क्या यह 10 साल पुरानी वाशिंग मशीन की मरम्मत के लायक है?

 क्या यह 10 साल पुरानी वाशिंग मशीन की मरम्मत के लायक है?


आज फ्रिज के बाद वाशिंग मशीन मुख्य घरेलू उपकरण है यह खासकर महिलाओ के लिए एक वरदान है जो उनके काम को सरल कर देता है अगर किसी के पास पुरानी वाशिंग हो गयीं है और उसमे समस्या आने लगी है तो क्या उसको मरम्मत करवाना ठीक है जंग लगना, मोटर का बार बार ख़राब होना शामिल है तो अब सवाल उठता है कि क्या 10 साल पुरानी वाशिंग मशीन की मरम्मत के लायक है ठीक है




अगर आपके पास पुरानी वाशिंग मशीन हो गयीं है 10 साल पुरानी तो क्या उसको बदलना चाहिए या नहीं अगर आपकी मशीन ऊर्जा दक्षता कम करती है तो बदल ले आटोमेटिक मशीन मशीन ले स्टार रेटिंग ख़रीदे इसके आलावा 10 साल पुरानी मशीन है मरम्मत लागत में काफ़ी खर्च हो रहा है तो आप इसके लिए मशीन बदलना अच्छा विकल्प होगा यहां नीचे कुछ कारण बता रहे है कि मशीन को क्यों कब किस कारण से बदला जाता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

1- मशीन बिजली खपत कर रही है?


वाशिंग मशीन अगर आपके पास पुरानी है काफ़ी साल पुरानी है 10 साल पुरानी है तो वे अधिक दक्षता पूर्ण नहीं होंगी इसके आलावा अगर वे स्टार रेटिंग नहीं है तो इस कारण से बिजली खपत भी बढ़ेगी इस वजह से आप चाहे तो स्टार रेटिंग मशीन खरीद ले|

2- मशीन की बॉडी में जंग लगना?


अगर पुरानी वाशिंग मशीन है लोहे वाली उसमे जंग लग गया है और मशीन वर्किंग पूरी तरह से कर रही है मोटर चालू है तो आपको इसको रिपेयर करवा लेना चाहिए|



3- मशीन को अपग्रेड करना?


वाशिंग मशीन अगर पुरानी सेमी आटोमेटिक है इसके स्थान पर अगर आप फुल्ली आटोमेटिक मशीन लेने का सोच रहे है तो आप ले सकते है आटोमेटिक मशीन जहा पानी की बचत करती है साथ ही यें समय भी बचाने का काम भी करती है|

4- मरम्मत खर्चे बढ़ने के कारण?


अगर मशीन काफ़ी साल पुरानी हो जाती तो उसमे खर्चे भी बढ़ने लगते है जिस कारण से कभी मोटर में समस्या होना, ड्रेन प्रॉब्लम होना अन्य अगर मशीन में खर्चे बढ़ रहे है तो आप मशीन को चेंज कर सकते है|

5- बार बार मोटर का ख़राब होना?


वाशिंग मशीन में मोटर मुख्य पार्ट होती है इस सिस्टम में अगर मशीन पुरानी हो जाती है तो काई बार मशीन की मोटर रिपेयर करवाने के बाद बार बार ख़राब होने की भी समस्या आने लगती है अगर आपकी मशीन में ऐसा हो रहा है तो अब बदल दे|

6- गियर बॉक्स का नहीं मिलना?

कुछ वाशिंग मशीन लोकल ब्रांड की होती है जिनमे समस्या आने पर पर उनके स्पेयर पार्ट्स काफ़ी कठिनाई से मिलते है या कभी कभी गियर बॉक्स भी नहीं मिलता है तो इस कारण से भी वाशिंग मशीन दूसरी लोग ले लेते है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या मुझे 15 साल पुरानी वाशिंग मशीन की मरम्मत करनी चाहिए?

उत्तर- अगर कंडीशन ठीक है जंग नहीं लगा है मोटर ठीक है कुछ समस्या है टाइमर, ड्रेन सम्बंधित तो आप मशीन ठीक करवाये यदि मशीन को बदलना चाहते है यें सोचकर की सेमी के स्थान पर फुल्ली ख़रीदे तो आपकी पसंद है|


प्रश्न 2)- क्या पुरानी वाशिंग मशीन बेहतर है?


उत्तर-हाँ बेहतर अगर वे ऊर्जा दक्षता वाली हो बेहतर कार्य कर रही हो|


प्रश्न 3)- कौन सी कंपनी के वाशिंग मशीन बेस्ट रहती है?

उत्तर- वे मशीन अच्छी है जो बिजली बचाती हो मरम्मत कम करें आदि|

CONCLUSION---

इस लेख में आपको बताया गया कि क्या यह 10 साल पुरानी वाशिंग मशीन की मरम्मत के लायक है तो आपको बता दू अगर आपका बजट है इसको बदलने का तो आप कर सकते है ऊर्जा बचत वाली मशीन खरीद ले अगर सेमी आटोमेटिक मशीन है तो फुल्ली ले सकते है यें बचत करती है पानी भी बचाती है|हाँ अगर कुछ पैसे खर्च हो रहे है तो आप मशीन ठीक मरम्मत करवा ले|कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.