मै बिजली बर्बाद करना कैसे रोकूं?

 मै बिजली बर्बाद करना कैसे रोकूं?


आज के समय काफ़ी सारे घरेलू व कमर्शिकल उपकरण आ गए है वैसे हमारे घरों मै सबसे अधिक जो इस्तेमाल हो रहे है एसी फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि कई अन्य शामिल है जो बिजली से चलते है और काफ़ी खपत भी करते है|




 इस कारण से लोग बिजली बिल अधिक आने के कारण उपकरण को या तो कम चलाते है या फिर कम ही इस्तेमाल करते है तो सवाल है मै बिजली बर्बाद करना कैसे रोकूं यदि आपके पास पहले से ही एसी व अन्य उपकरण है और बिजली बिल की समस्या से परेशान है कम करना चाहते है तो आज का लेख हम आपके लिए ही लाये है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

1- एसी को हमेशा ऑटो मोड मै चलाये
2- पंखे हमेशा BLDC प्रकार के ही ख़रीदे
3- 5 स्टार रेटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करें
4- आवशयकतानुसार इस्तेमाल करें उपकरणों को
5- लगातार ना चलाये
6- लोगो को बिजली बचत के लिए जागरूक करें

FAQ-


प्रश्न 1)- बिजली बिल कैसे बचाते है?

उत्तर-स्टार रेटिंग उपकरणों को खरीदे, एसी को अधिकतम तापमान पर सेट करें या ऑटो मोड पर चलाये


प्रश्न 2)- बिजली बिल बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर- बिजली बचत के लिए लोगो को जागरूक करें और उपकरणों को ज़रूरत होने पर ही चलाये आदि|

प्रश्न 3)- बिजली कैसे बचाये और क्यों?

उत्तर- बिजली बचत आप करो सकते हो एसी 5 स्टार ही ख़रीदे संभव हो इन्वेर्टए एसी का प्रयोग ही करें इसके आलावा बिजली काफ़ी मॅहगी बनती है इसलिए जितनी बचत करेंगे बेहतर है|

CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया कि मै बिजली बर्बाद करना कैसे रोकूं तो आपको बचत करना चाहिए स्टार रेटिंग उपकरण ख़रीदे, ज़रूरत के अनुसार उपकरण को चलाये, एसी को कम तापमान पर ना चलाये, लोगो को जागरूक करें बिजली बचाने के लिए आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.