कौन सा धंधा करें|kaun sa dhandha kare|

 कौन सा धंधा करें?

आज के समय में में लोग सबसे ज़्यादा पसंद अपना धंधा करते है परन्तु धंधा करना इतना आसान काम नहीं होता है जितना ये लगता है उसमे काफ़ी पूंजी लगती है साथ ही लेबर और प्लानिंग भी करनी होती है और साथ ही समय भी देना पड़ता है|




 यदि आप भी परेशान है कौन सा धंधा करें तो आपको एक बात बता दू धंधा वही सबसे अच्छा व जल्दी सफल होता है जो कम खर्चे में शुरू हो और अधिक लाभ दे आप पैसो को लेकर चिंतित है और धान नहीं है तो पैसा कमाने के उत्सुक है तो आज का लेख आपको कुछ ऐसे धंधे की जानकारी देंगे जो अधिक मुनाफा दे बिना देरी के शुरू करते है|

1- चाय का बिजनेस?

चाहे भारत का कोई भी कोना हो एक चीज कॉमन पाई जाती है वे है चाय यदि आप कम लागत में इसको करना चाहते हो तो ये काफ़ी अच्छा मुनाफे का बिज़नेस साबित हो सकता है|

2- led बल्ब का बिजनेस?


पहले के समय में बल्ब का अधिक प्रयोग किया जाता था लेकिन बिजली खपत के कारण led ने इसका स्थान ले लिया ये रौशनी के साथ बिजली बचत में भी उपयोगी होता है अब अगर इस led बल्ब बनाने का काम करेंगे ये काफ़ी मुनाफे का काम है आप कच्चा मटेरियल मटेरियल लाकर led बल्ब बना सकते है आप बल्ब को सप्लाई भी कर सकते है|

3- साइकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस?


साइकिल शुरुआत से ही लोगो के लिए अच्छी साबित हुई है कही आने जाने हेतु ये कम खर्चे में चलती है जहा आज के संजय में बाइक कार का क्रेज बढ़ गया है लेकिन भी वजन कम करने या प्रदूषण को घटाने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है समय समय पर साइकिल में समस्या आती है पंक्चर, चैन सम्बन्धी तो इसको टिक करवाने के लिए हमें साइकिल रिपेयरिंग शॉप पर जाना होता है आप इस साइकिल रिपेरिंग का कार्य शुरू कर सकते है जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देगा|

4- गिफ्ट शॉप का बिज़नेस?

किसी ना किसी पार्टी, बर्थडे, शादी में गिफ्ट देना हमको पड़ता है जो आज के समय में एक फैशन बनता जा रहा है अगर आप चाहे तो एक छोटी सी गिफ्ट शॉप को खोल सकते हो जिसमे बच्चे के गिफ्ट आइटम, और अन्य गिफ्ट को रख सकते है ये काफ़ी लाभ देना वाला बिज़नेस है|

5- लेडीज कपड़ो का बिज़नेस?

आज के समय में महिलाये सुन्दर सुन्दर कपड़ो को पहनना पसंद करती है तो ऐसे में आप एक अच्छी सी लेडीज कपड़ो का बिज़नेस को शुरू कर सकते हो ये काफ़ी लाभ वाला बिज़नेस है क्यूंकि शादी विवाह, पार्टी में हर समय इन कपड़ो कि डिमांड रहती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-सबसे ज़्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

निष्कर्ष -CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि कौन सा धंधा करें जिसमे आप चाय का बिज़नेस, साइकिल रिपेयरिंग का काम आदि|आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.