Margin meaning in Hindi?

 Margin meaning in Hindi


क्या आप जानते है मार्जिन क्या है? ये शब्द आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप ट्रेडिंग फाइनेंस और शेयर बाजार में किसी भी प्रकार के सौदे को कर रहे है तो इसकी जानकारी होनी चाहिए|

MARGIN MEANING IN HINDI


वास्तव में मार्जिन का मतलब होता है आपको किसी भी वस्तु के लिए कुछ एक्स्ट्रा धन दिया जाता है इसका प्रयोग करके या किसी भी डील को सफलतापूर्वक कर सकते हो इसके आलावा मार्जिन के कई प्रकार होते है जैसे इक्विटी मार्जिन, मेन्टेनन्स मार्जिन, इनीशियल मार्जिन आदि है ये हर कंडीशन में अलग अलग इस्तेमाल होते है|

 यहां आज के इस लेख में हम मार्जिन के बारे में विस्तार से सीखेंगे और इससे सम्बंधित जानकारी को जान पाएंगे अगर आप मार्जिन को आसान शब्दों में समझने की सोच रहे है तो लेख को पूरा अंत तक पढ़ना है जिससे जानकारी पूरी मिले तो बिना किसी देरी के चलिए समझते है|

मार्जिन मीनिंग इन हिंदी?


साधरणतया मार्जिन का मतलब होता है वह पैसा जो क्रेडिट बिज़नेस को करने के लिए होता हो संपत्ति खरीदने के लिए हो ब्रोकर से उधार धन लेने हेतु हो वास्तव में मार्जिन वे पैसा होता है जो आपके पास मौजूद कैश से अधिक संपत्ति को खरीदने की अनुमति प्रदान करता हो काफ़ी लोग शेयर मार्किट में मार्जिन को लेकर ही ट्रेडिबग करते है परन्तु उसमे उतना अधिक रिस्क होता है जब आपको किसी शेयर के बारे में पूरी कन्फर्मेशन हो गयीं है तो बस ये ऊपर की ओर ही बढ़ेगा तो ऐसे में आप अपने ब्रोकर से अधिक मार्जिन लेकर अच्छे लाभ को कमा सकते है आसानी से|

शेयर बाज़ार में मार्जिन क्या है?


ये मार्जिन शेयर बाजार में एक प्रकार का फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट होता है जिसमे निवेश करने वालों को लाभ मिलता है जिससे कि वो अधिक से अधिक शेयर खरीद सकता है यानि की मार्जिन खाते में निवेशक अपने मौजूद फंड्स में से अधिक शेयर को खरीद सकता है|

इसका अर्थ हुआ कि अगर आपके पास में कुछ फण्ड मौजूद है और उस फण्ड से मार्जिन लोन ले लेते है तो आप ज़्यादा शेयर को आसानी से खरीद सकते हो ये वास्तव में निवेशको को छोटे शॉर्ट टर्म में अधिक लाभ देने का मौका प्रदान करता है|

मार्जिन के प्रकार?


• gross margin

• net margin

FAQ-


प्रश्न 1)- मार्जिन क्या होता है?

उत्तर- ये एक तरह की उधार की प्रणाली है जिसे निवेशक स्टॉक को खरीदने के लिए आपने ब्रोकर से कुछ उधार लेते है|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि Margin meaning in hindi अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.