क्या मेरा फ्रिज कंप्रेसर गर्म होना चाहिए
क्या मेरा फ्रिज कंप्रेसर गर्म होना चाहियें?
फ्रिज में कंप्रेसर सबसे मुख्य भाग होता है यें मुख्य रूप से गैस को प्रेशर की सहायता से पूरे सिस्टम में घुमाता है जिसके कारण ठंडक होती है क्यूंकि कंप्रेसर के अंदुरूनी पार्ट्स में पिस्टन, क्रैन्कशाफ़्ट अन्य होते है जिस कारण जब कंप्रेसर चलता है तो कुछ घर्षण भी होता है और गर्म भी हो जाता है|
जब फ्रिज लगातार कई घंटो तक चलता रहता है कूलिंग करता है तो फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होने लगता है हाथ लगाया तो काफ़ी गर्म हो जाता है काफ़ी लोगो का प्रशन होता है या कई बार फ्रिज मैकेनिक भी पूछ लेते है कि क्या फ्रिज कंप्रेसर गर्म होने का कारण वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू|
अगर कूलिंग अच्छी हो रही है बिना कंप्रेसर रुके तो ठीक वे गर्म हो रहा है कोई समस्या नहीं है वही कंप्रेसर कुछ समय चल अधिक गर्म होकर बार बार बंद हो रहा है कूलिंग नहीं हो रही है अच्छे से तो यें समस्या का संकेत है तो अब सवाल है क्या मेरा फ्रिज कंप्रेसर गर्म होना चाहिए तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है तो बिना देरी के शुरू करते है और जानते है|
फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?
फ्रिज का कंप्रेसर जो मैकेनिकल सिद्धांत पर काम करता है कई सारे पार्ट्स होते है पिस्टन, क्रैन्कशाफ़्ट, रोटर आदि जिस वजह से कंप्रेसर लगातार चलता है तो इन पार्ट्स के चलने व घर्षण के कारण कंप्रेसर गर्म हो जाता है वैसे गर्म होना कोई समस्या नहीं है यें साधारण घटना है इसके आलावा अगर कंप्रेसर गर्म हो रहा है व कूलिंग में बाधा पैदा हो रही है तो यें समस्या है तो इसके लिए काफ़ी सारे कारण हो सकते है कंप्रेसर गर्म होने के कई सारे कारण होते है जिसको आपको जानना ज़रूरी है तो चलिए जानते है -------
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में गैस कम होने से क्या होता है
1- कंप्रेसर ओवरहीट होने का कारण?
कंप्रेसर अगर अधिक गर्म हो रहा है ओवरहीट तो इसका सबसे बड़ा कारण वोल्टेज का ठीक नहीं आना है इसके आलावा कंप्रेसर कि रिले व ओवरलोड का ख़राब होना, गैस अधिक चार्ज हो जाना मरम्मत के समय यें कारण ओवरहीट होता है|
2- वोल्टेज की समस्या होना?
फ्रिज के सही संचालन के लिए सही वोल्टेज होना आवशयक है यें 220 वोल्ट होनी चाहिए अगर यें इससे काफ़ी अधिक व कम हो जाती है तो मोटर पर लोड आने लगता है जिस वजह से कंप्रेसर कुछ समय चलता है फिर बंद चालू होता है आपको अगर वोल्टेज समस्या से निजात पानी है तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें|
3- रिले या ओवरलोड प्रोटेक्टर की समस्या होना?
फ्रिज के कंप्रेसर के यें दो सुरक्षा उपकरण होते है कभी कभी इसमें किसी प्रकार कि समस्या हो जाती है तो यें कंप्रेसर कि वर्किंग पर प्रभाव डालते है वे गर्म होने लगता है व बंद भी हो जाता है अगर आपका कंप्रेसर गर्म हो रहा है बार बार ट्रिप कर रहा है तो इन दोनों को चेक करें|
4- रेफ्रीजिरेंट की मात्रा का अधिक हो जाना?
फ्रिज में रेफ्रीजिरेंट यानि गैस ही होती है वैसे फ्रिज में गैस ठंडक उत्पन्न करने का काम करती है इस कारण से सही मात्रा का होना ज़रूरी है अक्सर फ्रिज में मरम्मत गैस चार्जिंग कार्य के दौरान गैस चार्ज अधिक हो जाती है जहा इससे कूलिंग तो कम होती है साथ वे कंप्रेसर भी काफ़ी गर्म हो जाता है आपको गैस को चेक करवाना है जहा से भी कार्य गैस का करवाया हो|
5- रेफ्रीजिरेंट कम मात्रा में रह जाना?
फ्रिज में एक कॉमन समस्या होती है गैस लीकेज कि कभी कभी फ्रिज में गैस का रिसाव हो जाता है जिसके karam उसमे कम मात्रा गैस कि रह जाने से ठंडक तो कम होती ही है इसके आलावा कंप्रेसर गैस के कम होने के कारण गर्म होने लगता है अगर आपके फ्रिज में भी कंप्रेसर गर्म हो रहा है तो गैस को चेक करवाये फिर से गैस चार्जिंग कार्य करवाये|
6- स्टेबलाइज़र का ख़राब हो जाना?
फ्रिज को सही से संचालित करने के एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग किया यें वोल्टेज को नियंत्रण करता है कभी कभी इसमें समस्या a जाता है वे आउटपुट वोल्टेज ठीक से नही निकालता है जिसके कारण से कंप्रेसर के ऊपर अनावशयक लोड आ जाता और कंप्रेसर मोटर गर्म होंकर ट्रिप करती है|
7- कंप्रेसर की मोटर वाइंडिंग की समस्या?
फ्रिज कंप्रेसर जब नया होता है तो बेहतर चलता है वही पुराने हो जाने पर मोटर वाइंडिंग भी कमजोर हो जाती है जिसके कारण कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप करता है इस अवस्था में आपको कंप्रेसर को अच्छे से चेक करवाना है|
8- थरमोस्टेट का ख़राब होना?
फ्रिज में थरमोस्टेट डिवाइस का काम तापमान को कण्ट्रोल करना होता है जिससे फ्रिज में कूलिंग अच्छी रहे है कभी कभी इस डिवाइस में खराबी आ जाती है जिससे फ्रिज लगातार चलता है कंप्रेसर वे गर्म होने लगता है आपको चेक करवाना है समस्या हो तो नया लगवाएं|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- कंप्रेसर गर्म होने के क्या कारण है?
उत्तर- वोल्टेज का कम ज़्यादा होना, रिले ख़राब होना, गैस अधिक होना आदि|
प्रश्न 2)- ओवरलोड प्रोटेक्टर का बार बार ख़राब होना?
उत्तर- कंप्रेसर मोटर वाइंडिंग ख़राब होना, वोल्टेज का अधिक आना आदि|
CONCLUSION -
इस लेख में आपको बताया कि क्या मेरा फ्रिज कंप्रेसर गर्म होना चाहिए या नहीं तो आपको बता दू गर्म होना कोई समस्या नहीं है वे होता ही है अगर अधिक गर्म होकर वे ट्रिप बार बार हो रहा है तो कंप्रेसर ख़राब, ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब, रिले, गैस अधिक मात्रा में है आदि कारण शामिल है अगर गर्म हो तो फ्रिज को तुरंत बंद करके मैकेनिक को बुलाये ताकि समस्या और अधिक ना बढ़े अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment