क्या खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए?
क्या खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए?
आज के समय में फ्रिज हमारे घर की ज़रूरत बन गया है इसके बिना हमारे खाने पीने के सामान लम्बे समय तक सुरक्षित नहीं रह पाते है अगर बात करें तो फ्रिज को हमेशा चलाना चाहिए क्यूंकि बंद करने से फ्रिज में बदबू आने लगती है व सामान ख़राब बेक्टीरिया लग सकता है|
इसके आलावा गर्मियों में फ्रिज का खूब इस्तेमाल होता है हम आइस क्रीम व बर्फ जमाते है लेकिन सर्दी आते आते फ्रिज की ज़रूरत कम हो जाती है तो कई लोग सोचते है जब खाने का सामान नहीं रख रहे है कोई स्टोरेज नहीं है तो फ्रिज बंद कर देते है?
तो क्या खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है आपको बता दू फ्रिज के कंप्रेसर के पार्ट्स मैकेनिकल होते है जो बंद करने से जाम हो जाते है या गैस चोकिंग हो सकती है यदि आप भी ये गलती कर रहे है खाली फ्रिज को बंद करने की तो आज का ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होगा तो बिना देरी के जानते है क्या करना है|
क्या खाली फ्रिज बंद करना ठीक है या नहीं?
खाली फ्रिज होने पर हम अक्सर बिजली खपत के कारण फ्रिज को बंद कर देते है ये अमूमन हम सर्दियों में करते है परन्तु फ्रिज खाली होने पर बंद नहीं करना है आपको उसका तापमान सेटिंग बढ़ा देना चाहिए मौसम के अनुसार क्यूंकि अगर फ्रिज बंद कर देते है तो आपका फ्रिज जल्दी ख़राब हो सकता है इसलिए आपको कुछ बाते बताई है जिसमे आप खाली फ्रिज का कैसे इस्तेमाल करें बताया गया है नीचे बातो को ध्यान से जानते है|
1- खाली फ्रिज को सही तापमान पर सेट करें?
खाली फ्रिज को बंद कभी भी नहीं करना चाहिए क्यूंकि बंद करने से फ्रिज के कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम हो सकते है आपको इस प्रकार के तापमान को सेट करना चाहिए ---
सर्दी --- 0-3 नंबर
बरसात---- 3-6 नंबर
गर्मी ----- 6-9 नंबर
2- खाली फ्रिज को बार बार बंद ना करें?
खाली फ्रिज को बार बार बंद नहीं करना चाहिए क्यूंकि कुछ लोग बिजली खपत के कारण फ्रिज को बार बार बंद करते है ऐसा करना उचित नहीं है|
3- सर्दी में फ्रिज बंद कर देना चाहिए?
अक्सर लोग फ्रिज को गर्मियों में खूब इस्तेमाल करते है वही सर्दी आते आते फ्रिज को बंद करके रख देते है क्यूंकि तापमान वैसे ही ठंडा रहता है बाहर का आपका ऊपर तापमान की सेटिंग बताई है उस पर सेट करके चलाना चाहिए|
वैसे बहुत सारे लोगो को फ्रिज सर्दी में बंद करने में गैस गैस चोकिंग होने की समस्या आती है जिससे आपको फिर से गैस चार्ज करवानी पडती है|
4- घर बंद करके बाहर जाये तो बंद ना करें फ्रिज जानिए क्यों?
बहुत से लोगो गर्मियों की छुट्टियों में घर से बाहर घूमने जाते है परिवार के साथ कुछ दिनों के लिए ऐसे में फ्रिज को बंद करें या नहीं ये असमंजस में रहते है तो मेरा सुझाव इतना है कि फ्रिज को लम्बे दिनों के लिए जा रहे है तो बंद करें यदि एक दो दिन के लिए जा रहे है तो कम तापमान पर सेटिंग करके चलाये|
5- क्या पुराना खाली फ्रिज बंद करने से ख़राब होता है?
आमतौर से जब फ्रिज पुराना हो जाता है तो उसके सारे पार्ट्स चाहे वे इलेक्ट्रिकल हो या फिर मैकेनिकल वे कमजोर या ख़राब होने लगते है जिससे यदि आप फ्रिज को बंद करते है तो वे ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है गैस चॉक होना आदि|
6- क्या खाली फ्रिज को बंद करने से वारंटी बनी रहती है?
कुछ लोग ये अक्सर ये पूछते है कि मेरा फ्रिज बंद है और मै उसको इस्तेमाल नहीं कर रहा हू क्या मेरे फ्रिज की वारंटी समाप्त होंगी या नहीं तो उत्तर है आप चाहे फ्रिज को बंद करें चालू करें वारंटी सीमा उतनी ही मिलेगी जितनी कंपनी देती है ऐसा नहीं होगा कि आप फ्रिज बंद करके रख दिए वारटी तभी से शुरू होंगी जब से आप फ्रिज स्टार्ट करेंगे|
FAQ-
प्रश्न 1)- क्या खाली फ्रिज बंद करना ठीक है?
उत्तर- खाली फ्रिज को बंद नहीं करना चाहिए इसके लिए आपको फ्रिज को सही तापमान पर सेट करके चलाना चाहिए जिससे फ्रिज में सही तापमान बना रहे और बिजली खपत भी नूयनतम हो|
प्रश्न 2)- क्या रात में फ्रिज बंद करने से बिजली बचत होती है?
उत्तर- रात में फ्रिज बंद नहीं करना चाहिए आप कम तापमान पर चलाना चाहिए|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया गया कि क्या खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए तो इसका जवाब है नहीं बंद करना चाहिए क्यूंकि बंद करने से कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम हो सकते है और गैस चोकिंग भी हो सकती है इसलिए फ्रिज को कम तापमान पर ही चलाना चाहिए आपका कोई प्रश्न
Post a Comment