मेरा एसी ज़्यादा बिजली की खपत क्यों कर रहा है?

मेरा एसी बिजली की खपत क्यों कर रहा है?


एसी बिजली की खपत अधिक करता है वैसे भी जिस कारण से कई लोग इसको एसी लेने से बचते है अगर बात करें तो गर्मियों मे एसी का इस्तेमाल अधिक किया जाता है इस कारण से एसी लगातार चलता है वह हमें एक आरामदायक अनुभव तापमान प्रदान करता है|




कई बार एसी बिजली की खपत करने लगता है इसके कुछ कारण होते है वोल्टेज की समस्या, सर्विस ना होना, धूप मे एसी लगाने से तो सवाल उठता है मेरा एसी ज़्यादा बिजली की खपत क्यों कर रहा है आज के इस लेख मे हम जानेगे तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है|

1- एसी वोल्टेज की समस्या होना
2- एसी धूप मे इंस्टाल किया है
3- एसी स्टार रेटिंग का नहीं है
4- एसी की सर्विस नहीं हुई है
5- कमरे का साइज बड़ा है एसी क्षमता से
6- एसी पाइपलाइन की दूरी अधिक होना

FAQ-


प्रश्न 1)- क्या एसी मे ऑटो मोड बिजली बचाता है?

उत्तर- हाँ ऑटो मोड बिजली बचाता है ये ऑटो मोड 25 डिग्री तापमान होता है|

प्रश्न 2)- एसी को कितने टेम्परेचर पर रखना चाहिए?

उत्तर- एसी को हमेशा 22 से 24 डिग्री तापमान पर शर्त करके चलाना चाहिए ये कूलिंग व बिजली बचत के लिए उपयोगी है|


CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया कि मेरा एसी ज़्यादा बिजली की खपत क्यों कर रहा है तो इसके कारण मे कही ना कही सर्विस मुख्य कारण होती है इसके आलावा एसी सही क्षमता का ना लगाना, धूप मे एसी का लगाना आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.