से लोग शोर कम के कारण स्प्लिट एसी को अधिक खरीद रहे है|


प्रश्न 2)- एसी कौन सा लेना चाहिए?

उत्तर- अगर आपका बजट ठीक है तो आपको एक स्प्लिट एसी लेना चाहिए क्यूंकि ये आसानी से कमरे के किसी भी कोने में लग जाता है, सुन्दर लगता है,अधिक रंगों में आता है हाँ अगर बजट कम है तो आप विंडो एसी की तरफ जा सकते है|

प्रश्न 3)- क्या मै विंडो एसी से घर को ठंडा कर सकता हू?

उत्तर- हाँ कर सकता है परन्तु आपके घर या कमरे का साइज एसी साइज के अनुसार हो जैसे 100 स्क्वेयर/फ़ीट 1 टन का एसी के बेस्ट है अगर आप कमरे का साइज बढ़ाते है तो अधिक टन क्षमता का एसी लगाना चाहिए वरना कूलिंग में दिक्कत आएगी और साथ ही बिजली बिल में भी वृद्धि होंगी सही क्षमता का एसी लगाना चाहिए|

प्रश्न 4)-  क्या आप दीवार में विंडो एसी लगा सकते है?

उत्तर- वैसे आमतौर पर विंडो एसी घर में विंडो या चोखट में लगाया जाता है अगर आपको एसी लगवाना ही है और घर में इस सुविधा का अभाव है तो आप दीवार को फोड़कर एसी को सेट करवा सकते है परन्तु अगर खुद का घर है तो ये संभव है वरना किरायेदार है तो मुश्किल है|

प्रश्न 5)- कौन सा एसी कम बिजली की खपत करता है?

उत्तर- 5 स्टार रेटिंग का एसी सबसे कम बिजली की खपत करता है हाँ कीमत भी अधिक होती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष 


इस लेख में आपको बताया कि कौन सा एसी बेस्ट विंडो या स्प्लिट है तो आपको बता दू अगर आपका बजट ठीक है तो स्प्लिट एसी को ही ख़रीदे, अगर शोर कम चाहिए|तो इसके आलावा मरम्मत कम चाहिए तो विंडो एसी को ही ख़रीदे अगर मेरा सुझाव माने तो आपको एक विंडो एसी लेना चाहिए क्यूंकि ये कीमत में सस्ता होता है, मरम्मत लागत गैस लीकेज कम होती है, सरल है हाँ अगर स्थान की समस्या है घर में और एसी लगवाना ही है तो आप स्प्लिट एसी को ही ख़रीदे वरना विंडो एसी से अच्छा विकल्प नहीं है स्टार रेटिंग दोनों एसी में आ रही है ये सोचना नहीं है|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें अधिक से अधिक ताकि और लोगो तक भी ये जानकारी पहुचे|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.