बिजली खपत ऐसे बढ़ती है जान ले एसी की?

 क्या 16 डिग्री पर एसी चलाना अच्छा है?


एसी आज के समय में गर्मियों में ज़रूरत बन गया है ये गर्मियों में हमें बचाता है कूलर पंखे की कुछ सीमा होती है काम करने की इस कारण से एसी अधिक प्रयोग हो रहा है एसी से हम कमरे का तापमान सेट कर सकते है जितना चाहे अगर कम कूलिंग चाहिए तो तापमान सेटिंग अधिक रखे और अधिक कूलिंग चाहिए तो तापमान सेटिंग कम पर सेट करें|


क्या 16 डिग्री पर एसी चलाना अच्छा है


वैसे एसी में तापमान सेटिंग 16 से 32 डिग्री के बीच होती है क्या 16 डिग्री पर एसी चलाना अच्छा है तो आपको बता दू इस तापमान पर एसी चलाने पर बिजली खपत बढ़ती है ठंडक अधिक लगती है शरीर को व कंप्रेसर अधिक गर्म हो जाता है अगर आपको ये जानना है एसी को 16 डिग्री पर चलाने पर क्या प्रभाव पड़ता है तो आज के इस लेख में जानकारी मिलने वाली है तो बिना देरी के जानते है|

1- बिजली खपत बढ़ती है?

जब आप एसी को कम तापमान पर सेट करके या 16 डिग्री पर चलाते है तो कूलिंग रूम में काफ़ी तेज हो जाती है अधिक सर्दी लगने लगती है इस पर कंप्रेसर लगातार अधिक समय तक चलता रहता है|

जिससे कंप्रेसर अधिक बिजली की खपत और बिजली खपत बढ़ती जाती है इस समस्या को कम करने के के लिए आपको एसी को 22 डिग्री तापमान पर चलाना चाहिए संभव हो तो एसी को ऑटो मोड में चलाना चाहिए|


2- कंप्रेसर गर्म हो सकता है?

जब एसी कम तापमान 16 डिग्री पर काम करता है तो उसका कंप्रेसर निरन्तर चलता है इस कारण से उसका कंप्रेसर गर्म होने लगता है और इसके अंदुरुनी पार्ट्स भी घिसने लगते है आपको एसी को अधिक तापमान 24 डिग्री पर चलाना चाहिए|

3- रूम ज़्यादा ठंडा हो जाता है?

जब आप एसी को 16 डिग्री तापमान पर निरन्तर चलाते है तो इस कारण से एसी रूम या स्थान जल्दी ठंडक देने लगता इस प्रक्रिया में कंप्रेसर लगातार करने से बिजली खपत बढ़ जाती है इसके आलावा 16 डिग्री तापमान ऐसा तापमान होता है जिसके कारण हमें एक आरामदायक तापमान प्राप्त होने के बजाय नुकसानदायक तापमान मिलता है|

4- फैन मोटर गर्म हो सकती है?

एसी को जब आप इस 16 डिग्री पर चलाते है एसी में लगी फैन मोटर भी लगातार कार्य करती है इसी के माध्यम से कूलिंग मिलती है अक्सर जब एसी कम तापमान पर चलता है तो जिसके कारण फैन मोटर गर्म होने लगती है इसकी मोटर वाइंडिंग अक्सर वे गर्म होकर ख़राब भी हो जाती है|

5- शरीर को नुक्सान हो सकता है?

कम तापमान में रहने के कारण शरीर को काफ़ी नुक्सान हो सकता है जुकाम खासी, मोटापा काफ़ी सारी बीमारिया हो सकती है|

6- एसी को कितने डिग्री पर चलाना चाहिए?


एसी को हमेशा कहा जाता है एक आरामदायक तापमान तापमान पर सेट करके चलाना चाहिए जिससे कूलिंग सही होने के साथ कंप्रेसर भी ठीक चले इसमें बिजली बचत भी होनी चाहिए|आपको चाहिए एसी में ऑटो मोड का ही प्रयोग करें|

7- 24 सी या 16 कौन सा ठंडा है?


एसी में तापमान हमेशा कम 16 डिग्री ही होता है और अधिक तापमान सेटिंग 24 डिग्री होता है ये काफ़ी अच्छा तापमान होता है|हमें अपने एसी के तापमान को कभी भी कम तापमान पर सेट करके नहीं चलाना चाहिए इसके आलावा कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स भी लगातार 16 डिग्री पर घिसने लगते है|अगर बात करें तो ये दोनों ही सेटिंग आप कूल मोड में सेट कर सकते है|

8- रूम टेम्परेचर कितना होना चाहिए?


आपको रूम टेम्परेचर ऐसा सेट करना चाहिए जो शरीर को आराम दे साथ में इससे बिजली की भी बचत हो तो आपको ऑटो मोड में (25 डिग्री) एसी को चलाना चाहिए कंपनीया भी आपको इसी तापमान पर एसी चलाने का सुझाव देती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- क्या एसी के लिए 18 डिग्री सेल्सियस ठंडा है?

उत्तर- 18 डिग्री तापमान ठंडा है इसके आलावा एसी में तापमान 22 डिग्री से 24 डिग्री पर सेट करना चाहिए ये तापमान बिजली बचत करने के साथ हमारे शरीर को भी अच्छा रखता है एक बेहतर तापमान देकर जो अच्छा है|


प्रश्न 2)- गर्मी में मेरा एसी कितना तापमान होना चाहिए?

उत्तर- गर्मी में आप 22 डिग्री तापमान पर सेट करें|

प्रश्न 3)- रात में एसी के लिए अच्छा तापमान कितना होता है?

उत्तर- रात के समय में तापमान काफ़ी कम ठंडा हो जाता है इस वजह से एसी को दिन की अपेक्षा रात में अलग तापमान पर सेट करके चलाना चाहिए आमतौर से रात में स्लीप मोड या काईमीन की का प्रयोग होता है ये तापमान को शरीर के अनुसार कर देता है जिससे सर्दी नहीं लगती है और सुकून की नींद आती है सत्ज बिजली बचत भी होती है|

प्रश्न 4)- क्या मुझे रात में एसी बंद कर देना चाहिए?

उत्तर- रात में अगर आपको गर्मी नहीं लग रही है तो एसी बंद कर दे इसके आलावा तापमान सेटिंग आप 26 डिग्री रखे|

प्रश्न 5)- एसी का तापमान बढ़ाने से क्या होता है?

उत्तर- एसी का तापमान बढ़ाने से गर्मी लगने लगती है|

प्रश्न 6)- क्या एसी तापमान 24 होना चाहिए?

उत्तर- आपको एसी का तापमान 24 पर होना चाहिए इससे कूलिंग अच्छी रहती है और बिजली बचत भी काफ़ी होती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि क्या 16 डिग्री पर एसी चलाना अच्छा है तो इसका सीधा उत्तर है ज़ी नहीं आपको एक ऐसा तापमान पर एसी को चलाना चाहिए जो शरीर के लिए अच्छा हो व बिजली दर में कमी करें 25 डिग्री तापमान अच्छा है|कोई प्रश्न हो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.